World Mosquito Day 2024 Theme| जानें विश्व मच्छर दिवस का इतिहास और महत्व

0
World Mosquito Day 2024 Theme

World Mosquito Day 2024 Theme: हर साल 20 अगस्त को दुनियाभर में ‘विश्व मच्छर दिवस’ (World Mosquito Day) के रुप में मनाया जाता है। इस दिन का का मुख्य उद्देश्य लोगों को मच्छरों से जनित बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। गौरतलब है कि मच्छर के काटने से लोगों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया समेत कई बीमारियों का खतरा का खतरा रहता है, जिसके प्रति जागरुकता बेहद आवश्यक है।

ऐसे में इसी उद्देश्य के साथ हर साल ‘विश्व मच्छर दिवस’ (World Mosquito Day 2024 Theme) मनाया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मच्छरों से होने वाले खतरों से अवगत कराया जा सके। ये दिन विश्व स्तर पर हमें एक अच्छा अवसर प्रदान करता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मच्छर के काटने और उसके कारण होने वाली बीमारियों की जानकारी दी जा सके। ऐसे में आइए जानते हैं इस खास दिन के इतिहास और महत्व के बारे में –

World Mosquito Day 2024 Theme
World Mosquito Day 2024 Theme

कब हुई थी शुरूआत? (World Mosquito Day History)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘विश्व मच्छर दिवस’ लिवरपूल स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन के ब्रिटिश डॉ. रोनाल्ड रॉस को समर्पित है, जिन्होंने 20 अगस्त 1897 को पहली बार मादा एनाफिलीज मच्छर की खोज की थी। गौरतलब है कि मलेरिया जैसी घातक बीमारी सिर्फ मादा एनाफिलीज मच्छर का काटने से हीं फैलती है। ऐसे में (World Mosquito Day 2024 Theme) उनकी ये खोज दुनियाभर के लिए एक वरदान की तरह है। इसी खोज के बाद ही दुनियाभर में मलेरिया के संचार का चक्र टूटा था। 

ये भी पढ़ें: How To Remove Pimple From Face At Home| इस आसान तरीकें से घर बैठे पाएं पिंपल से छुटकारा

जानकारी के लिए बता दें कि मादा एनाफिलीज मच्छर की खोज करने के लिए डॉ. रोनाल्ड रॉस को 1902 में मेडिसिन के लिए नोबेल पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया था। ऐसे में क्योंकि डॉ. रोनाल्ड रॉस ने साल 1897 में 20 अगस्त के दिन मादा एनाफिलीज मच्छर की खोज की थी, तभी से दुनियाभर में 20 अगस्त को ‘विश्व मच्छर दिवस’ मनाया जाता है।1897 के बाद हर साल एक खास थीम पर विश्व मच्छर दिवस को मनाया जाता है, ताकि लोगों के बीच इसके जानकारी ज्यादा से ज्यादा पहुंचाई जा सके।

World Mosquito Day 2024 Theme

क्या है इसका महत्व? (World Mosquito Day Importance)

गौरतलब है कि आज के समय में मच्छरों के काटने से लोगों को कई तरह की बीमारियां होती हैं, जिनमें डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया समेत कई और भी बीमारियां शामिल हैं। हर साल मच्छरों के कारण होने वाली इन खतरनाक बीमारियों की वजह से कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ती है। यही कारण है कि हर साल दुनिया के विभिन्न देश विश्व मच्छर दिवस मनाते हैं, ताकि इस खास दिन लोगों को मच्छर के काटने और उसके कारण होने वाली बीमारियों की जानकारी दी जा सके।

मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों के प्रति सावधानी रखना बहुत जरूरी होता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, मच्छरों से जनित बीमारियों में लापरवाही होने से यह जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसे में ‘विश्व मच्छर दिवस’ (World Mosquito Day 2024 Theme) के दिन लोगों से अपील की जाती है कि वह मच्छर से बचाव करने के लिए घर के आसपास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और साथ हीं अपने घर के आस-पास कूड़ा या गंदगी जमा ना होने दें, जो मच्छरों को बुलावा देता है।

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 5 Door Launch In India, Price, Features, Engine, Safety Features, Review

World Mosquito Day 2024 Theme

हमें ‘विश्व मच्छर दिवस’ (World Mosquito Day 2024 Theme) से संज्ञान लेकर हमेशा अपने घर के आस-पास की सफाई पर जोर देना चाहिए और साथ हीं अपने आस-पड़ोस के लोगों से भी साफ-सफाई रखने का आग्रह करना चाहिए। बारिश के दिनों में खासतौर पर मच्छरों का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में लोगों का खासतौर पर बच्चों को ज्यादा से ज्यादा ढके हुए कपड़े पहनकर हीं घर से बाहर निकलना चाहिए।

World Mosquito Day 2024 Theme

मच्छर के कारण होने वाली बीमारियां- Diseases caused by Mosquitoes

आपकी जानकारी के लिए बता दें मच्छरों के कारण दुनियाभर में लोगों को ना जानें कितनी बीमारियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जीका वायरस, वेस्ट नाइल और पीला वायरस जैसी बीमारियां होती हैं। इसके अलावा मच्छरों के काटने से जलन और इंफेक्शन भी होती है, जिसकी वजह से लोगों को कई बार डॉक्टर के यहां भी जाना पड़ता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, हर साल दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत सिर्फ और सिर्फ मच्छरों द्वारा काटने और उनसे पैदा होने वाली बीमारियों से हीं होती है। ऐसे में यह बेहद जरुरी (World Mosquito Day 2024 Theme) है कि लोगों को मच्छरों द्वारा होने वाले खतरे के बारे में जागरुक करें और इनसे बचाव के उपायों की भी जानकारी दें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *