Vivo V40 Launch In India, Price, Specifications, Review, Features, Offers,
Vivo V40 Launch In India: भारतीय टेक मार्केट में Vivo एक जाना माना नाम बन चुका है, जिसके स्मार्टफोन लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। इसके साथ ही कंपनी भी आए दिन अपने बेहतरीन से बेहतरीन स्मार्टफोन को लॉन्च करने लोगों को खुश करती रहती है। कंपनी ने ऐसा ही कुछ इस बार भी किया है। दरअसल, Vivo ने V सीरीज का विस्तार करते हुए अपना नया धांसू स्मार्टफोन Vivo V40 भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
ये बेहतरीन स्मार्टफोन कई धमाकेदार फीचर्स से लैस होकर आया है, जिसमें MediaTek Dimensity 9200+, 5,500mAh बैटरी और ZEISS-पावर्ड कैमरा और सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है। ऐसे में ये स्मार्टफोन किफायती कीमत पर लोगों के लिए काफी शानदार विकल्प बनने वाला है। ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन (Vivo V40 Launch In India) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उससे पहले आपको एक बार Vivo V40 के फीचर्स पर नजर जरुर डाल लेनी चाहिए।
Vivo V40 Buy From Officical Website : https://mshop.vivo.com/in/product/10286?skuId=19025
Vivo V40 Buy From Flipkart : https://www.flipkart.com/vivo-v40-5g/p/itm444f2b97f5db4?pid=MOBH33ZXJPGWHYNH¶m=35647
Vivo V40 Launch In India
Vivo V40 | Specifications |
Display | 6.78 Inch 1.5K AMOLED Curve |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 (4nm) |
Operating System | Android 14 (FunTouch OS) |
Rear Camera | 50MP (OIS) + 50MP (Zeiss) |
Front Camera | 50MP |
Battery | 5,500mAh |
Fast Charging | 80W |
ये भी पढ़ें: Honor Magic 6 Pro Launch In India, Review, Features, Price
Vivo V40 Specifications
डिस्प्ले – आपको बता दें कि Vivo V40 स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.78-इंच का 1.5K एमोलेड कर्व डिस्प्ले दिया है, जिसपर 120Hz की रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2800 × 1260 का स्क्रीन रिजॉल्यूशन मिल जाता है।
प्रोसेसर – धांसू प्रोसेसिंग स्पीड प्रदान करने के लिए Vivo V40 स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रीकेशन पर बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट की पेशकश की गई है, जो 2.63 GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं, बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में Adreno 720 जीपीयू का सपोर्ट भी दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम – बता दें कि Vivo V40 स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राइड 14 पर आधारित है, जो Fun Touch OS के साथ मिलकर काम करता है। वहीं ये स्मार्टफोन 3 साल तक ओएस अपडेट और 4 साल तक सुरक्षा पैच के साथ आया है।
रियर कैमरा – Vivo V40 स्मार्टफोन में धांसू फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर ऑरा लाइट फीचर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS तकनीक से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड Zeiss लेंस शामिल है।
ये भी पढ़ें: Huawei Nova Flip Launch, Price, Specifications, Review,
फ्रंट कैमरा – वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo V40 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का धांसू फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो हाई क्वालिटी सेल्फी खींचने में सक्षम है।
स्टोरेज – Vivo V40 स्मार्टफोन में डाटा स्टोरेज के लिए 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज प्रदान किया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम तकनीक भी मौजूद है, जिसके इस्तेमाल से इसके रैम की क्षमता बढ़ाई जा सकती है।
बैटरी – बता दें कि लंबे पावर बैकअप के लिए Vivo V40 स्मार्टफोन में 5,500 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यूजर्स को 80वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
अन्य फीचर्स – Vivo V40 स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें अगर तो इसमें पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, डुअल 5जी, 4जी LTE कनेक्टिविटी जैसे कई और तगड़े फीचर्स मौजूद हैं।
Vivo V40 Price
भारतीय मार्केट में Vivo V40 स्मार्टफोन को 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च (Vivo V40 Launch In India) किया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन की पेशकश भारत में लोटस पर्पल, गांगेस ब्लू और टाइटेनियम ग्रे जैसे तीन कलर ऑप्शंस के साथ की गई है।
Variants | Price |
8GB RAM + 128GB Storage | Rs. 34,999 |
12GB RAM + 256GB Storage | Rs. 36,999 |
12GB RAM + 512GB Storage | Rs. 41,999 |
Note : Vivo V40 स्मार्टफोन की सेल भारत में 19 अगस्त से शुरू होगी। इसके बाद आप इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट या फिर अन्य रिटेल आउटलेट्स पर खरीद पाएंगे।
- वहीं लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक द्वारा Vivo V40 की खरीद पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट प्रदान कर रही है।
2 thoughts on “Vivo V40 Launch In India, Price, Specifications, Review, Features, Offers,”