OPPO F27 5G Launch In India, Price, Specifications, Review,
OPPO F27 5G Launch In India: भारतीय मार्केट में Oppo के स्मार्टफोन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। खासतौर पर Oppo स्मार्टफोन के कैमरों की वजह से लड़कियां इन्हें काफी पसंद करती हैं। ऐसे में अब कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने ‘F’ सीरीज का विस्तार करते हुए अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है OPPO F27 5G। ये स्मार्टफोन काफी लंबे समय से चर्चा में था, लेकिन अब आखिरकार इसे लॉन्च कर दिया गया है।
कंपनी ने OPPO F27 5G को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस करके भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इस तगड़े स्मार्टफोन में 16GB तक रैम, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा जैसे कई और भी तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। खास बात तो यह है कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन (OPPO F27 5G Launch In India) की बजट काफी किफायती रखी है, जो 25 हजार से कम बजट में आपके लिए शानदार विकल्प बनेगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
OPPO F27 5G Buy Here Online (Flipkart) : https://www.flipkart.com/oppo-f27-5g-emerald-green-128-gb/p/itm28a1475349dae?pid=MOBH3HVTZQVGYHG3&lid=LSTMOBH3HVTZQVGYHG3O8L5KV
OPPO F27 5G Launch In India
OPPO F27 5G | Specifications |
Display | 6.67-Inch AMOLED |
Processor | Mediatek Dimensity 6300 |
Operating System | Android 14 (ColorOS 14) |
Rear Camera | 50MP + 2MP |
Selfie Camera | 32MP |
Battery | 5000mAh |
Fast Charging | 45W SuperVOOC |
ये भी पढें: Google Pixel 9 Launch, Price, Specifications, Review In Hindi, Variants,
OPPO F27 5G Specifications
#डिस्प्ले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OPPO F27 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.67-इंच एमोलेड स्क्रीन की पेशकश की है, जिसपर FHD+ 2400×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, एक्वा डायनेमिक्स, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 394 PPI पिक्सल डेंसिटी, 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गमट, 92.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे प्रीमियम फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है।
#प्रोसेसर
OPPO F27 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने धांसू प्रोसेसिंग के लिए Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट की पेशकश की है, जो 2.4GHz तक की हाई लॉक स्पीड प्रदान करता है। वहीं इस स्मार्टफोन में धुआंधार ग्राफिक्स एक्सपीरिएंस के लिए Mali G57 MP2 GPU भी मौजूद है। ऐसे में ये स्मार्टफोन वीडियो प्लेबैक के लेकर गेमिंग तक के लिए बेहद शानदार ऑप्शन बन जाता है।
#ऑपरेटिंग सिस्टम
आपको बता दें कि कंपनी ने OPPO F27 5G स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च किया है, जो ColorOS 14 के साथ मिलकर काम करता है।
#रियर कैमरा
OPPO F27 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने बैक पैनल पर गोलाकार मॉड्यूल में हेलो लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP ओमनीविजन OV50D प्राइमरी कैमरा और 2MP ओमनीविजन OV02B1B पोर्ट्रेट कैमरा मौजूद है।
#सेल्फी कैमरा
बता दें कि OPPO F27 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का सोनी IMX615 लेंस वाला फ्रंट कैमरा दिया है। इस सेल्फी कैमरा में आपको AI स्टूडियो, AI इरेजर 2.0, AI स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0 जैसे प्रीमियम क्वालिटी के फीचर्स भी मिल जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Vivo V40 Launch In India, Price, Specifications, Review, Features, Offers,
#स्टोरेज
डाटा स्टोरेज के लिए OPPO F27 5G स्मार्टफोन में LPDDR4X तकनीक वाला 8GB रैम दिया गया है, जिसके साथ आपको 8GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट भी मिल जाता है। ऐसे में आप इस स्मार्टफोन में कुल 16GB तक रैम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ हीं इसमें आपको 128GB और 256GB तक का UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसके साथ 2TB तक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का सपोर्ट भी मौजूद है।
#बैटरी
आपको बता दे कि लंबे पावरबैकअप के लिए OPPO F27 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं इसके साथ आपको तेजी से चार्ज करने के लिए 45वॉट सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से आप इस स्मार्टफोन को महज 44 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं।
#अन्य फीचर्स
OPPO F27 5G स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें अगर तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, डुअल स्टीरियो स्पीकर, 300 प्रतिशत अल्ट्रा वॉल्यूम मोड, पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग, डुअल-सिम, 5G, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.3, USB 2.0 जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा ये स्मार्टफोन AI टूलबॉक्स, AI राइटर, AI रिकॉर्डिंग समरी, बीकनलिंक, AI लिंकबूस्ट सहित कई AI सुविधाओं से लैस है।
OPPO F27 5G Price In India
भारतीय मार्केट में OPPO F27 5G को 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च (OPPO F27 5G Launch In India) किया गया है, जिसकी सेल भी शुरू हो चुकी है और आप इन्हें Oppo की ऑफिशियल वेबसाइट, Flipkart और अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। आप इस स्मार्टफोन को भारत में Emerald Green और Amber Orange जैसे दो कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
Storage Variant | Price |
8GB RAM + 128GB Storage | Rs. 22,999 |
8GB RAM + 256GB Storage | Rs. 24,999 |
Note: OPPO F27 5G स्मार्टफोन को फेडरल बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, वनकार्ड और बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से की मदद से खरीदने पर आपको 2,500 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलने वाला है।