Realme P2 Pro 5G Price In India| रियलमी का 5200mAh बैटरी, 80वॉट चार्जिंग और 50MP कैमरे वाला स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Realme P2 Pro 5G Price In India: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां हैं, जो समय-समय पर अपने बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर ग्राहकों को सरप्राइज देती रहती है। इसमें से एक कंपनी Realme भी है, जिसके स्मार्टफोन को लोग हर मामले में काफी पसंद करते हैं। कंपनी भी आए दिन बेस्ट बजट में लोगों के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है।
इस बीच अब Realme ने भारतीय मार्केट में अपना एक और धांसू स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Realme P2 Pro 5G। इस स्मार्टफोन में 2000निट्स पीक ब्राइटनेस वाला कर्व डिस्प्ले, पानी और धूल से बचाव के लिए IP65 रेटिंग, रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर, तगड़ा प्रोसेसर, और 5200mAh बैटरी भी मिल जाती है। खास बात तो यह है कि इसने तगड़े फीचर्स के बावजूद कंपनी ने Realme P2 Pro 5G को किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। तो आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में –
Realme P2 Pro 5G Official Website Link – Buy Here – https://www.realme.com/in/realme-p2-pro-5g
Realme P2 Pro 5G Flipkart Link – Buy Here – https://www.flipkart.com/realme-p2-pro-5g-eagle-grey-128-gb/p/itm53d39fff9f20c?pid=MOBH45GSVQYKK5ME¶m=8900
Realme P2 Pro 5G Price In India
Realme P2 Pro 5G | Specifications |
Display | 6.7 Inch Samsung Curved AMOLED |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 5G (4nm) |
Rear Camera | 50MP (OIS) + 12MP Ultrawide |
Front Camera | 32MP |
Battery | 5200mAh |
Fast Charging | 80W |
Operating System | Android 14 (UI 5.0) |
#डिस्प्ले
आपको बता दें कि कंपनी ने Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.7 इंच का सैमसंग कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले प्रदान किया है। इस बड़ी स्क्रीन पर 93.2% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो और 1.07 बिलियन कलर्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
वहीं इसके अलावा इस स्क्रीन पर 93.2% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो और 1.07 बिलियन कलर्स 100% P3 कलर गैमट के साथ 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और स्मूथ इंटरैक्शन के लिए 240Hz का टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है। वहीं अंत में इस स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन दिया है।
#प्रोसेसर
मल्टी टास्किंग से लेकर गेमिंग तक और धांसू प्रोसेसिंग स्पीड पाने के लिए कंपनी ने Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 5G चिपसेट के साथ लॉन्च किया है, जो 4 नैनोमीटर फेब्रीकेशन पर बना है। ये ऑक्टाकोर प्रोसेसर 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करता है। से
वहीं बेहतर ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 710 GPU लगाया गया है। अंत में बात आती है गेमर्स की तो इस स्मार्टफोन को हैवी गेमिंग के दौरान गरम होने से बचाने के लिए 9-लेयर कूलिंग सिस्टम के साथ बड़े टेम्पर्ड VC और ग्रेफाइट हैं।
#प्रोसेसर
Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर लॉन्च किया गया है, जो एक बेहतरीन यूजर फ्रेंडली अनुभव प्रदान करता है।
#स्टोरेज
Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 12जीबी तक LPDDR4x रैम और 512जीबी तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज की सुविधा प्रदान करते हैं।
#रियर कैमरा
Realme P2 Pro 5G के कैमरे की बात करें अगर तो इस धांसू स्मार्टफोन में बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप प्रदान किया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक से लैस 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस शामिल है।
#फ्रंट कैमरा
आपको बता दें कि सेल्फी से लेकर वीडियो कॉलिंग तक के लिए Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट दिया गया है, जो हाई क्वालिटी फोटोज क्लिक करने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें : iPhone 16 Series Launched In India| भारत में लॉन्च हुआ Apple का बहुप्रतिक्षित आईफोन 16 सीरीज, देखें स्पेसिफिकेशंस और कीमत
#बैटरी
अंत में बात करें अगर पावरबैकअप की तो कंपनी ने लंबे पावरबैकअप के लिए Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन में 5200mAh के बड़े बैटरी की पेशकश की है, जो 80W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आया है। ब्रांड ने इसकी बैटरी को लेकर दावा किया है कि Realme P2 Pro 5G के बैटरी को महज 49 मिनट में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
#अन्य फीचर्स
Realme P2 Pro 5G के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस धांसू स्मार्टफोन में पानी और धूल से बचाव वाली IP65 रेटिंग के साथ डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर, जीटी मोड, एयर जेस्चर, डुअल स्टूडियो स्पीकर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, AI हाइपररॉ एल्गोरिदम, AI पोर्ट्रेट AI अल्ट्रा क्लैरिटी, AI ग्रुप फोटो एन्हांस जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।
भारत में Realme P2 Pro 5G की कीमत (Realme P2 Pro 5G Price In India)
कंपनी की तरफ से Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च (Realme P2 Pro 5G Price In India) किया गया है, जिसकी कीमतें 21,999 रुपए से लेकर 27,999 रुपये तक जाती हैं। इस स्मार्टफोन की अर्ली बर्ड सेल 17 सितंबर को शुरू होगी, जो सिर्फ शाम 6 से 8 बजे तक चलेगी।
Variants | Price |
8GB RAM + 128GB Storage | Rs. 21,999 |
12GB RAM + 256GB Storage | Rs. 24,999 |
12GB RAM + 512GB Storage | Rs. 27,999 |
वहीं शुरूआती सेल के दौरान कंपनी Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन के बेस मॉडल पर 2,000 रुपये और अन्य दो पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट प्रदान कर रही है। ऐसे में ऑफर के बाद आप इस स्मार्टफोन को 19,999 रुपये, 21,999 रुपये और 24,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।