Shah Rukh Khan Love Story: लाखों हसिनाएं किंग खान की दीवानी लेकिन पहली हीं नजर में गौरी को दे बैठे थे अपना दिल, फिल्मी अंदाज में किया था प्रपोज

0
Shah Rukh Khan Love Story

Shah Rukh Khan Love Story

Shah Rukh Khan Love Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री एक्टर शाहरुख खान आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। शाहरुख को उनके फैंस ने रोमांस के किंग का दर्जा दिया हुआ हैं। एक्टर की एक्टिंग के तो मानों लोग दीवाने हैं। फिर चाहे वो किसी भी एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर कर रहें हो। हालांकि भले हीं लाखों हसिनाएं किंग खान की दीवानी हों। शाहरुख खान के दिल पर सिर्फ एक का राज है और वो हैं उनकी पत्नी गौरी खान। दोनों की प्रेम कहानी (Shah Rukh Khan Love Story) भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं हैं।

उन्होंने अपने प्यार के लिए जाति-धर्म तक की सीमा नांग दी। शाहरुख ने बिना किसी की परवाह किए गौरी को अपना हमसफर बना लिया। उन्होंने अपने हमसफर के लिए हर वह कदम उठाया, जो उन्हें एक-दूसरे का होने के लिए करना चाहिए था। गौरी को अपनी जिंदगी में लाने के लिए शाहरुख को खूब पापड़ बेलने पड़े। वहीं अज हम आपको शाहरुख और गौरी की प्रेम कहानी बताने जा रहें हैं।

गौरी को मानते है अपनी सफलता का कारण

शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के पॉरफुल जोड़ी में से एक माने जाते हैं। शाहरुख ने गौरी से उस समय शादी की थी जब वे बॉलीवुड इंडस्ट्री में नए आए थे और यहां अपने पांव जमाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। दोनों की शादी को तीन दशक से ज्यादा का समय गुजर चुका है।

ये भी पढ़ें: Milarepa On Mount Kailash| कौन है कैलाश पर्वत पर चढ़ाई करने वाला एकमात्र इंसान, आजतक क्यों नहीं कर पाया कोई और ये काम

इस दौरान वक्त बदला, जज्बात बदला लेकिन दोनों का प्यार नहीं बदला। दोनों (Shah Rukh Khan Love Story) आज भी एक दूसरे से उतना ही प्यार करते हैं, जितना पहले करते थे। शाहरुख कई मौकों पर ये बात मान चुके हैं कि उनकी सफलता के पीछे गौरी का ही हाथ है।

पहली नजर में गौरी को दिल दे बैठे थे किंग

बता दें कि गौरी को अपना बनाने के लिए शाहरुख (Shah Rukh Khan Love Story) ने पूरी शिद्दत से कोशिश की थी। जब शाहरुख खान गौरी के प्यार में पड़े थे तो उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी और गौरी की उम्र 14 साल थी। यह लव स्टोरी साल 1984 में शुरू हुई जब दिल्ली के पंचशील नगर के एक क्लब में पार्टी चल रही थी।

ये भी पढ़ें: Vimi Actress Death: अपनी पहली फिल्म से इस एक्ट्रेस ने छुआ था सफलता का शिखर, बेहद दर्दनाक रहा अभिनेत्री का अंत

इस पार्टी में शाहरुख की नजर गौरी पर पड़ी, जिसके बाद वो उन्हें बस देखते ही रह गए। गौरी को देखते ही पहली नजर में शाहरुख को उनसे प्यार हो गया। पार्टी में गौरी किसी लड़के के साथ डांस कर रही थीं, लेकिन अपने शर्मीले मिजाज के चलते शाहरुख गौरी से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। इसके बावजूद भी शाहरुख ने हार नहीं मानी और अपने प्यार को पाने की कोशिश में लग गए। उसके बाद जिस पार्टी में भी गौरी के आने की उम्मीद होती तो शाहरुख वहां पहुंच जाते।

Shah Rukh Khan Love Story
Shah Rukh Khan Love Story

ऐसे हुई थी बातचीत की शुरूआत

तीसरी मुलाकात में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Love Story) आखिरकार गौरी का फोन नंबर पाने में सफल हुए। वहीं फोन नंबर मिलने के बाद शाहरुख अपने किसी दोस्त से गौरी के घर फोन करवाते थे। गौरी के परिवार में जो भी फोन उठाता तो शाहरुख की दोस्त उसे अपना नाम शाहीन बताती थीं।

ये भी पढ़ें: Pankaj Tripathi Love Story: रियर लाइफ में आशिक मिजाज हैं पंकज त्रिपाठी, बेहद फिल्मी है इनकी लव स्टोरी

शाहीन नाम को वह एक तरह से कोडवर्ड के रूप में इस्तेमाल करते थे, जिसे सुनने के बाद गौरी समझ जातीं कि शाहरुख ने फोन करावाया है। इससे गौरी के घर में किसी को शक भी नहीं होता, जिसके बाद दोनों काफी देर तक बातें करते थे। मीडिया रिपोर्टस में यह दावा किया गया है कि जब शाहरुख ने गौरी को पहली बार प्रपोज किया था, तब वो बिना जवाब दिए वहां से चली गई थीं। हालांकि आखिरकार उन्हें भी किंग खान के प्यार के आगे झुकना पड़ा।

रेंट पर सुट लेकर रचाई थी शादी

25 अक्टूबर 1991 को शाहरुख और गौरी हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। दोनों ने लंबे डेटिंग और इंतजार के बाद आखिर कार शादी रचा ली। उस समय शाहरुख के पास न तो ज्यादा काम था और न ही पैसा। कहा जाता है कि शाहरुख ने अपनी शादी के वक्त जो शूट पहना था, उसे उन्होंने अपनी फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ के सेट से भाड़े पर लिया था।

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र किया था। एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने कहा था कि, “फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन के लिए दार्जिलिंग जाना था। तब मैंने सोचा कि मैं गौरी को पेरिस तो लेकर नहीं जा सका, लेकिन उन्हें दार्जिलिंग लेकर जरूर जाऊंगा। तब मैं गौरी को पेरिस बोलकर दार्जिलिंग ले गया था। लेकिन अब वक्त बदल गया है, हमारे पास सबकुछ है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *