iPhone 16 Series Launched In India| भारत में लॉन्च हुआ Apple का बहुप्रतिक्षित आईफोन 16 सीरीज, देखें स्पेसिफिकेशंस और कीमत

0
iPhone 16 Series Launched In India

iPhone 16 Series Launched In India: दुनियाभर में अपने लग्जरी और धांसू स्मार्टफोन के लिए फेमस प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने एक बार फिर अपना नए iPhone भारतीय मार्केट में उतार दिए हैं। इनके लॉन्च के साथ हीं टेक मार्केट में बवाल मच गया है। गौरतलब है कि Apple इकलौती ऐसी कंपनी है, जो साल में एक बार अपने मोबाइल फोन लेकर आती है, लेकिन उस 1 मोबाइल से हीं कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचा देती है।

इस बार भी ऐसा ही हुआ है, क्योंकि Apple ने अपने iPhone 16 Series को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया गया है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल में इस सीरीज के शुरूआती 2 मॉडल्स यानी iPhone 16 और iPhone 16 Plus के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी जानकारी आगे दी गई है।

iPhone 16 Series Launched In India
iPhone 16 Series Launched In India

iPhone 16 Series Launched In India

iPhone 16SpecificationsiPhone 16 PlusSpecifications
Display6.1 Inch Super Retina XDRDisplay6.7 Inch Super Retina XDR
ProcessorA18 ChipsetProcessorA18 Chipset
Operating SystemiOS 18Operating SystemiOS 18
Front Camera12MP TelephotoFront Camera12MP Telephoto
Rear Camera48MP + 12MP UltrawideRear Camera48MP + 12MP Ultrawide
BatteryNot Revealed YetBatteryNot Revealed Yet
Storage128GB, 256GB, 512GBStorage128GB, 256GB, 512GB
iPhone 16 Series Launched In India

iPhone 16 & iPhone 16 Plus Price

आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में iPhone 16 की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है, तो वहीं iPhone 16 Plus की कीमत 89,999 रुपये से शुरू की गई है। इनकी कीमतें इसके स्टोरेज वेरिएंट के साथ आगे और ज्यादा हैं।

iPhone 16 VariantsPriceiPhone 16 Plus VariantsPrice
128 GBRs. 79,999128 GBRs. 89,999
256 GBRs. 89,999256 GBRs. 99,999
512 GBRs. 1,09,999512 GBRs. 1,19,999
iPhone 16 Series Launched In India
iPhone 16 Series Launched In India
iPhone 16 Series Launched In India

iPhone 16 & iPhone 16 Plus Specifications

#डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें अगर तो iPhone 16 को कंपनी ने 6.1-इंच, 2556 x 1179 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी है, तो वहीं iPhone 16 Plus में 6.7-इंच, 2796 x 1290 पिक्सल रेजोल्यूशन की स्क्रीन मिली है। ये दोनों हीं स्क्रीन Dynamic Island और सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन हैं, जो ओएलईडी पैनल पर बनी है। वहीं इन दोनों ही मोबाइल के स्क्रीन पर 2,000निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर10 और डॉल्बी विज़न जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

#प्रोसेसर

आपको बता दें कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों ही स्मार्टफोन में कंपनी ने Apple का A18 बायोनिक चिपसेट दिया है। यह 6-कोर सीपीयू है जिसमें 3.89गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 2 परफॉर्मेंस कोर तथा 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 4 एफिशिएंसी कोर शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि ये चिपसेट iPhone 15 में मौजूद A18 चिप से 2 गुणा ज्यादा तेज प्रोसेसिंग स्पीड प्रदान करेगा।

#ऑपरेटिंग सिस्टम

साथ हीं जान लें कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों ही स्मार्टफोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 18 की पेशकश की गई है, जो पहले से ज्यादा यूजर फ्रेंडली है।

#स्टोरेज

आपको बता दें कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों ही स्मार्टफोन को 3 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इनके बेस मॉडल 128GB, मिड मॉडल 256GB और टॉप मॉडल्स 512GB वेरिएंट में उपलब्ध हैं।

#कैमरा

कैमरों की बात करें अगर तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों ही स्मार्टफोन में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला है। इसमें ट्रू टोन फ्लैश से लैस 48 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ 120° फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करने वाला 12 मेगापिक्सल 2एक्स टेलीफोटो लेंस मौजूद है।

वहीं इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों में हीं 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो टेलीफोटो लेंस से लैस है।

ये भी पढ़ें: Jatinga Valley Mystery| पक्षियों की रहस्यमयी आत्महत्या के लिए प्रसिद्ध है भारत की ये जगह, हर साल पक्षी झुंड में जाकर करते हैं सुसाइड

#बैटरी

iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों ही स्मार्टफोन में पहले के मुकाबला ज्यादा एफिसिएंट बैटरी देने का दावा किया गया है। फिलहाल कंपनी द्वारा कंफर्म नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि iPhone 16 में 3,561mAh बैटरी जबकि iPhone 16 Plus में 4,006mAh बैटरी दी गई है।

कंपनी का दावा है कि iPhone 16 फुल चार्ज के बाद लगभग 22 घंटे का प्लेबैक देगी, तो वहीं iPhone 16 Plus में 27 घंटे का प्लेबैक मिलेगा। iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों ही स्मार्टफोन को कंपनी ने यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस करके लॉन्च किया है। ये दोनों मोबाइल 25W MagSafe wireless charging और 15W Qi wireless charging को सपोर्ट करते हैं।

iPhone 16 Series Launched In India

Apple Intelligence

iPhone 16 Series की सबसे बड़ी खासियत हैApple Intelligence यानी कि इन स्मार्टफोन में आप फोटो खींचने से लेकर उसे एडिट करने तक, सभी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा भी कंटेट को इंटरनेट पर सर्च करने से लेकर पिक्चर सलेक्शन, यूजर इंटरफेस और सॉफ्टवेयर से जुड़े अन्य कई कामों में भी AI का इस्तेमाल हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *