Top B.tech Colleges In Delhi| बढ़ियां प्लेसमेंट के साथ मिलता है लाखों का पैकेज भी!

1
Top 10 B.tech Colleges In Delhi

Top B.tech Colleges In Delhi: दिल्ली में B.tech करने का सपना किसका नहीं होता है। हर साल लाखों छात्र इंजीनियरिंग करने के सपने के साथ देशभर के अलग-अलग राज्यों से दिल्ली आते हैं। ऐसे में अगर आप भी B.tech करना चाहता है और JEE Mains एग्जाम नहीं दे रहे हैं या फिर आपको लगता है कि आपका स्कोर खराब हो सकता है। ऐसे में निराश होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि इसके बावजूद भी आप B.tech कर सकते हैं।

चाहे JEE Mains में अच्छे स्कोर लाने वाले छात्र हों या फिर एग्जाम नहीं देने वाले… दिल्ली के कई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में B.tech का कोर्स करवाया जाता है। इनमें कई कॉलेज JEE Mains के स्कोर के आधार पर प्रवेश देते हैं, जबकि कई खुद का एग्जाम आयोजित कराते हैं। तो आज हम इस आर्टिकल में दिल्ली में स्थित B.tech के टॉप 10 कॉलेजों (Top B.tech Colleges In Delhi) के बारे में जानने वाले हैं, जो बढ़ियां प्लेसमेंट भी ऑफर करते हैं और उनका सैलेरी पैकेज भी काफी दमदार होता है।

ये भी पढ़ें: RBI Grade B Recruitment 2024 Notification, Exam Date, Eligibility, Last Date, Vacancy, Age Limit,

Top B.tech Colleges In Delhi

Top B.tech Colleges In Delhi

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी​​ (Jamia Millia Islamia University)

हमारी लिस्ट में पहला नाम आता है दिल्ली के जामिया नगर में स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia) का। यह एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, जहां कम कीमत के साथ आप B.tech का कोर्स कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यहां एक साल की फीस करीब 50 हजार रुपये है। वहीं इसकी सीटों, वेकेंसी और एडमिशन प्रोसेस के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट (Top B.tech Colleges In Delhi) पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Top B.tech Colleges In Delhi

​दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली​​ (Delhi Technological University, DTU)

दिल्ली की टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एक नाम दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Delhi Technological University, DTU) का भी आता है। दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित ये कॉलेज (Top B.tech Colleges In Delhi) काफी चर्चित है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस यूनिवर्सिटी का B.tech कोर्स देश में चौथे स्थान पर आता है। बता दें कि हां की एक साल की फीस 2 लाख 19 हजार रुपये तक है। ऐसे में अभ्यार्थी यहां भी बीटेक के कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं। सीटों, वेकेंसी और एडमिशन प्रोसेस के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Top B.tech Colleges In Delhi

​ये भी पढ़ें: 5 Best Horror Movies On Netflix| नेटफ्लिक्स पर इन 5 हॉरर मूवीज को देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े

इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी​​ (Indraprastha Institute of Information Technology)

​इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी​​ (Indraprastha Institute of Information Technology) भी दिल्ली के टॉप इंजीनियरिंग (Top B.tech Colleges In Delhi) कॉलेजों में से एक है, जिसमें हर साल हजारों अभ्यार्थी एडमिशन लेते हैं। ओखला इंडस्ट्रियल एस्टेट, फेज III में स्थित ये यूनिवर्सिटी गोविंद पुरी मेट्रो स्टेशन के पास है और अपने हाई क्वालिटी एडुकेशन सिस्टम के लिए काफी फेमस है। हालांकि स्टूडेंट्स को यहां पर एडमिशन के लिए JEE Main का एग्जाम देना होगा।

इंदिरा गांधी दिल्ली ‘महिला टेक्नीकल यूनिवर्सिटी फॉर विमेन (Indira Gandhi Delhi Technical University for Women)

हमारी लिस्ट में चौथा नाम है इंदिरा गांधी दिल्ली ‘महिला टेक्नीकल यूनिवर्सिटी फॉर विमेन (Indira Gandhi Delhi Technical University for Women) का, जो दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में स्थित है। यह कॉलेज सिर्फ लड़कियों के लिए है। यहां पर पढ़ाई भी अच्छी होती है और प्लेसमेंट रेट भी काफी अच्छा है। ऐसे में इच्छुक अभ्यार्थी यहां से एडमिशन लेकर B.tech कर सकती हैं। सीटों, वेकेंसी और एडमिशन प्रोसेस के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

​​गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी​​ (Guru Govind Singh Indraprastha University)

हमारी लिस्ट का 5वां नाम है ​​गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी​​ (Guru Govind Singh Indraprastha University), जो दिल्ली के सेक्टर 16 सी, द्वारका में स्थित है। यहां स्टूडेंट्स विभिन्न ट्रेड में बीटेक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस यूनिवर्सिटी (Top B.tech Colleges In Delhi) के एक साल की फीस लगभग 1 लाख 32 हजार रुपये है। हालांकि वेकेंसी और एडमिशन प्रोसेस के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

​​स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (School of Engineering and Technology)

दिल्ली के टॉप इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की लिस्ट में एक नाम ​​स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (School of Engineering and Technology) का भी आता है, जो एनसीयू गुरुग्राम​​ में स्थित है। B.tech के लिए इच्छुक छात्र इस यूनिवर्सिटी (Top B.tech Colleges In Delhi) से भी पढ़ाई कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि यहां कि 1 साल की फीस 2 लाख 68 है। हालांकि इस कॉलेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

​जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी​​ (JC Bose University of Science and Technology)

बता दें कि हमारी लिस्ट में अगला नाम आता है ​जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी​​ (JC Bose University of Science and Technology) का, जो हरयाणा के फरीदाबाद सेक्टर 6 में स्थित है। यहां पर भी स्टूडेंट्स B.tech के विभिन्न ट्रेड में पढ़ाई कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यहां कि एक (Top B.tech Colleges In Delhi) साल की फीस 1 लाख रुपए है और पढ़ाई के बाद स्टूडेंट्स का यहां आसानी से प्लेसमेंट भी हो जाता है।

1 thought on “Top B.tech Colleges In Delhi| बढ़ियां प्लेसमेंट के साथ मिलता है लाखों का पैकेज भी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *