Khel Khel Mein Movie Review In Hindi| सालों बाद कॉमेडी में वापस लौटे अक्षय कुमार, क्या दर्शकों को कर पाए एंटरटेन, देखें मूवी रिव्यू

1
Khel Khel Mein Movie Review

Khel Khel Mein Movie Review In Hindi: अक्षय कुमार की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर एक लंबे समय से बैड लक चल रहा है। एक के बाद एक वो कई कहानियों के साथ कई विषयोंं पर बनी फिल्मों को लाए जा रहे हैं, लेकिन सभी फिल्मों के दर्शकों ने रिजेक्ट हीं किया और सभी एक के बाद एक फ्लॉप होती गई हैं। इस बीच अब ‘सरफिरा’ के बाद अक्षय कुमार अपने एक और फिल्म ‘खेल खेल में’ (Khel Khel Mein) के साथ सिनेमाघरों में वापसी कर चुके है।

खास बात यह है कि लंबे समय बाद इस फिल्म में अक्षय अपने कॉमेडी अवतार में नजर आए हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय की फिल्म फिल्म ‘खेल-खेल में’ (Khel Khel Mein Movie Review In Hindi) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसने जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ और राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ से टक्कर ली है। ऐसे में अक्षय इन 2 फिल्मों को टक्कर दे पाए या नही इसके बारे में सभी जानने को बेताब हैं। तो आइए जान लेते हैं ‘खेल-खेल में’ के रिव्यू के बारे में –

Khel Khel Mein Movie Review In Hindi

इस फिल्म का रीमेक है ‘खेल-खेल में’

बता दें कि ‘खेल-खेल में’ साल 2016 में आई इटैलियन फिल्म परफेक्‍ट स्‍टेंजर्स (Perfect Strangers) का रीमेक है। खास बात यह है कि इस फिल्‍म को आठ साल में 24 बार रीमेक किया गया है। गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स ने भी इसे सबसे ज्यादा रीमेक की गई फिल्म माना है। इस बार इसे हिंदी में रीमेक किया गया है। बता दें कि यह एक हल्की-फुल्की मनोरंजक फिल्म है, जिसमें एक गेम सभी दोस्तों की पोल-पट्टी खोल देता है और सभी के रिश्ते उलझ जाते हैं।

Khel Khel Mein Movie Review In Hindi
Khel Khel Mein Movie Review In Hindi

Khel Khel Mein Story

‘खेल-खेल में’ फिल्म (Khel Khel Mein Movie Review In Hindi) के कहानी की बात करें तो इसकी शुरूआत ऋषभ मलिक (अक्षय कुमार) से होती है, जो झूठ बोलने में माहिर है। वहीं ऋषभ की पत्नी का नाम है वर्तिका (वाणी कपूर) जो पेशे से एक लेखिका है। बता दें कि वर्तिका ऋषभ की दूसरी पत्नी है, उसकी पहली पत्नी का निधन हो चुका है। हालांकि ऋषभ की पहली पत्नी से एक 18 साल की बेटी है।

अब कहानी में आगे होता ये है कि ऋषभ अपनी शाली की शादी में शिरकत करने के लिए पत्नी वर्तिका के साथ जयपुर पहुंचता है, जहां उनकी मुलाकात हरप्रीत (एमी विर्क) और उसकी पत्‍नी हैप्‍पी (पन्‍नू) , समर (आदित्‍य सील) और उसकी पत्‍नी नैना (प्रज्ञा जायसवाल) और कबीर (फरदीन खान) से होती है। ये सभी भी ऋषभ की शाली के शादी में शामिल होने पहुंचे होते हैं।

ये भी पढ़ें: Stree 2 Movie Review In Hindi| दर्शकों को कैसी लगी सिरकटे और स्त्री की भिड़ंत, जानें मूवी रिव्यू

