Google Pixel 9 Launch, Price, Specifications, Review In Hindi, Variants,

2
Google Pixel 9 Launch

Google Pixel 9 Launch In India: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Google ने भारत सहित ग्लोबल मार्केट में अपने Pixel 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने अपने 4 धांसू स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिसमें सबसे पहला मॉडल है Google Pixel 9। ये स्मार्टफोन प्रीमियम डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, लग्जरी कैमरा और साथ हीं बड़ी बैटरी के साथ आया है, जिसके साथ आपको AI टेक्नोलॉजी (Google Pixel 9 Launch) का भी सपोर्ट मिल जाता है।

ये एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो आज के समय में Iphone जैसे स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है। लुक हो या फीचर्स ये स्मार्टफोन किसी भी मामले में किसी अन्य स्मार्टफोन से जरा भी कम नहीं है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह फ्लैगशिप मोबाइल पहले आई लाइनअप से हर मामले में दमदार हैं। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में Google Pixel 9 की खूबियों और उसके कीमत के बारे में बताने वाले हैं। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से –

Google Pixel 9 Launch
Google Pixel 9 Launch

ये भी पढ़ें: Honor Magic 6 Pro Launch In India, Review, Features, Price

Google Pixel 9 Launch

Google Pixel 9 Specficiations
Display6.3-Inch Actua OLED Display
ProcessorNew Google Tensor G4 Chipset
Rear Camera50MP + 48MP
Front Camera10.2MP (Autofocus)
Battery4700mAh
Fast Charging45W Fast Charging
Google Pixel 9 Launch
Google Pixel 9 Launch
Google Pixel 9 Launch

Google Pixel 9 Specficiations

डिस्प्ले – आपको बता दें कि Google Pixel 9 में कंपनी ने 6.3-इंच Actua OLED डिस्प्ले दिया है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1080 x 2424 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 422 PPI स्मूथ (60-120Hz) रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स तक (HDR) और 2700 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 2,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो के सपोर्ट के साथ आता है। वहीं सुरक्षा के लिए इस स्मार्टफोन की स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

प्रोसेसर – बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड प्रदान करने के लिए कंपनी ने Google Pixel 9 में नए Google Tensor G4 चिपसेट की पेशकश की है, जिसमें सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप भी लगाया गया है। ये प्रोसेसर इस स्मार्टफोन को बेहतरीन स्पीड के साथ मल्टीटास्किंग के लिए भी सक्षम बनाता है।

स्टोरेज – बता दें कि Google Pixel 9 में कंपनी ने 12GB RAM के साथ 128GB और 256GB के 2 स्टोरेज वेरिएंट की पेशकश की है, जो डाटा यूजर्स को बेहतरीन स्टोरेज प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें: Huawei Nova Flip Launch, Price, Specifications, Review,

रियर कैमरा – Google Pixel 9 में शानदार फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 8x सुपर रेंज जूम से लैस 50MP वाइड ऑप्टिकल क्वालिटी प्राइमरी लेंस और मैक्रो फोकस के साथ 48MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है।

फ्रंट कैमरा – बता दें कि Google Pixel 9 में बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.5MP डुअल PD सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस के सपोर्ट के साथ आता है। साथ हीं ये सेल्फी कैमरा अल्ट्रा वाइड फील्ड ऑफ व्यू से भी लैस है।

बैटरी – लंबे पावर बैकअप के लिए कंपनी ने Google Pixel 9 में 4700mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ 45वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन फुल चार्ज होने पर लगभग 24 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ और साथ हीं बैटरी सेवर के साथ 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करने में सक्षम है।

अन्य फीचर्स – Google Pixel 9 के अन्य फीचर्स की बात करें अगर तो इस स्मार्टफोन में Google VPN, पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग, ऐडमी, Macro Focus, Face Unblur जैसे कई AI कैमरा फीचर्स, डुअल सिम 5G, वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.3, फिंगरप्रिंट अनलॉक, फेस अनलॉक, Satellite SOS, स्टीरियो स्पीकर जैसे कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं।

Google Pixel 9 Launch
Google Pixel 9 Launch

Google Pixel 9 Price

कीमत की बात करें अगर तो Google Pixel 9 को भारतीय मार्केट में सिंगल रैम और 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च (Google Pixel 9 Launch) किया गया है। इस स्मार्टफोन को भारत में 12GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज में खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है।

इसके साथ हीं जान लें कि ये स्मार्टफोन फिलहाल ओब्सीडियन, पोर्सिलेन, विंटरग्रीन और पेओनी जैसे 4 शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Google Pixel 9 को फिलहाल Flipkart और रिटेल पार्टनर्स के जरिए प्री ऑर्डर के तौर पर बुक किया जा सकता है। वहीं इसकी सेल 22 अगस्त से शुरू होगी।

2 thoughts on “Google Pixel 9 Launch, Price, Specifications, Review In Hindi, Variants,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *