World Thrift Day 2024 Theme| क्यों मनाया जाता है ‘विश्व बचत दिवस’ और क्या है इसका महत्व
World Thrift Day 2024 Theme: हर साल 30 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर पर ‘विश्व बचत दिवस’ (World Thrift Day) मनाया जाता हैं। इस दिवस को मनाने के पीछे का मुख्य कारण सेविंग यानी बचत पर जोर देना हैं।
गौरतलब है कि आज के इस भागदौड़ भरी दुनिया में व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ आर्थिक स्थिरता के लिए भी पैसे बचाना बेहद ज़रूरी हो गया है। ऐसे में लोगों को इसी बारे में जागरुक करने के लिए हर साल 30 अक्टूबर को ‘विश्व बचत दिवस’ मनाया जाता है।
बचत करने के कई फायदे हैं। इससे ना सिर्फ आप अपने इनकम को सुरक्षित रख सकते है, बल्कि इसके साथ ही बचत आपको वित्तीय तौर पर मजबूती देती है। ऐसे में इस बारे में जागरुकता हर वर्ग और हर उम्र के लोगों के लिए बेहद जरुरी है।
‘विश्व बचत दिवस’ इसी लक्ष्य की तरफ कार्य करने के लिए एक मजबूत और ग्लोबल मंच प्रदान करता है। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको इस दिवस के इतिहास, महत्व और थीम के बारे में बताने वाले हैं –
ये भी पढ़ें: Huawei Nova Flip Launch, Price, Specifications, Review,
‘विश्व बचत दिवस’ का इतिहास
आपको बता दें कि ‘विश्व बचत दिवस’ (World Thrift Day 2024 Theme) का इतिहास विश्व के पहले सेविंग बैंक कांग्रेस से जुड़ा है। सबसे पहली बार ‘विश्व बचत दिवस’ का आयोजन इटली के मिलान में किया गया था। इस दिन के पीछे का विचार लोगों को बेहतर भविष्य के लिए पैसे बचाने के लिए प्रोत्साहित करना था। इसके बाद से हीं हर साल 30 अक्टूबर को ‘विश्व बचत दिवस’ मनाया जाने लगा।
भारत में 31 अक्टूबर को ‘विश्व बचत दिवस’ मनाया जाता है, क्योंकि 31 अक्टूबर को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि होती है। इसका उद्देश्य लोगों को विभिन्न सेविंग तकनीक के बारे में जानकारी देना है।
‘विश्व बचत दिवस’ का महत्व
‘विश्व बचत दिवस’ (World Thrift Day 2024 Theme) को मनाने के पीछे कारण एक अच्छी लाइफस्टाइल को जीने के लिए बचत करना हैं। वर्तमान में पैसे बचाकर, व्यक्ति आपात स्थितियों के लिए योजना बना सकते हैं।
इसके साथ हीं शिक्षा या फिर किसी अन्य व्यापार में निवेश भी कर सकते हैं और अपने लिए एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं। बचत करने से सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर हीं नहीं बल्कि राष्ट्र को भी लाभ मिलता है, क्योंकि यह निवेश और आर्थिक विकास को बढ़ावा देती है।
ये भी पढ़ें: Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojna| क्या है PMGKY योजना और कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ?
क्यों जरुरी है ‘विश्व बचत दिवस’?
वित्तीय जागरूकता: यह दिन लोगों को पैसे के मूल्य को समझने, अपने खर्चों का बजट बनाने और अनावश्यक खर्च से बचने के लिए प्रोत्साहित करता है। अपने बजट और बचत के बारे में जागरुक होकर लोग अपने उज्जवल भविष्य की तरफ आसानी से बढ सकते हैं।
आपात स्थिति के लिए तैयारी: कब किसके साथ और कैसे कोई आपात स्थिति घट जाए, ये कोई नहीं जानता। ऐसे में बचत करने की आदत यह सुनिश्चित करती है कि आप अप्रत्याशित वित्तीय स्थितियों, जैसे कि चिकित्सा, आपात स्थिति या नौकरी छूटने जैसे जोखिमों के लिए तैयार हैं।
लंबे समय के लिए वित्तीय बचत का लक्ष्य: वर्तमान में बचत करने से घर खरीदने भविष्य में बच्चों की शिक्षा के लिए धन जुटाने या आराम से रिटायर होने जैसे दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती है।
राष्ट्रीय आर्थिक स्थिरता: व्यापक स्तर पर देखा जाए तो उच्च बचत दर वाला देश विकास और विकास के लिए अपने स्वयं के संसाधनों पर अधिक निर्भर हो सकता है, जिससे विदेशी उधार की आवश्यकता कम हो जाती है। ऐसे में बचत करना सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र को लाभ पहुंचाता है।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE 5G Review In Hindi| भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग का नया स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और कीमत
भारत में कैसे मनाएं ‘विश्व बचत दिवस’?
बचत खाता खोलें: यदि आपके पास पहले से कोई खाता नहीं है, तो बैंक खाता खोलकर अपनी बचत यात्रा शुरू करने के लिए यह एक बढ़िया दिन है।
बच्चों को बचत का महत्व सिखाएं: बच्चों को कम उम्र से हीं बचत के बारे में जागरुक होना बेहद जरुरी है, ताकि वो आगे चलकर पैसे बचाने के बारे में शिक्षित रह सकें और आजीवन वित्तीय आदतों को विकसित करते हुए अपने उज्जवल भविष्य की कामना कर सकें।
अपने बजट की समीक्षा करें: अपनी वित्तीय योजनाओं का पुनर्मूल्यांकन करें, अनावश्यक खर्चों में कटौती करें और अपनी बचत बढ़ाएँ।
वित्तीय जागरूकता कार्यशालाओं में भाग लें: कई बैंक और वित्तीय संस्थान वित्तीय साक्षरता पर कार्यक्रम और कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं, जो अधिक प्रभावी ढंग से बचत करने का तरीका सीखने का एक शानदार तरीका है।
World Thrift Day 2024 Theme
बता दें कि हर साल ‘विश्व बचत दिवस’ को एक अलग थीम (World Thrift Day 2024 Theme| क्यों मनाया जाता है ‘विश्व बचत दिवस’ और क्या है इसका महत्व) या विषय के साथ मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बचत के महत्व की जानकारी को पहुंचाना होता है।
ऐसे में साल 2024 के लिए ‘विश्व बचत दिवस’ की थीम है – “‘विश्व बचत दिवस'” (Encourage Saving and Thrift Among the Population)। इस थीम का लक्ष्य लोगों को वित्तीय साक्षरता, बजट बनाने और स्मार्ट वित्तीय निर्णय लेने के महत्व के बारे में शिक्षित करना।