Vivo V40 Pro Launch In India, Price, Specifications, Review, Features, Variants,
Vivo V40 Pro Launch In India: भारतीय टेक मार्केट में Vivo के स्मार्टफोन की अलग ही पहचान और डिमाडं है। कंपनी समय-समय पर लोगों के लिए बेस्ट से बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। इस बीच अब कंपनी ने अपने ‘V’ सीरीज का विस्तार करते हुए एक और धांसू स्मार्टफोन Vivo V40 Pro भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जो बेहद ही शानदार फीचर्स से लैस होकर किफायती कीमत में आया है।
इस स्मार्टफोन में ब्रांड द्वारा काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें प्रीमियम डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर, 5,500mAh बैटरी और ZEISS-पावर्ड कैमरा के साथ सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा भी ये पावरफुल स्मार्टफोन (Vivo V40 Pro Launch In India) कई तगड़े फीचर्स से लैस है, जो लोगों को भी काफी पसंद आने वाला है। तो आज हम इस आर्टिकल में आपको Vivo V40 Pro के सभी फीचर्स और खूबियों के बारे में बताने वाले हैं –
Vivo V40 Pro Official Website Purchase Link : https://www.vivo.com/in/products/param/v40-pro
Vivo V40 Pro Flipkart Purchase Link : https://www.flipkart.com/vivo-v40-pro-5g-ganges-blue-256-gb/p/itm8edd196b3ffde?pid=MOBH33ZXUGH8SA84&lid=LSTMOBH33ZXUGH8SA84HZSX4W&otracker=clp_banner_1_8.banner.BANNER_vivo-v40-pro-5g-pl08-store_HMLCJ5LF89ZZ
Vivo V40 Pro Launch In India
Vivo V40 Pro | Specifications |
Display | 6.78 Inch FHD+ Display |
Processor | MediaTek Dimensity 9200+ |
Operating System | Android 14 (FunTouch OS 14) |
Rear Camera | 50MP (OIS) + 50MP (Portrait) + 50MP (Wide Angle) |
Front Camera | 50MP |
Battery | 5,500 mAh |
Fast Charging | 80W Fast Charging |
ये भी पढ़ें: Honor Magic 6 Pro Launch In India, Review, Features, Price
Vivo V40 Pro Specifications
डिस्प्ले – जानकारी के लिए बता दें कि Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 2800×1260 के पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसके साथ हीं इस स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट भी मिलता है।
प्रोसेसर – Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड के लिए MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो पुराने डाइमेंसिटी 9200 SoC की तुलना में ज्यादा पावरफुल वर्जन है। ये ऑक्टाकोर प्रोसेसर 3.35GHz की पीक क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। साथ हीं कंपनी का दावा है कि अपने पिछले मॉडल की तुलना में ये प्रोसेसर 10 प्रतिशत CPU और GPU में सुधार के साथ आता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम – आपको बता दें कि Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में Android 14 के साथ लॉन्च हुआ है, जो FunTouch OS 14 के साथ मिलकर काम करता है। साथ ही ये स्मार्टफोन 3 साल तक के ओएस अपडेट और 4 साल तक सुरक्षा पैच के साथ आया है, जो इस प्राइस रेंज के स्मार्टफोन के लिए काफी खास बात है।
ये भी पढ़ें: Vivo V40 Launch In India, Price, Specifications, Review, Features, Offers,
रियर कैमरा – Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस के लिए बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन तकनीक से लैस Sony के IMX921 सेंसर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2x ऑप्टिकल जूम और 50x डिजिटल जूम तकनीक से लैस 50MP पोर्ट्रेट Sony IMX816 लेंस और 50MP वाइड-एंगल लेंस शामिल है। खास बात यह है कि ये तीनों कैमरे Zeiss द्वारा सपोर्टेड हैं।
फ्रंट कैमरा – वहीं सेल्फी और हाई क्वालिटी वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा भी प्रदान किया है। इस स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा भी Zeiss द्वारा सपोर्टेड है।
बैटरी – लंबा पावर बैकअप देने के लिए कंपनी ने Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो पुराने मॉडल V30 Pro की तुलना में 500mAh ज्यादा शक्तिशाली है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए आपको इस स्मार्टफोन के साथ 80 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
Vivo V40 Pro Price
भारतीय मार्केट में Vivo V40 Pro को 2 स्टोरेज और 2 रैम ऑप्शन में लॉन्च (Vivo V40 Pro Launch In India) किया गया है। इस स्मार्टफोन की सेल 19 अगस्त से ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। वहीं इस स्मार्टफोन को लोटस पर्पल फिनिश के साथ तीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है, जिसमें लोटस पर्पल, गांगेस ब्लू और टाइटेनियम ग्रे शामिल हैं।
Variants | Price |
8GB RAM + 256GB Storage | Rs. 49,999 |
12GB RAM + 512GB Storage | Rs. 55,999 |
1 thought on “Vivo V40 Pro Launch In India, Price, Specifications, Review, Features, Variants,”