अब शादी की एक रात पहले सभी मिलकर एक गेम खेलने का प्लान बनाते हैं। इस खेल के नियमों के अनुसार सभी को अपना फोन अनलॉक करके उसमें आने वाले मैसेज, कॉल और ई-मेल को सभी के सामने बताना होता है। शुरूआत में तो सब ठीक ही चल रहा होता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, सभी की पोल-पट्टी से पर्दा उठता जाता है और सबसे निजी जिंदगी के काले राज सबके सामने आते जाते हैं।

अब इस फिल्म में यही दिखाया गया है कि आज के समय में सभी के जिंदगी का एक निजी हिस्सा बन चुका मोबाइल फोन लोगों के कितने गहरे राज छुपाए रहता है और जब वो बाहर आते हैं, तो क्या होता है। इस फिल्म में भी इसी कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है। इस दौरान कॉमेडी के साथ रिश्तों की रंजिश, उलझन और अनबन की कहानी दिखाई गई है, जो लोगों को भी काफी पसंद आने की उम्मीद है।

Khel Khel Mein Movie Review In Hindi
Khel Khel Mein Movie Review In Hindi

Khel Khel Mein Acting

एक्टिंग की बात की जाए अगर तो ‘खेल-खेल में’ (Khel Khel Mein Movie Review In Hindi) सभी किरदारों ने कमाल की एक्टिंग की है। कई राज खुलते हैं, तो कई राजों को छिपाने की कोशिश की जाती है। इस दौरान रिश्तों में दरार भी आती है। ऐसे में कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन का भी तड़का मिलता है।

अक्षय कुमार ने इस फिल्म में एक बार फिर कॉमेडी अवतार में वापसी की है और कहना पड़ेगा कि वो इसमें फिर सफल हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय कॉमेडी को लेकर फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनके अलावा वाणी कपूर की एक्टिंग भी काफी सफल है, लेकिन उन्हें भावनात्‍मक दृश्‍यों में थोड़ा काम करने की जरूरत है। वहीं फरदीन खान भी अपने किरदार में खूब जंचे हैं। उन्होंने अपने अनुभव का फिल्म में पूरा इस्तेमाल किया है।

ये भी पढ़ें: Phir Aayi Hasseen Dillruba Review in Hindi, Story, Starcast, Direction, Screenplay

बात करें अगर तापसी पन्नू की तो पंजाबी कुड़ी के रोल में वो पूरी तरह ढली नजर आ रही हैं। फिल्म में उन्हें आदित्‍य सील को रोमांस के साथ इमोशन सीन करने का पूरा मौका मिला है और उन्होंने अपने किरदार को बखूबी ढंग से निभाया है। इस दौरान आदित्य सील ने भी अपनी भूमिका अच्छे से निभाई है। फिल्म में प्रज्ञा जायसवाल का अभिनय भी सराहनीय हैं। एक तरफ वो शांत दिखती हैं, तो दूसरी तरफ उनका गुस्सैल स्वभाव भी नजर आया है।

Khel Khel Mein Movie Review In Hindi

Khel Khel Mein Movie Review In Hindi

कुल मिलाकर देखा जाए तो ‘खेल-खेल में’ (Khel Khel Mein Movie Review In Hindi) फिल्म में हल्की – फुल्की कॉमेडी के साथ जो रिश्तों के बीच की उलझन दिखाई गई है, वो आज के समय में लोगों से कनेक्ट होती है। ऐसे में दर्शकों को ये फिल्म पसंद जरुर आनी चाहिए। फिल्म में कई सीन आपको बोरिंग लग सकते हैं, लेकिन दूसरे पार्ट के दृश्य आपको स्क्रीन के सामने चिपके रहने पर मजबूत कर देंगे। ऐसे में ओवरऑल हम इस फिल्म को 5 में से 3 की रेटिंग देते हैं।

1 thought on “Khel Khel Mein Movie Review In Hindi| सालों बाद कॉमेडी में वापस लौटे अक्षय कुमार, क्या दर्शकों को कर पाए एंटरटेन, देखें मूवी रिव्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *