OPPO K12x 5G Launch, Price, Specifications, Review In Hindi, Variants,

1
OPPO K12x 5G

OPPO K12x 5G Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने ‘K’ सीरीज का विस्तार करते हुए अपना नया स्मार्टफोन OPPO K12x 5G भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जो काफी शानदार फीचर्स से लैस होकर आया है। इस धांसू स्मार्टफोन में कंपनी ने 45वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग के साथ 5100mAh बैटरी, डस्ट और स्प्लैश प्रूफ IP54 रेटिंग, 360 डिग्री डैमेज प्रूफ बॉडी, 7.68mm अल्ट्रा थिन डिजाइन जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

साथ ही इस स्मार्टफोन को काफी सस्ते बजट के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसकी कीमत 15 हजार रुपए से भी कम रखी गई है, जो इस स्मार्टफोन को सबसे खास बनाता है। ऐसे में कम बजट में ज्यादा फीचर्स वाले स्मार्टफोन ढूंढ़ने वाले लोगों के लिए अब OPPO K12x 5G सबसे शानदार विकल्प हो सकता है। तो आइए जान लेते हैं इस धांसू स्मार्टफोन (OPPO K12x 5G Launch) के स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत, ऑफर्स और डिस्काउंट्स तक के बारे में –

OPPO K12x 5G Launch
OPPO K12x 5G Launch

कीमत और ऑफर्स (OPPO K12x 5G Price & Offers)

कीमत की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में OPPO K12x 5G के बेस वेरिएंट को 12,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसके हायर वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए तक जाती है।

VariantsPrice
6 GB RAM + 128 GB StorageRs. 12,999
8 GB RAM + 256 GB StorageRs. 15,999
OPPO K12x 5G Launch
OPPO K12x 5G Launch

ये भी पढ़ें: POCO F6 Deadpool Edition, Price, Specifications, Discount, Offers

उपलब्धता (OPPO K12x 5G Availability)

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने OPPO K12x 5G को भारतीय मार्केट में 2 स्टोरेज वेरिएंट में एंट्री दी है, जिसमें  6 GB RAM + 128 GB Storage वेरिएंट के साथ 8 GB RAM + 256 GB Storage वाला मॉडल भी शामिल है।
  • मालूम हो कि OPPO K12x 5G के सेल आने वाले 2 अगस्त से ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर शुरू होने वाली है।
  • OPPO K12x 5G के लिए यूजर्स को ब्रीज ब्लू और मिडनाइट वॉलेट जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे।
OPPO K12x 5GSpecifications
Display6.67 Inch HD+
ProcessorMediatek Dimensity 6300
Rear Camera32MP + 2MP
Front Camera8MP
Battery5100mAh
Storage Options6 GB RAM + 128 GB Storage
8 GB RAM + 256 GB Storage
Operating SystemAndroid 14 (Color 14)
OPPO K12x 5G Launch
OPPO K12x 5G Launch

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Nord 4 5G, है 5500mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग और 12GB RAM से लैस

OPPO K12x 5G Specifications

डिस्प्ले – आपको बता दें कि OPPO K12x 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 6.67 इंच की एचडी+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इस स्क्रीन पर यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000निट्स पीक ब्राइटनेस और हाई रिजॉल्यूशन की पेशकश भी की गई है।

प्रोसेसर – शानदार प्रोसेसिंग स्पीड और स्मूथ ऑपरेशन के लिए OPPO K12x 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6 नैनोमीटर फेब्रीकेशन पर बने दमदार मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 2.4 GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ये प्रोसेसर हैवी ऑपरेशन और गेमिंग को भी स्मूथली हैंडल करने में सक्षम है।

ऑपरेटिंग सिस्टम – OPPO K12x 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में एंड्राइड 14 आधारित कलर OS 14 के साथ लॉन्च किया गया है।

स्टोरेज – बता दें कि OPPO K12x 5G स्मार्टफोन को 8GB तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है, जिसके साथ लोगों को 8GB तक का रैम एक्सटेंशन भी मिल जाता है। इसके वर्चुअल रैम के साथ इस स्मार्टफोन में 16GB तक के रैम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

OPPO K12x 5G Launch

रियर कैमरा – शानदार फोटोग्राफी के लिए OPPO K12x 5G स्मार्टफोन में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 32MP अल्ट्रा-क्लियर AF मेन GC32E2 सेंसर और सेकेंडरी 2MP पोर्ट्रेट कैमरा GC02M1B सेंसर से लैस है।

फ्रंट कैमरा – बता दें कि बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO K12x 5G स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

बैटरी – लंबे पावरबैकअप के लिए कंपनी ने OPPO K12x 5G स्मार्टफोन में 5100mAh की बड़ी बैटरी प्रदान की है और इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करने के लिए 45वॉट सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट भी प्रदान किया गया है।

अन्य फीचर्स – अन्य फीचर्स की बात करें अगर तो OPPO K12x 5G स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है और साथ हीं इसमें 360 डिग्री डैमेज प्रूफ बॉडी का भी इस्तेमाल किया गया है, जो इसे डैमेज से बचाता है। इसके अलावा भी इस स्मार्टफोन में में डुअल सिम 5G, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ AI लिंक बूस्ट तकनीक भी दी गई है, जिसकी मदद से लो नेटवर्क कवरेज एरिया में भी आपको अच्छा नेटवर्क प्राप्त होगा।

1 thought on “OPPO K12x 5G Launch, Price, Specifications, Review In Hindi, Variants,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *