What Is Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0| क्या है उज्जवला योजना 2.0 और कैसे करें अप्लाई?
What Is Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0: ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0’ केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई गरीबों के लिए एक स्कीम है, जिसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की गरीब महिलाओं और बहनों को स्वच्छ ईंधन प्रदान करने के उद्देश्य से गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाता है। यह गैस कनेक्शन महिलाओं को नि:शुल्क दिया जाता है। साथ ही इस योजना के तहत गैस रिफिल करने पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 Apply Here Online : https://pmuy.gov.in/
क्या है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0? (What Is Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0)
आपको बता दें कि ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ की शुरूआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2016 में की गई थी। देश की गरीब महिलाओं को एलपीजी गैस सिलेंडर का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत की गई थी। इस साल प्रधानंत्री ने इस योजना का दूसरा चरण शुरू किया है, जिसे नाम दिया गया है ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0’।
जिन महिलाओं को अबतक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0’ (What Is Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0) के तहत वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है और मुफ्त LPG सिलेंडर पा सकती हैं। इस योजना में महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन, गैस चूल्हा, और पहली गैस रिफिल प्रदान की जाती है। इसके अलावा, गैस रिफिल पर सब्सिडी भी मिलती है, जो विभिन्न राज्यों में 200 रुपए से 450 रुपए तक हो सकती है।
‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0’ की पात्रता
- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के लिए सिर्फ महिलाएं हीं आवेदन कर सकती हैं और आवेदक महिला सिर्फ भारत देश की निवासी होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक की ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए और शहरी क्षेत्र में 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- ध्यान दें कि ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ (What Is Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0) आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य पहले से इस योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Vivo V40 Launch In India, Price, Specifications, Review, Features, Offers,
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 का महत्व
गौरतलब है कि आज दुनिया आधुनिकरण की तरफ तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इसके बावजूद आज भी ज्यादातर ग्रामीण घरों में कोयला और लकड़ी का उपयोग खाना बनाने के लिए किया जाता है। यहां तक कि ये काफी लंबे समय से होता आ रहा है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि लकड़ी या कोयले के जलने से निकलने वाले धुएं से पर्यावरण के साथ-साथ इंसानों और जानवरों के स्वास्थय पर भी असर पड़ता है।
ऐसे में इन समस्याओं के समाधान के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है। इसका (What Is Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0) मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों के जीवन में सुधार लाया जा सके।
कैसे करें अप्लाई?
‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0’ (What Is Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0) के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको PMUYE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां होमपेज पर आपको ‘उज्ज्वला योजना 2.0‘ को सिलेक्ट करना होगा।
- सामने आए पेज पर अपनी गैस एजेंसी को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद मोबाइल नंबर और ओटीपी की सहायता से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- इसके बाद आपको ‘उज्ज्वला योजना 2.0‘ के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म में सभी डिटेल्स को ध्यान से भरें।
- अपने दस्तावेज अपलोड करें।
- अंत में सभी डिटेल्स को रिव्यू करें और सबमिट करके अपना आवेदन फॉर्म प्रिंट कर लें।
ये भी पढ़ें: Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojna| क्या है PMGKY योजना और कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ?
‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0’ के लिए जरुरी दस्तावेज
आपको बता दें कि ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0’ के आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों को अपने पास तैयार रखना होगा। तो आइए जानते हैं वो कौन से दस्तावेज हो सकते हैं –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
4 thoughts on “What Is Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0| क्या है उज्जवला योजना 2.0 और कैसे करें अप्लाई?”