RRB Junior Engineer Recruitment 2024, Online Form, Application Fee, Last Date, Exam Date

1
RRB Junior Engineer Recruitment 2024

RRB Junior Engineer Recruitment 2024: भारत में लाखों युवाओं का सपना होता है भारतयी रेलवे (Indian Railways) में नौकरी पाना, जिसके लिए सभी बेहद लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। तो ऐसे अभियार्थियों के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने जूनियर इंजीनियर के 7911 पदों पर भर्ती (RRB Junior Engineer Recruitment 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए RRB ने अहमदाबाद, अजमेर, बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर सहित तमाम क्षेत्रों के लिए कुल 7911 पदों पर वेकेंसी निकाली है। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, तो इसके लिए आप RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

RRB Junior Engineer Recruitment 2024 Notification PDF Download Here (English): https://tinyurl.com/ybrannbr

RRB Junior Engineer Recruitment 2024 Notification PDF Download Here (Hindi): https://tinyurl.com/pawrrsdh

RRB Junior Engineer Recruitment 2024

बता दें कि RRB Junior Engineer Recruitment 2024 भर्ती परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई, 2024 से शुरू होनी है। वहीं इस आवेदन फॉर्म को भरने की आखिरी तारीख 29 अगस्त, 2024 है। साथ ही इस आवेदन फॉर्म के लिए फीस भरने की आखिरी तारीख भी 29 अगस्त, 2024 ही है। इसके अलावा करेक्शन या आवेदन फॉर्म में मोडिफिकेशन के लिए 30 अगस्त, 2024 से लेकर 8 सितंबर, 2024 तक की तारीख तय की गई है। ऐसे में इस भर्ती के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स को इन तारीखों को जरुर याद रखना चाहिए।

RRB Junior Engineer Recruitment 2024Important Dates
Application Begin30/07/2024
Last Date for Apply Online29/08/2024
Last Date Pay Exam Fee29/08/2024
Correction / Modified Form30/08/2024 to 08/09/2024
RRB Junior Engineer Recruitment 2024

वेकेंसी (RRB Junior Engineer Recruitment 2024 Vacancy)

रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2024 (RRB Junior Engineer Recruitment 2024) के तहत कुल 7911 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक एवं धातुकर्म सहायक (विभिन्न आरआरबी) के लिए 7934 पद और सिर्फ RRB गोरखपुर के लिए Chemical Supervisor / Research and Metallurgical Supervisor / Research के लिए 17 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

Post Vacancy
Junior Engineer, Depot Material Superintendent and Chemical & Metallurgical Assistant (Various RRB)7934
Chemical Supervisor / Research and Metallurgical Supervisor / Research (RRB Gorakhpur Only)17
RRB Junior Engineer Recruitment 2024
RRB Junior Engineer Recruitment 2024
RRB Junior Engineer Recruitment 2024

RRB Junior Engineer Recruitment 2024 Eligibility

Qualification (क्वालिफिकेशन)

  • इस भर्ती परीक्षा के क्वालिफिकेशन की बात करें तो RRB Junior Engineer Recruitment 2024 में सम्मिलित होने के लिए अभियार्थी के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री / डिप्लोमा होना आवश्यक है।

Age Limit (आयु सीमा)

  • इस भर्ती परीक्षा के आयु सीमा की बात करें अगर तो इसके लिए अभियार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 36 साल होनी चाहिए। इसके अलावा यहां एज रिलेक्सेशन के आधार पर उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट भी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Bad Newz Box Office Collection Day 3| रिलीज के तीसरे दिन कैसी रही ‘बैड न्यूज’ की कमाई

कैसे करें आवेदन? (How To Apply For RRB Junior Engineer Recruitment 2024)

अगर आप RRB Junior Engineer Recruitment 2024 के आवेदन फॉर्म को भरना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स के आधार पर आप इस भर्ती परीक्षा के आवेदन फॉर्म को आसानी से भर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको RRB की ऑफिशियर वेबसाइट () पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर जाकर RRB JE Recruitment 2024 लिंक को सिलेक्ट करना होगा।
  • सामने आए पेज पर आपको अपनी डिटेल्स भरते हुए रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसके बाद आपको रजिस्टर्ड Email Id पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड मिल जाएगा।
  • इसका इस्तेमाल करके आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए Log In करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में दिए गए सभी डिटेल्स को भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • फीस भरने के बाद आपके आवेदन फॉर्म का स्टेट्स पूरा हो जाएगा और नीचे दिए गए Print के ऑप्शन से आप अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर पाएंगे।

आवेदन फीस (RRB Junior Engineer Recruitment 2024 Application Fees)

CategoryApplication Fees
General / OBC / EWS 500/-
SC / ST / PH250/-
All Category Female250/-
RRB Junior Engineer Recruitment 2024

Note – परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें।

ये भी पढ़ें: Box Office Clash| 15 अगस्त को बॉक्सऑफिस पर होगा इन 4 फिल्मों का सुपर क्लैश

RRB Junior Engineer Recruitment 2024

Exam Pattern

  • इसमें सबसे पहले CBT 1 की परीक्षा होगी, जिसमें 100 अंक के कुल 100 प्रश्न होंगे। इसके परीक्षा के लिए आपको कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा। साथ ही ध्यान रहे कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। वहीं इस परीक्षा के अंकों के आधार पर उत्तीर्ण होने वाले अभियोर्थियों को दूसरी परीक्षा यानी CBT 2 में बैठना होगा।

Selection Process

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RRB Junior Engineer Recruitment 2024 के लिए सिलेक्शन की प्रक्रिया 3 चरणों में होगी।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरने वाले अभियार्थियों को CBT 1 परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा।
  • CBT 1 परीक्षा में सफल होने वाले अभियार्थियों के लिए CBT 2 परीक्षा रखी जाएगी, जिसमें उन्हें एक बार फिर सफल होना होगा।
  • इसके अलावा CBT 2 में सफल होने वाले अभियार्थियों को दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और अंत में उनका मेडिकल टेस्ट होगा।

1 thought on “RRB Junior Engineer Recruitment 2024, Online Form, Application Fee, Last Date, Exam Date

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *