How To Switch Off Iphone| आईफोन को स्विच ऑफ करने के आसान तरीके

0
How To Switch Off Iphone

How To Switch Off Iphone: दुनियाभर के टेक मार्केट में Apple के Iphone की डिमांड काफी ज्यादा है। छोटे से बड़े उम्र तक के सभी लोग इस लग्जीर ब्रांड के स्मार्टफोन को अपनाना चाहते हैं। हालांकि कई लोग तो इसके फंक्शंस के कारण भी इससे दूर भागते हैं। ऐसे में यदि आपने भी एक नया Iphone खरीदा है और इसे स्विच ऑफ या फिर रीस्टार्ट करने में आपको परेशानी हो रही है, तो आज हम इस आर्टिकल में आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं।

दरअसल, आमतौर पर कई नए Iphone यूजर्स को इसे स्विच ऑफ करने में काफी दिक्कत आती है, क्योंकि इसके फंक्शंस नॉर्मल एंड्रॉएड स्मार्टफोन से काफी अलग होते हैं। ऐसे में आज हम आपको iPhone X, XS, 11, 12, 13, 14 और 15 सीरीज के के साथ सेकेंड जेनरेशन Iphone यानी कि Iphone SE, 8, 7 और 6 को भी स्विच ऑफ करने का आसान तरीका बताने वाले हैं। इसन स्टेप्स को फॉलो करके आप Iphone को बटन की सहायता से भी ऑफ कर सकते हैं और बिना टच किए भी।

How To Switch Off Iphone

How To Switch Off Iphone
How To Switch Off Iphone

Using Button (Iphone X, XS, 11, 12, 13, 14 और 15 सीरीज)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Iphone X, XS, 11, 12, 13, 14 और 15 सीरीज के यूजर्स अपने आईफोन को 2 बटन की सहायता से आसानी से स्विच ऑफ कर सकते हैं। तो आइए जानतें हैं इसके लिए क्या (How To Switch Off Iphone ) करना होगा –

ये भी पढ़ें: Xiaomi MIX Flip Launch| आखिरकार शाओमी ने लॉन्च कर दिया अपना फ्लिप स्मार्टफोन, देखें स्पेसिफिकेशंस और कीमत

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने iPhone पर साइड बटन (Right Side) और वॉल्यूम अप या डाउन बटन (Left Side) को एक साथ कुछ सेकेंड तक दबाकर रखना होगा।
  • पहला स्टेप फॉलो करने के बाद आपके Iphone स्क्रीन पर एक स्लाइडर ऑप्शन नजर आएगा। इसे ‘Slide To Power Off’ ऑप्शन भी कहते हैं।
  • इस स्लाइडर ऑप्शन को टच करके आपको दायी साइड में स्वाइप या स्लाइड करना होगा। ऐसा करते ही 1 सेकेंड में आपका Iphone स्विच ऑफ हो जाएगा।
  • वहीं अपने Iphone को रिस्टार्ट करने के लिए आपको सिर्फ Power बटन को कुछ सेकेंड तक दबाकर रखना होगा।

Using Power Button (Iphone SE, 8, 7 और 6 सीरीज)

अगर आपके पास Iphone SE, 8, 7 और 6 सीरीज है, तो इसे स्विच ऑफ करने के लिए आपको थोड़े अलग स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। इस सीरीज के Iphone को आपर होम बटन की मदद से स्विच ऑफ (How To Switch Off Iphone ) कर सकते हैं –

  • इस सीरीज के Iphone यूजर्स को सिर्फ पावर बटन को कुछ सेकेंड तक दबाकर रखना होता है, जो कि इसके दायी ओर रहता है।
  • वहीं इस बटन को दबाकर रखते हीं आपकी स्क्रीन पर ‘स्लाइड को पावर ऑफ’ ऑप्शन दिखाई देगा।
  • एक बार फिर आपको स्विच ऑफ करने के लिए इस ऑप्शन को दायी ओर स्लाइड करना होगा।
  • वहीं अगर आप Iphone को रिस्टार्ट करना चाहते हैं, तो आपको पावर बटन दबाकर रखना होगा।
How To Switch Off Iphone

Using Settings Menu (Iphone 11 Series Onwards)

अगर आपके पास Iphone 11 या उसके आगे के वर्जन के फोन हैं, तो इसमें आप Settings Menu की मदद से भी स्विच ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिन गए स्टेप्स (How To Switch Off Iphone ) को फॉलो करना होगा –

ये भी पढ़ें: Xiaomi MIX Fold 4 Launch| चीन में लॉन्च हुआ शाओमी का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, देखें स्पेसिफिकेशंस

  • Iphone 11 या उसके आगे के वर्जन वाले यूजर्स को सबसे पहले ‘Settings’ मीनू में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको ‘General’ का विकल्प सिलेक्ट करना होगा।
  • इस विकल्प में सबसे नीचे तक स्लाइड करने के बाद आपको ‘Shut Down’ ऑप्शन नजर आएगा, जिसे आपको सिलेक्ट करना होगा।
  • इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते हीं आपकी स्क्रीन पर ‘Slide To Power Off’ नजर आएगा, जिसे दायी ओर यानी राइट साइड में स्लाइड करते हीं आपका Iphone स्विच ऑफ हो जाएगा।
How To Switch Off Iphone Using Siri

How To Switch Off Iphone Using Siri

यदि आपके Iphone की स्क्रीन काम नहीं कर रही है, तो भी आप अपने फोन को स्विच ऑफ कर सकते हैं, वो भी ‘Siri’ की मदद से। हालांकि ये फंक्शन सिर्फ IOS 15 वाले Iphone में ही काम आएगा। तो आइए जानते हैं कैसे (How To Switch Off Iphone ) –

  • अगर आपके Iphone की स्क्रीन काम नहीं कर रही, तो इसके लिए साइड बटन को कुछ सेकेंड तक दबाकर रखना होगा, जिसके बाद ‘Siri’ Voice Assistant ऑन हो जाएगा।
  • इसके ऑन होते ही आपको ‘Hey Siri’ का Voice Command देना होगा।
  • इस कमांड के बाद आपको ‘Switch Off My Iphone’ का दूसरा कमांड देना होगा।
  • इसके बाद आपसे इस कमांड को कंफर्म किया जाएगा, जिसे आप ‘Yes’ कमांड देकर कंफर्म कर सकते हैं। या फिर आप स्क्रीन पर दिख रहे ‘Power Off’ ऑप्शन को भी टैप करके अपना Iphone स्विच ऑफ कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *