Xiaomi MIX Fold 4 Launch| चीन में लॉन्च हुआ शाओमी का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, देखें स्पेसिफिकेशंस

1
Xiaomi MIX Fold 4 Launch

Xiaomi MIX Fold 4 Launch: दुनियाभर में अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए मशहूर कंपनी Xiaomi आए दिन ही अपने स्टाइलिश और लग्जरी स्मार्टफोन को दुनियाभर में पेश कर लोगों का दिल जीतती रहती है, जिसकी कीमत भी काफी किफायती होती है और वो फीचर्स में भी काफी दमदार होते हैं। ऐसे में अब Xiaomi ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Xiaomi MIX Fold 4

इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को फिलहाल कंपनी ने घरेलु मार्केट चीन में लॉन्च (Xiaomi MIX Fold 4 Launch) किया है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में जल्द ही इसे भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। देखा जाए तो इस स्मार्टफोन का सामना ग्लोबल और चीनी मार्केट में Samsung Fold जैसे तगड़े स्मार्टफोन से होगा। तो आइए जान लेते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में –

Xiaomi MIX Fold 4 Launch
Xiaomi MIX Fold 4 Launch
Xiaomi MIX Fold 4Specifications (China)
Inner Display7.98 Inch OLED Display
Outer Display6.56 Inch Quad Curve Edge OLED Display
Processor Qualocomm Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm)
Rear Camera50MP(OIS)+12MP+50MP+10MP
Front CameraOuter Panel – 16MP
Inner Panel – 20MP
Operating SystemAndroid 14, Hyper OS
Battery5,100mAh
Charging67W wired (31% in 10 min)
50W wireless (24% in 10 min)
Xiaomi MIX Fold 4 Launch

ये भी पढ़ें: International Friendship Day Quotes In Hindi| अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर अपने दोस्तों को ऐसे दें शुभकामनाएं

Xiaomi MIX Fold 4 के स्पेसिफिकेशंस (चीन)

आउटर डिस्प्ले – बता दें कि Xiaomi MIX Fold 4 के आउटर पैनल पर यूजर्स को क्वाड-कर्व्ड एज के साथ 6.56 इंच की स्क्रीन दी गई है, जो OLED पैनल पर बनी है। साथ ही इस स्क्रीन पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+, HDR विविड और डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिल जाता है।

इनर डिस्प्ले – Xiaomi MIX Fold 4 के इनर डिस्प्ले की बात करें अगर तो इसमें इंटरनल पैनल पर आपको 2,488 x 2,224 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 7.98 इंच की डिस्प्ले दी गई है। ये स्क्रीन भी OLED पैनल पर बनी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+, HDR विविड और डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करती है।

Xiaomi MIX Fold 4 Launch

प्रोसेसर – शानदार प्रोसेसिंग स्पीड प्रदान करने के लिए Xiaomi MIX Fold 4 को 4 नैनोमीटर फेब्रीकेशन पर बने क्वालकम Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च (Xiaomi MIX Fold 4 Launch) किया गया है। वहीं इसमें ऑक्टाकोर में 1×3.3 GHz Cortex-X4 & 3×3.2 GHz, Cortex-A720 & 2×3.0 GHz, Cortex-A720 & 2×2.3 GHz Cortex-A520 शामिल हैं। बता दें कि इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno 750 जीपीयू भी मौजूद है।

ऑपरेटिंग सिस्टम – आपका बता दें कि Xiaomi MIX Fold 4 को Android 14 के साथ लॉन्च किया गया है, जो HyperOS के साथ मिलकर काम करता है।

रियर कैमरा – शानदार फोटोज क्लिक करने के लिए Xiaomi MIX Fold 4 स्मार्टफोन में बैक पैनल पर OIS के साथ 50MP का OmniVision 800 लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड OV13B10 लेंस, 3x जूम वाला 50MP टेलीफोटो OV60A40 लेंस और 5x जूम लेंस और OIS तकनीक वाला 10MP पेरिस्कोप टेलीफोटो Samsung S5K3K से लैस Leica-ब्रांडेड क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।

Xiaomi MIX Fold 4 Launch

फ्रंट कैमरा – बता दें कि Xiaomi MIX Fold 4 स्मार्टफोन में शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आउटर स्क्रीन पर 16MP का OmniVision OV16F40 लेंस और इंटरनल डिस्प्ले पर 20MP का OmniVision OV16F40 सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी – Xiaomi MIX Fold 4 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के तौर पर यूजर्स को 5,100mAh की पावरफुल non-removable बैटरी मिलती है। वहीं इसके साथ इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए आपको 67W वायर्ड (31% in 10 min) और 50W वायरलेस चार्जिंग (24% in 10 min) भी दी गई है।

अन्य फीचर्स – इसके अलावा Xiaomi MIX Fold 4 स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, NFC, 5G नेटवर्क, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, कई AI फीचर्स, टू-वे सैटेलाइट कनेक्टिविटी, IPX8 रेटिंग, डुअल स्पीकर जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।

Xiaomi MIX Fold 4 Launch

ये भी पढ़ें: Top B.tech Colleges In Delhi| बढ़ियां प्लेसमेंट के साथ मिलता है लाखों का पैकेज भी!

कीमत (Xiaomi MIX Fold 4 Price)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi MIX Fold 4 को चीनी मार्केट में 3 स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ लॉन्च (Xiaomi MIX Fold 4 Launch) किया गया है, जिसकी कीमत 8,999 CNY यानी 1,03,600 रुपये से शुरू होकर 10,999 CNY यानी करीब 1,26,600 रुपये तक जाती है।

VariantsPrice (China)Approx. Price (India)
12GB RAM +256GB Storage8,999 CNYRs. 1,03,600
16GB RAM +512GB Storage9,999 CNYRs. 1,15,100
16GB RAM +1TB Storage10,999 CNY Rs. 1,26,600

1 thought on “Xiaomi MIX Fold 4 Launch| चीन में लॉन्च हुआ शाओमी का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, देखें स्पेसिफिकेशंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *