Xiaomi MIX Flip Launch| आखिरकार शाओमी ने लॉन्च कर दिया अपना फ्लिप स्मार्टफोन, देखें स्पेसिफिकेशंस और कीमत

1
Xiaomi MIX Flip

Xiaomi MIX Flip Launch: आज के मॉडर्न और आधुनिक जमाने में सभी लोग ज्यादा से ज्यादा स्टाइलिश स्मार्टफोन की तरफ भाग रहे हैं। बच्चे हो या बूढ़ें….किसी को कर्व डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पसंद आते हैं, तो अब फ्लिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन का मार्केट भी दिन दूनी तो रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। इस बीच अब Xiaomi स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने भी अपना नया फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

Xiaomi MIX Flip Launch
Xiaomi MIX Flip Launch

Xiaomi MIX Flip Launch

दरअसल, इस स्मार्टफोन का नाम है Xiaomi MIX Flip, जिसे फिलहाल कंपनी ने घरेलु मार्केट चीन में ही लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फ्लिप स्मार्टफोन में काफी तगड़े स्पेसिफिकेशंस की पेशकश की है, जो इसे लोगों के लिए काफी खास बनाता है। वहीं उम्मीद है कि जल्द ही ये स्मार्टफोन भारत (Xiaomi MIX Flip Launch) सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में भी उतारा जा सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

ये भी पढ़ें: International Friendship Day Quotes In Hindi| अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर अपने दोस्तों को ऐसे दें शुभकामनाएं

Xiaomi MIX FlipSpecifications
DisplayInner – 6.86 Inch Foldable OLED TCL C8+ LTPO
Outer- 4.01 Inch OLED TCL C8+
ProcessorQualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm)
Operating SystemAndroid 14, HyperOS 1.0
CameraFront – 32 MP
Rear – 50 MP (OIS) + 50MP (OIS + 2x Zoom)
Battery4,780mAh
Fast Charging67W Wired
Xiaomi MIX Flip Launch
Xiaomi MIX Flip Launch

स्पेसिफिकेशंस (Xiaomi MIX Flip Specifications) – चीन

आउटर डिस्प्ले – आपको बता दें कि चीन में Xiaomi MIX Flip में बाहरी यानी आउटर पैनल पर 4.01 इंच की बड़ी OLED TCL C8+ स्क्रीन दी गई है, जो 1392 x 1208 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2500निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। वहीं इस स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसपर Xiaomi Dragon क्रिस्टल ग्लास का सपोर्ट भी मिल जाता है।

इंटरनल डिस्प्ले – Xiaomi MIX Flip के इंटरनल पैनल पर यूजर्स को 6.86 इंच की फोल्डेबल OLED TCL C8+ LTPO स्क्रीन मिलती है, जो FHD+ 2912 x 1224 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है।

प्रोसेसर – शानदार प्रोसेसिंग स्पीड प्रदान करने के लिए कंपनी ने Xiaomi MIX Flip में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 4 नैनोमीटर फेब्रीकेशन प्रक्रिया पर बना है। इस ऑक्टाकोर सीपीयू में 1×3.3 GHz Cortex-X4 & 3×3.2 GHz Cortex-A720 & 2×3.0 GHz Cortex-A720 & 2×2.3 GHz Cortex-A520 शामिल हैं। वहीं बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 750 का सपोर्ट भी मिल जाता है।

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Nord 4 5G, है 5500mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग और 12GB RAM से लैस

ऑपरेटिंग सिस्टम – बता दें कि Xiaomi MIX Flip को Android 14 के साथ लॉन्च किया गया है, जो Hyper OS 1.0 के साथ मिलकर काम करता है।

रियर कैमरा – बता दें कि Xiaomi MIX Flip के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें OIS के साथ 50MP OmniVision 800 लेंस और OIS + 2x जूम के साथ 50MP का OV60A4 टेलीफोटो लेंस शामिल है।

सेल्फी कैमरा – Xiaomi MIX Flip में सेल्फी और शानदार वीडियो कॉलिंग अनुभव के लिए 32MP का Sony IMX816 कैमरा दिया गया है।

बैटरी – लंबे पावर बैकअप के तौर पर Xiaomi MIX Flip स्मार्टफोन में 4,780mAh की बैटरी दी गई है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए इसके साथ 67W वायर्ड फास्ट चार्जर भी मिलता है।

अन्य फीचर्स – Xiaomi MIX Flip के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर, 2 x G1 बैटरी मैनेजमेंट चिप, R1 करंट बैलेंसिंग चिप, T1 सिग्नल एन्हांस्ड चिप शामिल हैं।

Xiaomi MIX Flip Launch

कीमत (Xiaomi MIX Flip Price)

बता दें कि चीनी मार्केट में Xiaomi MIX Flip को 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च (Xiaomi MIX Flip Launch) किया गया है, जिसकी कीमत 5,999 CNY यानी करीब 69,080 रुपये से शुरू होकर 7,299 CNY यानी लगभग 84,000 रुपये तक जाती है।

VariantPrice (China)Expected Price (India)
12GB RAM +256GB Storage5,999 CNYRs. 69,080 Approx
16GB RAM +512GB Storage6,499 CNYRs. 74,800 Approx
16GB RAM +1TB Storage7,299 CNYRs. 84,000 Approx
Xiaomi MIX Flip Launch

1 thought on “Xiaomi MIX Flip Launch| आखिरकार शाओमी ने लॉन्च कर दिया अपना फ्लिप स्मार्टफोन, देखें स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *