World Post Day 2024 Theme| 9 अक्टूबर को क्यों मनाया जाता है ‘विश्व डाक दिवस’, जानें इसका इतिहास और महत्व

0
World Post Day 2024 Theme

World Post Day 2024 Theme: हर साल 9 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व डाक दिवस’ मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देशय अंतर्राष्ट्रीय संचार और वैश्विक अर्थव्यवस्था में डाक सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने का है।

इस खास उद्देश्य को पूरा करने के लिए साल 1874 में इसी दिन यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) की स्थापना की गई थी, जिसने अंतर्राष्ट्रीय पत्र विनिमय के लिए एक योजनाबद्ध डाक नेटवर्क के विकास में योगदान दिया था। इस यूनियन ने ग्लोबल स्तर पर डाक सेवाओं को बढ़ावा देने और डाक कर्मचारियों को सम्मान देने के लक्ष्य की तरफ काम किया और इसी के बारे में जागरुकता बढ़ाने के हर साल 9 अक्टूबर को ‘विश्व डाक दिवस’ मनाने की शुरूआत की गई।

World Post Day 2024 Theme
World Post Day 2024 Theme

इतिहास

आपको बता दें कि डाक सेवाओं के प्रचार और प्रसार के लिए सबसे पहले साल 1874 में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) की स्थापना की गई थी, जिसने अंतर्राष्ट्रीय डाक ट्रांसफर को मानकीकृत और संचालित करने और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के पार पत्रों और पैकेजों को भेजने की प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाने की तरफ कई महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए।

ये भी पढ़ें : Huawei Nova Flip Launch, Price, Specifications, Review,

वहीं इसके बाद साल 1969 में टोक्यो, जापान में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) कांग्रेस के दौरान, विश्व डाक दिवस की शुरुआत की गई थी, जिसका उद्देश्य रोजमर्रा की जिंदगी में डाक सेवाओं के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इसके साथ हीं इस दिवस का एक लक्ष्य डाक कर्मियों द्वारा किए गए बलिदान को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को जोड़ने में डाक नेटवर्क की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देना भी था।

World Post Day 2024 Theme
World Post Day 2024 Theme

महत्व

गौरतलब है कि आज के डिजिटल युग में भी डाक सेवाओं ने सीमा पार संचार, व्यापार और सामाजिक संबंधों को बढ़ावा देने के माध्यम से दुनिया भर में संपर्क को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे सदियों से लंबी दूरी के संचार का प्राथमिक साधन रहे हैं, जिससे लोगों को पत्र, कागजात और शिपमेंट भेजकर प्रियजनों, कंपनियों और सरकारी एजेंसियों के साथ बातचीत करने की अनुमति मिलती है। यही कारण है कि ‘विश्व डाक दिवस’ को डाक सेवाओं के महत्व के बारे में जागरुकता फैलाने के माध्यम के रुप में इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़ें : BMW i7 – लग्जरी और इलेक्ट्रिक पावर सेडान

‘विश्व डाक दिवस’ मनाने का उद्देश्य

आपको बता दें कि ‘विश्व डाक दिवस’ का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य लोगों और संगठनों के बीच अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को बढ़ावा देने में डाक सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को याद दिलाना है। ‘विश्व डाक दिवस’ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने, सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और वैश्विक संबंध को बढ़ावा देने में डाक कर्मचारियों और डाक सेवाओं द्वारा निभाई गई भूमिकाओं का जश्न मनाता है।

World Post Day 2024 Theme
World Post Day 2024 Theme

World Post Day 2024 Theme

हर साल 9 अक्टूबर को ‘विश्व डाक दिवस’ एक अलग थीम और विषय के साथ मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य डाक सेवाओं को बढ़ावा देना और इसके महत्व के बारे में लोगों को जागरुक करना है। ऐसे में साल 2024 के लिए ‘विश्व डाक दिवस’ का थीम है, “विभिन्न देशों में संचार को सक्षम बनाने और लोगों को सशक्त बनाने के 150 वर्ष” (150 years of enabling communication and empowering peoples across nations)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *