Samsung Galaxy S24 FE 5G Review In Hindi| भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग का नया स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और कीमत

0
Samsung Galaxy S24 FE

Samsung Galaxy S24 FE 5G Review In Hindi: भारतीय मार्केट में मौजूद सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक Samsung भी है, जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं। इस बीच अब कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक और धांसू स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Samsung Galaxy S24 FE 5G

ये स्मार्टफोन लुक में भी शानदार है और कई तगड़े फीचर्स से भी भरपूर है। इसमें पावरफुल प्रोसेसर, प्रीमियम डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरों के साथ Galaxy AI का सपोर्ट भी मौजूद है, जो लोगों को भी बेहद पसंद आने वाला है। ऐसे में आइए जान लेते हैं इसके फीचर्स से लेकर कीमत तक के बारे में –

Samsung Galaxy S24 FE 5G Review In Hindi
Samsung Galaxy S24 FE 5G Review In Hindi

Samsung Galaxy S24 FE 5G Review In Hindi

Samsung Galaxy S24 FE 5GSpecifications
Display6.7 Inch Dynamic AMOLED 2X Display
ProcessorExynos 2400e (4 nm)
Front Camera10MP
Rear Camera50MP (OIS) + 12MP (OIS + 3x Zoom) + 8MP
Battery4700mAh
Operating SystemAndroid 14, One UI 6.1
Storage128GB+8GB RAM/256GB+8GB RAM
Samsung Galaxy S24 FE 5G Review In Hindi

Samsung Galaxy S24 FE 5G Specifications

ये भी पढ़ें: Honor Magic 6 Pro Launch In India, Review, Features, Price

# डिस्प्ले

आपको बता दें कि Samsung Galaxy S24 FE 5G में कंपनी ने यूजर्स को 6.7 इंच का फुल-एचडी+ डायनामिक AMOLED पैनल प्रदान किया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साथ हीं सुरक्षा के लिए इसपर Corning Gorilla Glass Victus+ का प्रोटेक्शन दिया गया है।

# प्रोसेसर

बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड से लेकर गेमिंग तक के लिए Samsung Galaxy S24 FE 5G में कंपनी ने 4 नैनोमीटर फ्रेबीकेशन पर बने Exynos 2400e SoC चिपसेट की पेशकश की है, जो 3.11 GHz तक की स्पीड प्रदान करता है। वहीं इसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए Xclipse 940 जीपीयू भी मौजूद है।

Samsung Galaxy S24 FE 5G Review In Hindi

# ऑपरेटिंग सिस्टम

कंपनी ने Samsung Galaxy S24 FE 5G स्मार्टफोन को एंडरॉयड 14-आधारित वनयूआई के साथ लॉन्च किया है, जो सात साल तक प्रमुख ओएस अपडेट और सात साल तक सुरक्षा पैच के साथ आया है।

# रियर कैमरा

बता दें कि Samsung Galaxy S24 FE 5G में बेहतरीन फोटोज क्लिक करने के लिए बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, OIS और 3x Optical Zoom वाला 8MP का टेलीफोटो लेंस और साथ हीं 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया गया है।

# फ्रंट कैमरा

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy S24 FE 5G में 10MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Vivo V40 Pro Launch In India, Price, Specifications, Review, Features, Variants,

# स्टोरेज

डाटा स्टोरेज के लिए कंपनी ने Samsung Galaxy S24 FE 5G में 8GB RAM के साथ 2 स्टोरेज ऑप्शन की पेशकश की है, जिसमें 128GB और 256GB स्टोरेज शामिल है।

# बैटरी

बता दें कि Samsung Galaxy S24 FE 5G में लंबे पावर बैकअप के तौर पर 4,700mAh की बैटरी दी गई है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

Samsung Galaxy S24 FE 5G Review In Hindi

Samsung Galaxy S24 FE 5G Price In India

आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में Samsung Galaxy S24 FE 5G को 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन फिलहाल कंपनी की साइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। हालांकि इसके सेल को लेकर अबतक कोई खुलासा नहीं किया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन को ब्लू, ग्रेफाइट, ग्रे, मिंट और येल्लो जैसे 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

VariantsPrice
8GB + 128GB StorageRs. 59,000
8GB + 256GB StorageRs. 66,000
Samsung Galaxy S24 FE 5G Review In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *