Oppo A3x 5G Launch In India, Price, Camera, Battery, Processor, Specifications
Oppo A3x 5G Launch In India: Oppo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारतीय मार्केट में समय-समय पर अपने बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है, जो तमाम तरह के फीचर्स से भी लैस होते हैं और कम कीमत में लोगों के लिए सबसे शानदार विकल्प भी बनते हैं। कंपनी ने ऐसा ही कुछ एक बार फिर किया है और गरीबों के बजट में अपना एक नया और शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Oppo A3x 5G।
ये स्मार्टफोन 15,000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च (Oppo A3x 5G Launch In India) किया है, जिसमें 5100mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग, डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और IP54 रेटिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं बल्कि ये स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में भी काफी शानदार है, जो लोगों को दीवाना बनाने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
ये भी पढ़ें: OPPO K12x 5G Launch, Price, Specifications, Review In Hindi, Variants,
Oppo A3x 5G Launch In India
Oppo A3x 5G | Specifications |
Display | 6.67 Inch LCD HD+ |
Processor | MediaTek Dimensity 6300 SoC |
Operating System | Android 14 (ColorOS 14.0.1) |
Rear Camera | 8 MP f/2 (Ultra Wide) with Autofocus |
Front Camera | 5MP |
Battery | 5100mAh |
Fast Charger | 44W |
Storage Options | 4GB RAM + 64GB Storage 4GB RAM + 128GB Storage |
Oppo A3x 5G Specifications
डिस्प्ले – आपको बता दें कि Oppo A3x 5G स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.67 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसपर 1604 × 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और 89.9% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी दिया गया है।
प्रोसेसर – बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड पाने के लिए Oppo A3x 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 6300 SoC ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है, जो 2.4 GHz की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं बेहतर ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में माली G57 MC2 GPU को भी जोड़ा गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम – बता दें कि Oppo A3x 5G स्मार्टफोन Android 14 ओएस के साथ लॉन्च हुआ है, जो ColorOS 14.0.1 के साथ मिलकर काम करता है।
रियर कैमरा – कैमरे की बात की जाए अगर तो Oppo A3x 5G स्मार्टफोन में बैक पैनल पर आपको 8MP OV08D10 प्राइमरी सेंसर और Auto Focus के साथ 4P के सपोर्टिव लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
ये भी पढ़ें: POCO F6 Deadpool Edition, Price, Specifications, Discount, Offers
फ्रंट कैमरा – बता दें कि Oppo A3x 5G स्मार्टफोन में शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का धांसू फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
स्टोरेज – स्टोरेज की बात की जाए अगर तो Oppo A3x 5G स्मार्टफोन को 4GB LPDDR4X RAM, 4GB एक्सटेंटेड RAM और 128GB तक eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है।
बैटरी – लंबे पावर बैकअप के लिए Oppo A3x 5G स्मार्टफोन में 5100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ इस बैटरी के तेजी से चार्ज करने के लिए 44W फास्ट चार्जर भी दिया जाता है। कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से इस स्मार्टफोन को 75 मिनट में 0-100% तक फुल चार्ज किया जा सकता है।
अन्य फीचर्स – Oppo A3x 5G स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें अगर तो इसमें डुअल सिम, 5जी, 4जी, वाईफाई 5, ब्लूटूथ V5.3, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 मिमी ऑडियो जैक के साथ सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस रिकग्निशन सपोर्ट, MIL-STD 810 मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस, कई तरल प्रतिरोध टेस्ट और IP54 रेटिंग मिलती है।
Oppo A3x 5G Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Oppo A3x 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 2 स्टोरेज ऑप्शंस में पेश (Oppo A3x 5G Launch In India) किया गया है, जिसकी कीमतें 12,499 रुपए से शुरू होकर 13,499 रुपए तक जाती हैं।
Variants | Price |
4GB RAM + 64GB Storage | Rs. 12,499 |
4GB RAM + 128GB Storage | Rs. 13,499 |
Note : मालूम हो कि Oppo A3x 5G स्मार्टफोन 3 कलर वेरिएंट में लॉन्च (Oppo A3x 5G Launch In India) किया गया है, जिसमें स्टारी पर्पल, स्पार्कल ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट शामिल है। वहीं इसकी सेल आने वाले 7 अगस्त से Oppo के आधिकारिक वेबसाइट और अन्य रिटेल शॉपिंग साइट्स पर शुरू होगी।
1 thought on “Oppo A3x 5G Launch In India, Price, Camera, Battery, Processor, Specifications”