Box Office Clash| 15 अगस्त को बॉक्सऑफिस पर होगा इन 4 फिल्मों का सुपर क्लैश

0

आमतौर पर 2 फिल्मों के बीच का क्लैश देखा जाना नॉर्मल बात हो गई है, लेकिन क्या हो अगर यही बॉक्सऑफिस क्लैश 3 या 4 फिल्मों के बीच हो। ऐसा जल्द ही होने वाला है। दरअसल, इस बार 15 अगस्त, 2024 को बॉक्सऑफिस पर एक महाक्लैश (Independence Day 2024 Box Office Clash) देखने को मिलने वाला है, क्योंकि इस खास दिए 1 या 2 नहीं बल्कि 4 फिल्में एक साथ रिलीज होने वाली हैं।

Independence Day 2024 Box Office Clash

Independence Day 2024 Box Office Clash: बॉक्सऑफिस पर फिल्मों और सितारों के बीच क्लैश होना कोई नई बात नहीं है। समय-समय पर हमें कई बड़े सितारों की फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिलता है, जिसमें किसी को फायदा होता है, तो किसी को नुकसान। तो कई बार तो ये क्लैश फॉर्मुला दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो जाता है और वहीं कई बार दोनों के लिए नुकसानदायक।

आमतौर पर 2 फिल्मों के बीच का क्लैश देखा जाना नॉर्मल बात हो गई है, लेकिन क्या हो अगर यही बॉक्सऑफिस क्लैश 3 या 4 फिल्मों के बीच हो। ऐसा जल्द ही होने वाला है। दरअसल, इस बार 15 अगस्त, 2024 को बॉक्सऑफिस पर एक महाक्लैश (Independence Day 2024 Box Office Clash) देखने को मिलने वाला है, क्योंकि इस खास दिए 1 या 2 नहीं बल्कि 4 फिल्में एक साथ रिलीज होने वाली हैं। तो अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस महाक्लैश से किस फिल्म को फायदा होता है और किसे नुकसान। तो आइए इससे पहले जान लेते हैं इन 4 फिल्मों के बारे में जो स्वतंत्रता दिवस के दिन एक साथ रिलीज होने वाली हैं –

Box Office Clash
Box Office Clash

ये भी पढ़ें: Stree 2 Trailer: ‘स्त्री 2’ का खौफनाक ट्रेलर रिलीज, अबकी बार सिरकटा भूत मचाएगा तांडव

Independence Day 2024 Box Office Clash

Box Office Clash

1. स्त्री (Stree 2)

‘स्त्री’ की अपार सफलता के बाद अब राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पकंज त्रिपाठी इस फिल्म के सीक्वल ‘स्त्री 2’ (Stree 2) को लेकर आ रहे हैं, जो 15 अगस्त, 2024 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है। गौरतलब है कि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ को लोगों ने काफी पसंद किया था और इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर डेढ़ सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। ऐसे में इस बार भी लोगों को ‘स्त्री 2’ से भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं।

अभी हाल ही में इस फिल्म का खौफनाक ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, जिसे देख फिल्म के लिए लोगों का क्रेज और भी बढ़ गया है। दरअसल, ट्रेलर में देखा गया कि इस बार फिल्म में चंदेरी गांव पर स्त्री नहीं बल्कि सिरकटे भूत का साया मंडरा रहा है और स्त्री इस बार गांव के लोगों को बचाती नजर आएगी।

Box Office Clash

2. खेल खेल में (Khel Khel Me)

15 अगस्त, 2024 को रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है ‘खेल खेल में’ (Khel Khel Me)। मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, अपारशक्ति खुराना, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल, फरदीन खान और आदित्य सील जैसे सितारें अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

साल 2024 में अक्षय कुमार की अबतक दो फिल्में रिलीज हुईं। अप्रैल में खिलाड़ी कुमार ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में टाइगर श्रॉफ के साथ अपना इंटेंस एक्शन दिखाया, तो वहीं जुलाई में अक्षय एक और बायोपिक ‘सरफिरा’ में नजर आए, जिसमें उन्होंने दिखाया कि जिद के साथ सफलता कैसे हासिल की जाती है। वहीं इस बायोपिक और एक्शन थ्रिलर के बाद अब अक्षय कुमार फिर से कॉमेडी रोल में दर्शकों को गुदगुदाने आ रहे हैं।

Box Office Clash

ये भी पढ़ें: Top B.tech Colleges In Delhi| बढ़ियां प्लेसमेंट के साथ मिलता है लाखों का पैकेज भी!

3. वेदा (Vedaa)

निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वेदा’ (Vedaa) भी 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अपोजिट शरवरी बाघ नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही इसमें तमन्ना भाटिया भी अहम किरदार में दिखाई देंगी। बता दें कि पहले ये फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इस रिलीज डेट को रिशेड्यूल कर 15 अगस्त, 2024 कर दिया गया। जॉन अब्राहम की ये एक्शन, क्राइम थ्रिलर ड्रामा फिल्म लोगों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर एक ट्रीट बनने वाली है।

Box Office Clash

4. डबल इस्मार्ट (Double Ismart)

‘डबल इस्मार्ट’ (Double Ismart) एक एक्शन-थ्रिलर साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें राम पोथिनेनी और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कहानी एक कुशल हत्यारे की है, जो एक प्रयोग के माध्यम से एक मरे हुए पुलिस अधिकारी की याददाश्त हासिल करता है और बाद में वह एक कठिन केस की उलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस का साथ देता है। ये फिल्म भी 15 अगस्त, 2024 को बॉक्सऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *