Pankaj Tripathi Love Story: रियल लाइफ में आशिक मिजाज हैं पंकज त्रिपाठी, बेहद फिल्मी है इनकी लव स्टोरी
Pankaj Tripathi Love Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर पंकज त्रिपाठी आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में खास जगह बनाई हैं। पंकज फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं। एक्टर ने अब तक के अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं।
पंकज प्रोफेशनल लाइफ के साथ- साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में छाए रहते है। वो अक्सर अपने प्यार की कहानी अपने फैंस संग साझा करते नजर आते हैं। वहीं इस बार एक्टर की पत्नी ने मृदुला ने अपने उन दिनों के प्यार (Pankaj Tripathi Love Story) की कहानी बताई है। आपको यकीन हीं नहीं होगा कि स्क्रीन पर इतने सीरियर रहने वाले पंकज त्रिपाठी इतने आशिक मिजाज भी हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं इनकी लव स्टोरी के बारे में –
Pankaj Tripathi Love Story
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला ने बताया कि उन्होंने पहली बार स्टार को एक तस्वीर में देखा था और उनकी (Pankaj Tripathi Love Story) प्रेम कहानी 1993 में शुरू हुई। इसके बाद दोनों ने साल 2004 में शादी कर ली। एक्टर की पत्नी कहा, ‘मैंने अपने पति को और उन्होंने मुझे पहली बार 23 मई 1993 को देखा था।
ये भी पढ़ें: Happy Halloween Day 2024| आखिर हैलोवीन पर भूत बनकर क्यों मनाया जाता है जश्न
उससे पहले हमने एक दूसरे को तस्वीरों में देखा था। यह तस्वीर मेरे भाई की शादी के लिए थी। एक लड़की की तस्वीर आई थी। तस्वीर में उसके दो भाई और माता-पिता थे। यह तब आई थी जब मैं नौवीं में थी और वह ग्यारहवीं में थे। मृदुला ने बताया कि उन्होंने उस तस्वीर को अपने बैग में रख लिया और स्कूल ले गईं, जिसे देखकर उनकी दोस्त उन्हें काफी चिढ़ाती थीं। कहती थीं छोटा भाई तुम्हारे साथ अच्छा लगेगा।
ऐसे हुई थी पंकज त्रिपाठी और मृदुला की पहली मुलाकात
मृदुला ने पंकज को सामने से पहली बार अपने भाई के तिलक के दिन देखा था। उन्होंने कहा हमने एक-दूसरे को तिलक में बहुत बार देखा। मैं अभी भी पंकज से कहती हूं कि मैंने तुम्हें तब देखा था जब तुम्हारी दाढ़ी आनी शुरू हुई थी और अब मैं तुम्हें तब देख रही हूं जब तुमने चश्मा लगा लिया है।
ये भी पढ़ें: International Animation Day 2024| कब मनाया जाता है ‘अंतर्राष्ट्रीय एनीमेशन दिवस’ और क्या है इसका महत्व
यह एक लंबा सफर रहा है। प्रेम कहानी (Pankaj Tripathi Love Story) के बारे में मृदुला ने आगे कहा हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और फिर कहानी आगे बढ़ाने के लिए और मिलने के लिए वजह ढूंढने लगे। पंकज की पत्नी ने बताया कि उनकी कहानी में खास रोल रूमाल ने निभाया।
फिल्म की कहानी लगती है पंकज-मृदुला की लव स्टोरी
मृदुला ने एक दिलचस्प किस्सा साझा करते हुए बताया कि कैसे दोनों के बीच बातचीत होना शुरू हुई थी। एक्टर की पत्नी ने कहा, हमारे बीच बातचीत की शुरुआत ऐसे हुई कि हाथ धोया तो फिर रुमाल चाहिए और वह देने में हाथ टच होना ही था, जो कि आपको एक अलग अहसास देता है। फिर सिलसिला आगे बढ़ा। मैं पंकज को आप कहती थी।
भईया बनने वाले थे…बन गए सईयां
खास बात है कि मां को अंदाजा भी नहीं था और वह मुझे पंकज को भैया बुलाने के लिए कहती थीं। क्योंकि वह मेरी भाभी के भाई थे और मुझसे दो साल बड़े थे। दुविधा थी कि मैं उन्हें भैया नहीं कह सकती थी। मैंने पंकज जी से शुरुआत की और उन्हें कभी भैया या पंकज नहीं कहा। मृदुला ने खुलासा किया कि वह पंकज को पति बुलाती हैं।
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Grand Vitara 2024, Features, Engine, Mileage, Price
पंकज और मृदुला की एक बेटी है, जिसका नाम आशी है। उन्होंने बताया कि आज भी मैं उन्हें पति कहती हूं। जब वह 6 महीने या एक साल में कलकत्ता (कोलकाता) आते थे तो जानबूझकर मेरे पैर छूते थे। वह बहुत शरारती हैं। 1993 में शुरू हुई एक छोटी सी प्रेम कहानी 2004 में शादी के साथ खूबसूरत मुकाम पर आई। उन्होंने बताया कि दोनों ने कभी एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार नहीं किया मगर मृदुला ने ही शादी करने की गुजारिश की थी, वो भी तब जब त्रिपाठी एनएसडी में थे।