World Sight Day 2024 Theme| कब मनाया जाता है ‘विश्व दृष्टि दिवस’, जानें इसका इतिहास और महत्व

World Sight Day 2024 Theme: दुनियाभर में आज के समय में आंख से जुड़ी बीमारियां काफी आम हो गई हैं, जिसके बारे में लोगों को जानकारी होना बेहद जरुरी हो गया है। ग्लोबल स्तर पर लाखों लोग हर साल बिना इलाज और जानकारी के चलते अपनी दृष्टि खो बैठते हैं। ऐसे में लोगों को इसके बारे में जागरुक करने के लिए हर साल अक्टूबर माह के दूसरे गुरूवार को ‘विश्व दृष्टि दिवस’ (World Sight Day) मनाया जाता है।
इस दिन का मुख्य उद्देश्य अच्छी दृष्टि स्थिति बनाए रखने और अंधेपन को रोकने के महत्व के बारे में लोगों की जागरूकता को बढ़ावा देना है। यह दिन दुनिया भर में अनचाहे दृष्टि हानि से पीड़ित लाखों लोगों और दृष्टि दोष से जुड़ी बढ़ती चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हर आपको ‘विश्व दृष्टि दिवस’ (World Sight Day 2024 Theme) के इतिहास, महत्व और थीम के बारे में बताने वाले हैं –

इतिहास
आपको बता दें कि सबसे पहले लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा साल 2000 में ‘विश्व दृष्टि दिवस’ मनाने की शुरूआत की गई थी। मूल रूप से इसे साइटफर्स्ट अभियान की पहल के रूप में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर रोकथाम योग्य अंधेपन को खत्म करना था। वहीं बाद में, अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ ब्लाइंडनेस (IAPB) ने इस कार्यक्रम को बढ़ावा दिया और इसे अगले वर्षों में अभियान का एक प्रसिद्ध दिन बना दिया।
ये भी पढ़ें : BMW i7 – लग्जरी और इलेक्ट्रिक पावर सेडान
शुरूआत में ‘विश्व दृष्टि दिवस’ (World Sight Day 2024 Theme) का प्राथमिक उद्देश्य नेत्र स्वास्थ्य से जुड़ी बढ़ती समस्याओं के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना था। हालांकि बाद में, यह समय के साथ यह दिन आंखों की देखभाल से जुड़े मुद्दों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में विकसित हुआ।

महत्व
‘विश्व दृष्टि दिवस’ को ग्लोबल स्तर पर सेलिब्रेट करना बेहद जरुरी है, क्योंकि यह रोकथाम योग्य अंधेपन और दृश्य हानि के गंभीर मुद्दे के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देता है। एक आंकड़े के अनुसार, दुनिया भर में होने वाली दृष्टि हानि की 2.2 बिलियन घटनाओं में से लगभग आधी को उचित उपचार से टाला जा सकता था। हालांकि उसके बारे में सचेत ना होने के कारण कई लोगों ने जहां पूरी तरह आंखों की रोशनी खो दी, तो वहीं कईयों को आंखों से जुड़ी गंभीर समस्या का शिकार होना पड़ा।
ये भी पढ़ें : Porsche Panamera GTS 2024, Features, Review, Price, Engine, Safety Features
ऐसे में अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को ग्लोबल स्तर पर आंखों से जुड़े समस्या को लेकर उचित उपचार के बारे में जागरुक करने के उद्देश्य के लिए ‘विश्व दृष्टि दिवस’ एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है। ग्लोबल स्तर पर वार्षिक नेत्र परीक्षाओं के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दृष्टि हानि के सामाजिक-आर्थिक प्रभावों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए संगठनों, सरकारों और लोगों को इस दिन का सम्मान करने के लिए एक साथ आना चाहिए ताकि सस्ती नेत्र देखभाल सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा सके।

World Sight Day 2024 Theme
बता दें कि हर साल वैश्विक स्तर पर ‘विश्व दृष्टि दिवस’ (World Sight Day 2024 Theme) को एक अलग थीम के साथ मनाया जाता है। ऐसे में साल 2024 में ‘विश्व दृष्टि दिवस’ को मनाने के लिए भी एक खास थीम निर्धारित की गई है, जो है, “सभी के लिए नेत्र देखभाल: दृष्टि को प्राथमिकता दें” (Eye Care for All: Prioritize Vision)। यह थीम भौगोलिक या आर्थिक बाधाओं के बावजूद, नेत्र देखभाल सेवाओं को सभी के लिए सुलभ करवाने की तरफ फोकस करता है।