Huawei Nova Flip Launch, Price, Specifications, Review,

0
Huawei Nova Flip Launch

Huawei Nova Flip Launch In China: दुनियाभर के टेक मार्केट में बढ़ते आधुनिककरण के बाद अब ज्यादा से ज्यादा स्टाइलिश दिखने वाले स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि लोग अब कर्व डिस्प्ले, फोल्ड और फ्लिप स्मार्टफोन को ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में सभी कंपनियां ग्राहकों की इस डिमांड के अनुसार ही बेस्ट से बेस्ट प्रोडक्ट्स लॉन्च करने में लग गई हैं।

इस बीच Huawei ने भी ग्लोबल मार्केट में अपना बेहतरीन स्टाइलिश फ्लिप स्मार्टफोन Huawei Nova Flip को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन को सिर्फ घरेलु मार्केट चीन में ही उपलब्ध (Huawei Nova Flip Launch) करवाया है। बता दें कि ये स्मार्टफोन इस श्रृंखला के तहत आने वाले ब्रांड का पहला फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल डिवाइस है। ये स्टाइलिश स्मार्टफोन बेहद ही शानदार और धांसू फीचर्स से लैस होकर आया है और उम्मीद है कि जल्द हीं इसे भारतीय मार्केट में भी पेश किया जाएगा।

Huawei Nova Flip Launch
Huawei Nova Flip Launch

Huawei Nova Flip Launch

Huawei Nova FlipSpecifications
DisplayInner Display – 6.94 Inch OLED LTPO Foldable
Outer Display – 2.15-Inch OLED
Processorkirin 8000
CameraBack Panel – 50MP + 8MP
Selfi Camera – 32MP
Battery4,400mAh
Operating SystemHarmony OS 4.2
Huawei Nova Flip Launch
Huawei Nova Flip Launch

Huawei Nova Flip Specifications

इनर डिस्प्ले – बता दें कि Huawei Nova Flip स्मार्टफोन में इनर पैनल पर 6.94 इंच का OLED LTPO फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर 2690 x 1136 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स तक अधिकतम ब्राइटनेस और 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग जैसे फीचर्स का सपोर्ट मौजूद है।

आउटर डिस्प्ले – Huawei Nova Flip स्मार्टफोन में बाहर की तरफ यानी आउटर पैनल पर कंपनी ने 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 2.15-इंच की OLED कवर स्क्रीन की पेशकश की है।

प्रोसेसर – बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड पाने के लिए कंपनी ने Huawei Nova Flip स्मार्टफोन में किरिन 8000 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो इस फ्लिप स्मार्टफोन को काफी तगड़ी क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। वहीं ये स्मार्टफोन Harmony OS 4.2 पर लॉन्च हुआ है।

कैमरा – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Huawei Nova Flip स्मार्टफोन में कवर स्क्रीन पर डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Honor Magic 6 Pro Launch In India, Review, Features, Price

स्टोरेज – डाटा स्टोरेज के लिए Huawei Nova Flip स्मार्टफोन में तीन स्टोरेज विकल्पों की पेशकश की गई है। इसमें 12 जीबी रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

बैटरी – बता दें कि लंबे पावर बैकअप के लिए Huawei Nova Flip स्मार्टफोन में ब्रांड ने 4,400mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ तेजी से चार्ज करने के लिए 66W रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।

अन्य फीचर्स – Huawei Nova Flip स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात की जाए अगर तो इस फ्लिप स्मार्टफोन में आपको सुरक्षा के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम सुपर एक्सेलेरेशन, कमजोर सिग्नल के लिए एन्हांसमेंट मोड, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2 जैसे कई और भी बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं।

Huawei Nova Flip Launch

Huawei Nova Flip Launch Price

बता दें कि Huawei Nova Flip को चीनी मार्केट में 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। साथ हीं ये फ्लिप स्मार्टफोन न्यू ग्रीन, स्टाररी ब्लैक, जीरो व्हाइट और सकुरा पिंक जैसे चार कलर्स ऑप्शन में पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें – Oppo A3x 5G Launch In India, Price, Camera, Battery, Processor, Specifications

VariantsPrice (China)Approx. Price (India)
12GB RAM + 256GB Storage5,288 yuanRs. 62,200 Approx.
12GB RAM + 512GB Storage5,688 yuanRs. 67,000 Approx.
12GB RAM + 1TB Storage6,488 yuanRs. 76,400 Approx.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *