World Mental Health Day 2024 Theme| 10 अक्टूबर को क्यों मनाया जाता है ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’, जानें इसके पीछे का इतिहास और महत्व
World Mental Health Day 2024 Theme: आज के युग में मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं दुनियाभर में काफी आम हो गई हैं। विश्व भर में करोड़ों लोग किसी ना किसी मानसिक समस्या का शिकार हैं, और सभी उम्र के लोगों में इसका असर पाया जा रहा है। ऐसे में ग्लोबल स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 10 अक्टूबर को ‘विश्व मानसिक स्वास्थय दिवस’ (World Mental Health Day) मनाया जाता है, जिसका लक्ष्य अलग-अलग तरह की मानसिक बिमारियों और उनके उपचार के बारे में लोगों को जानकारी देना है।
स्ट्रेस-एंग्जाइटी से लेकर डिप्रेशन जैसी मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं संपूर्ण स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली हो सकती हैं। इन बिमारियों का यदि समय पर निदान या इलाज न हो पाए तो इसके कारण कई तरह की बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ जाता है। डॉक्टरों का भी कहना है कि अच्छा मानसिक स्वास्थ्य आपके शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए जरूरी है। ऐसे में ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ (World Mental Health Day 2024 Theme) लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने का अच्छा अवसर प्रदान करता है।
इतिहास (World Mental Health Day History)
आपको बता दें कि ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ (World Mental Health Day) की स्थापना साल 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ (WFMH) द्वारा की गई थी, जो वैश्विक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य वकालत को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक संगठन है। इस दिवस को सेलिब्रेट करने का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों की तरफ ग्लोबल स्तर पर लोगों का ध्यान आकर्षित करना और मानसिक बीमारियों से जुड़े कलंक को खत्म करना था।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE 5G Review In Hindi| भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग का नया स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और कीमत
बता दें कि सबसे पहले ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ के लिए कोई खास थीम निर्धारित नहीं था, लेकिन इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य और बीमारियों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित था। इसके बाद साल 1994 में इस दिवस के सेलिब्रेशन के लिए पहली थीम निर्धारित की गई थी, जो “दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार” (Improving the Quality of Mental Health Services throughout the World) के विषय पर थी।
इसके बाद से हर साल ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ (World Mental Health Day 2024 Theme) को एक अलग थीम के साथ मनाया जाने लगा। आज के समय में ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों, वकालत समूहों और संगठनों के लिए एक साथ आने, ज्ञान साझा करने और नीति और लोगों की सोच में परिवर्तन को बढ़ावा देने का सुनहरा अवसर बन गया है।
World Mental Health Day 2024 Theme
जैसा कि आपको पता दें कि हर साल ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ के एक अलग थीम और विषय के साथ मनाया जाता है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों की तरफ ग्लोबल स्तर पर लोगों का ध्यान आकर्षित करना और मानसिक बीमारियों से जुड़े कलंक को खत्म करना और साथ हीं ज्यादा से ज्यादा लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरुक करना है।
ये भी पढ़ें: Google Pixel 9 Launch, Price, Specifications, Review In Hindi, Variants,
ऐसे में साल 2024 के लिए ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ (World Mental Health Day 2024 Theme) की थीम है, “कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय आ गया है” (It is Time to Prioritize Mental Health in the Workplace)। यह थीम कार्यस्थल में मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों की बढ़ती मान्यता पर प्रकाश डालता है और संगठनों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को समर्थन देने के लिए अहम कदम उठाने की आवश्यकता पर फोकस करता है।
महत्व (World Mental Health Day Importance)
आकंड़ों के अनुसार, मनोचिकित्सकों का कहना है कि विश्वभर में मानसिक बीमारी तेजी से बढ़ रही है। आज के समय में ग्लोबल स्तर पर लगभग हर 7वां इंसान किसी ना किसी मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित है और उम्मीद है कि 20 वर्षों बाद मानसिक रोगियों का आंकड़ा दोगुना हो जाएगा। इनमें से भी ज्यादातर मरीज अपना इलाज नहीं करवा पाते। ऐसे में लोगों के बीच मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता फैलाना बेहद जरुरी है।
आपको बता दें कि मानसिक स्वास्थ्य (World Mental Health Day 2024 Theme) के बारे में ग्लोबल स्तर पर जागरूकता बढ़ाना कई कारणों से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे लोगों की समझ को बढ़ावा मिलता है। इसके साथ हीं इससे मानसिक स्वास्थ्य के कलंक को कम करने और पूरे समाज में मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने में मदद मिलती है।