Vimi Actress Death: अपनी पहली फिल्म से इस एक्ट्रेस ने छुआ था सफलता का शिखर, बेहद दर्दनाक रहा अभिनेत्री का अंत

1
Vimi Actress Death

Vimi Actress Death: बॉलीवुड की दुनिया चका-चौंद से भरी है। इस में सफलता पाना आज के समय में हर किसी का सपना है। लाखों लोग हर साल आपनी आंखो सुपरस्टार बनने का सपना लिए इस माया नगरी की दुनिया में आते हैं। कुछ को तुरंत सफलता मिल जाती है, वहीं कुछ को तो सालों लग जाते हैं। हालांकि कुछ सितारे ऐसे भी रहे, जिन्होंने करियर की शुरुआत से ही बुलंदियों के छू लिया, लेकिन उनका ये सफर ज्यादा लंबा रहा भी नहीं।

दरअसल, हिंदी सिनेमा में कई ऐसे भी सितारें रहें, जो जिस तेजी के साथ वो सफलता के शिखर पर चढ़े, उतनी ही तेजी से उनका डाउनफॉल भी देखने को मिला। हिंदी सिनेमा में कई सारे कलाकार ऐसे रहे जिनका अंत इंडस्ट्री में बेहद ही दर्दनाक रहा। हालांकि उनमें से भी हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा विमी (Vimi Actress Death) का अंत जैसा रहा, वो सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

Vimi Actress Death
Vimi Actress Death

एक ही फिल्म से रातों-रात सफलता की उचांईयों पर पहुंच गई थीं विमी

विमी हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की वो अभिनेत्री थी, जिन्होंने एक ही फिल्म से पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था। उनके बारे में हम यूं कह सकते हैं कि वो बॉलीवुड में आईं और छा गईं। हालांकि जितनी तेजी से उन्होंने सफलता की बुलंदियों को छूआ, उतनी ही तेजी से वो खौफनाक अंत के साये में भी आ गिरी। दरअसल, जब विमी ने बॉलीवुड में कदम रखा तो वो ना सिर्फ शादीशुदा थीं, बल्कि 2 बच्चों की मां भी थीं।

ये भी पढ़ें: Pankaj Tripathi Love Story: रियर लाइफ में आशिक मिजाज हैं पंकज त्रिपाठी, बेहद फिल्मी है इनकी लव स्टोरी

विमी (Vimi Actress Death) ने बिजनेसमैन शिव अग्रवाल से शादी की थी। एक्ट्रेस की पहली फिल्म हमराज थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट सुनील दत्त और राज कुमार जैसे बड़े और दिग्गज एक्टर्स नजर आए थे। ऐसे में फिल्म ने फैंस का दिल जीता और विमी ने रातों रात शोहरत के उस मुकाम पर पहुंच गईं, जिसपर जाने का सपना शायद हर एक्ट्रेस का होता हैं।

जयादा दिन नहीं टिकी विमी की सफलता

विमी (Vimi Actress Death) के सिर पर सफलता सिर चड़ कर बोलने लगी थी। एक्ट्रेस ने इस दौरान अपनी फीस भी कई गुना बढ़ा दी थी। इसके अलावा एक्ट्रेस ने तो बी आर चोपड़ा की एक फिल्म में काम करने से इनकार भी कर दिया था। हालांकि रातों-रात अर्श पर चढ़ने वाली विमी के करियर में जल्द ही दर्दनाक टर्न आया और शोहरत के नशे में चूर जितनी जल्दी अर्श पर पहुंचीं उतनी ही जल्दी वो फर्श पर भी आ गिरीं। और ऐसा गिरीं कि फिर कभी उठ ना सकीं।

ये भी पढ़ें: 2024 Maruti Suzuki Fronx Price In India, Features, Safety Features, Engine, Review

करियर में असफलता के बाद हो गया विमी का पति संग तलाक

सफलता पाने के बाद उसे कायम रखना काफी मुश्किल होता हैं। ऐसा ही कुछ विमी (Vimi Actress Death) के साथ हुआ। धीरे-धीरे बॉलीवुड में विमी का सिक्का चलना बंद हो गया उनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप होने लगी। ऐसे में एक्ट्रेस के लिए बॉलीवुड में अवसर कम हो गए और उनकी विफलता निजी जीवन तक पहुंच गई।

विमी के पति तो पहले से ही उनके ही सहारे थे और उसी में उनकी फिल्मों का फ्लॉप होना। यूं कहा जा सकता है कि उनके बुरे दिन की शुरुआत हो गई थी। ऐसे में विमी का शिव संग झगड़ा होने लगा और जल्द ही ये झगड़ा तलाक में बदल गया और दोनों अलग हो गए।

Vimi Actress Death
Vimi Actress Death

वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेली गई विमी

पति शिव से अलग होने बाद विमी की लाइफ में फिल्म प्रोड्यूसर जॉली की एंट्री हुई। जॉली का आना विमी की लाइफ की सबसे बड़ी गलती थी। जॉली पहले से ही बहुत बड़े शराबी थे। ऐसे में उन्होंने विमी को भी शराब की लत लगवा दी। नशे में जॉली ने विमी को दूसरे प्रोड्यूसर्स संग रात बिताने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया और आखिरकार नशे में धूत विमी को उनके ही प्रेमी ने प्रोस्टिट्यूशन के गंदे खाई में धकेल दिया।

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Grand Vitara 2024, Features, Engine, Mileage, Price

कहा जाता है कि उस दौर के कई बड़े और नामी प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने विमी (Vimi Actress Death) का नशे में इस्तेमाल किया था। ऐसे में ये बातें आग की तरह बॉलीवुड के गलियारों में फैल गईं और विमी का नाम वेश्यावृत्ति से जुड़ गया। ये तो थी उनके फर्श से अर्श तक पहुंचने की दर्दनाक कहानी। हालांकि इसके आगे एक्ट्रेस के साथ जो हुआ जो भी सुनता है उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है।

Vimi Actress Death
Vimi Actress Death

मौत के बाद ठेले पर ले जाया गया था विमी का शव (Vimi Actress Death)

प्रोस्टिट्यूशन के साथ नाम जुड़ने के बाद विमी का नाम हिंदी सिनेमा से कट हो गया। इसके बाद ना उनके पास परिवार था और ना ही प्रेमी। उनकी फिल्म का गाना तो सभी ने सुना था, कि तुम अगर साथ देने का वादा करो, लेकिन असल जिंदगी में विमी का साथ देने वाला कोई नहीं बचा।

शराब की लत और प्रोस्टिट्यूशन की गंदी खाई से वीमी (Vimi Actress Death) की तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई और आखिरकार उनका निधन हो गया। हालांकि मौत के बाद भी कोई उनके शव को हाथ तक लगाने नहीं आया। ऐसे में कहा जाता है कि उनके शव को ठेले पर लादकर शमशान तक ले जाया गया था। ये बात सुनकर आज भी हैरानी होती है कि वो एक्ट्रेस जिसने रातों रात शोहरत की बुलंदियों को छू लिया था, उनका अंत ऐसा रहा कि कोई देखने तक नहीं आया।

1 thought on “Vimi Actress Death: अपनी पहली फिल्म से इस एक्ट्रेस ने छुआ था सफलता का शिखर, बेहद दर्दनाक रहा अभिनेत्री का अंत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *