World Photography Day 2024 Theme| जानें कब मनाया जाता है ये खास दिन और कैसे ली गई दुनिया की पहली तस्वीर
World Photography Day 2024 Theme: ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ (World Photography Day) हर साल दुनियाभर में 19 अगस्त को मनाया जाता है। इस दिन का खास महत्व लोगों को फोटोग्राफी की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में समझाना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फोटोग्राफी की दुनिया के बारे में जागरुक किया जा सके। तस्वीरें हर किसी की जिंदगी में बहुत अहमियत रखती हैं और तस्वीरों के जरिये ही लोग अपने इतिहास को देखते और समझते हैं।
ऐसे में ये इस दिन की जानकारी और समझ होना सभी लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। फोटोग्राफी के माध्यम से हम अपनी दृश्यगत दुनिया को रोचकता से कैद कर सकते हैं और कहानियों को अपने चित्रों के माध्यम से सुना सकते हैं। साथ ही फोटोग्राफी के जरिए हम अपने पसंदीदा लोगों के साथ सालों के लए कई अनूठी यादें भी कैप्चर कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस खास दिन के इतिहास और महत्व के बारे में –
इतिहास (World Photography Day History)
गौरतलब है कि फोटोज के जरिए यादों और महत्वपूर्ण घटनाओं को संजो कर रखने की परंपरा आज से नहीं बल्कि कई सालों से चली आ रही है। साफ शब्दों में कहें तो फोटोग्राफी (World Photography Day 2024 Theme) का इतिहास काफी पुराना है। ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ को मनाने की शुरूआत साल 1837 में फ्रांस से हुई थी। फ़्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने 19 अगस्त को इस दिन की शुरुआत की थी और इसके बाद वहां के तत्कालीन सरकार ने भी इस दिन को मनाने की घोषण कर दी और तभी से ही ये दिन सेलिब्रेट किया जाता है।
ये भी पढ़ें: Independence Day 2024 Theme| 200 सालों की गुलामी के बाद भारत की आजादी का महापर्व
यह दिन फोटोग्राफर्स को सम्मानित करने और उनके कौशल को प्रेरित करने का भी अवसर प्रदान करता है। आज का दिन दुनिया के उन महान फोटोग्राफर्स की भी याद दिलाता है, जिनके खीचें हुए तस्वीरों के कारण आज हम इतिहास की कई महत्वपूर्ण जानकारियां पा रहे हैं। तस्वीरों के जरिये ही वर्तमान में ये जाना जाता रहा है कि इतिहास के पन्नों में क्या दर्ज है। ऐसे में ये दिवस दुनियाभर के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
कब खींची गई थी पहली तस्वीर
आज के समय में लोग लेंस के पीछे की दुनिया के दीवाने हैं। आज हमारे पास महंगे कैमरे हैं, स्मार्टफोन है, जिनकी मदद से आप 1 सेकेंड में ही अपनी तस्वीरें खींच सकते हैं। हालांकि ये सोचने वाली बात है कि जब ये आधुनिक तकीनक और टेकनॉलोजी नहीं हुआ करती थी, तब दुनिया की पहली तस्वीर ली कैसे गई होगी?
ये भी पढ़ें: World Lion Day Theme| जानें क्या है इस दिन का महत्व और इतिहास
बता दें कि दुनिया की पहली तस्वीर का श्रेय फोटोग्राफी (World Photography Day 2024 Theme) के जनक निकोला डगे को दिया जाता है, जिन्होंने साल 1826 में फ्रांस के बरिये शहर में एक कैमरा ओब्स्कुरा का इस्तेमाल करते हुए फर्द यानी प्लेट पर पहली तस्वीर बनाई थी। इस तस्वीर को “डगेरोटाइप” कहा जाता है और इसे दुनिया की पहली फोटोग्राफी भी कहा जाता है।
वहीं आपको बता दें कि वर्ष 1839 में रॉबर्ट कॉर्नेलियस नाम के एक व्यक्ति ने फिलाडेल्फिया में पिता की दुकान की तस्वीर खींचने के लिए कैमरा सेट किया था और तस्वीर खींची थी। रोचक बात तो यह है कि उस समय तस्वीर खींचने के लगभग 3 मिनट बाद कैमरे से पोट्रेट तस्वीर निकल कर बाहर आई थी।
महत्व (World Photography Day 2024 Theme)
फोटोग्राफी एक कला है, जिसमें चित्रकला और तकनीकी ज्ञान का संगम होता है। गौरतलब है कि फोटोग्राफी ने समाज में जागरूकता पैदा की है और विश्व की अलग-अलग कल्चर्स और लोगों की जीवनशैली को एक साथ लाने में मदद की है। ऐसे में इस दिन के माध्यम से हम फोटोग्राफी की महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हैं और इसे बढ़ावा देते हैं।
विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाये जाने का उद्देश्य फोटोग्राफी की कला को बढ़ावा देना है। इस दिन दुनियाभर में मशहूर से मशहूर फोटोग्राफर्स (World Photography Day 2024 Theme) के लिए प्रदर्शनी आयोजित की जाती है, जिसमें सभी फोटोग्राफर्स अपनी कला प्रदर्शित करते हैं और अपने द्वारा ली गई दुर्लभ तस्वीरों को दुनिया के सामने पेश करते हैं।
5 thoughts on “World Photography Day 2024 Theme| जानें कब मनाया जाता है ये खास दिन और कैसे ली गई दुनिया की पहली तस्वीर”