Realme P1 Speed 5G Review In Hindi, Specifications, Features, Price

0

Realme P1 Speed 5G Review In Hindi: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां हैं, जो समय-समय पर अपने बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर ग्राहकों को सरप्राइज देती रहती है। इसमें से एक कंपनी Realme भी है, जिसके स्मार्टफोन को लोग हर मामले में काफी पसंद करते हैं। Realme ने हाल ही में अपना एक और धांसू स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो मिड रेंज बजट में लोगों के लिए बेहद शानदार विकल्प बनने वाला है।

इस स्मार्टफोन का नाम है Realme P1 Speed 5G, जो MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G चिपसेट, प्रीमियम डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा और साथ हीं कई अन्य बेहतरीन फीचर्स के साथ आया है। वहीं ये स्मार्टफोन गेमिंग लवर्स के लिए काफी शानदार विकल्प बनने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं Realme P1 Speed 5G के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में –

Realme P1 Speed 5G Review In Hindi
Realme P1 Speed 5G Review In Hindi

Realme P1 Speed 5G Official Website Buy Link : https://www.realme.com/in/realme-p1-speed-5g

Realme P1 Speed 5G Review In Hindi

Realme P1 Speed 5GSpecifications
Display6.67 Inch OLED Esports
ProcessorMediaTek Dimensity 7300 Energy 5G (4nm)
Operating SystemAndroid 14
Rear Camera50 MP + AI
Front Camera16 MP
Battery5000 mAh
Charging45W
Realme P1 Speed 5G Review In Hindi

ये भी पढ़ें: Google Doodle Honors Powerlifting Paralympics

Realme P1 Speed 5G Review In Hindi
Realme P1 Speed 5G Review In Hindi

Realme P1 Speed 5G Specifications

# डिस्प्ले

आपको बता दें कि Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.67 इंच का OLED Esports डिस्प्ले प्रदान किया है, जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स लोकल और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस की पेशकश की गई है। इसके साथ हीं इस स्क्रीन पर यूजर्स को 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 1080×2400 FHD+ पिक्सल रिजॉल्यूशन, 92.65 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 16.7 मिलियन कलर और रेन वाटर स्मार्ट टच का फीचर भी मिल जाता है, जिसकी मदद से आप इसे हल्के-फुल्के बारिश में भी आराम से चला सकते हैं।

# प्रोसेसर

शानदार प्रोसेसिंग, मल्टीटास्किंग और गेमिंग तक के लिए Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन में 4nm फेब्रिकेशन प्रक्रिया पर बना MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G ऑक्टाकोर चिपसेट दिया गया है, जो 2.5GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ये स्मार्टफोन गेमिंग लवर्स के लिए बेहद शानदार विकल्प बनने वाला है। ब्रांड का दावा है कि इस प्रोसेसर ने 750K से ज्यादा तक का अंतूतू स्कोर प्राप्त किया है।

ये भी पढ़ें: Abhishek – Aishwarya Divorce: 17 सालों में कितना बदल गया अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की रिश्ता?

# ऑपरेटिंग सिस्टम

बता दें कि Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन को लेटेस्ट एंड्राइड 14 आधारित कंपनी की लेटेस्ट यूआई के साथ लॉन्च किया गया है।

# रियर कैमरा

कैमरे की बात करें अगर तो Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन में बेहतरीन फोटोज क्लिक करने के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और एक AI लेंस दिया गया है।

Realme P1 Speed 5G Review In Hindi
Realme P1 Speed 5G Review In Hindi

# फ्रंट कैमरा

आपको बता दें कि सेल्फी से लेकर वीडियो कॉलिंग तक के लिए Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का हाई क्वालिटी फ्रंट कैमरा लेंस दिया है।

# स्टोरेज

डाटा स्टोर करने के लिए Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 26GB तक रैम और साथ हीं 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज की पेशकश की है। इसके अलावा इसमें 14GB तक का डायनेमिक रैम सपोर्ट भी दिया गया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन के 8GB रैम को 128GB स्टोरेज और 12GB रैम को 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

# बैटरी

दरअसल, Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन में लंबे पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए यूजर्स को 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE 5G Review In Hindi| भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग का नया स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और कीमत

# स्मार्ट गेमिंग फीचर्स

बता दें कि Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन को खासतौर पर गेमिंग लवर्स के लिए बनाया गया है। इसमें 6050 mm2 स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे गेमिंग के दौरान फोन हीट होने की दिक्कत नहीं होती। वहीं इसके साथ हीं ये स्मार्टफोन लैग फ्री मोबाइल गेमिंग सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

# अन्य फीचर्स

Realme P1 Speed 5G के अन्य फीचर्स की बात करें अगर तो इस धांसू स्मार्टफोन में पानी और धूल से बचाव के लिए IP65 रेटिंग, डुअल सिम 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, 5G, 4G कनेक्टिविटी ऑप्शंस प्रदान किए गए हैं।

Realme P1 Speed 5G Review In Hindi
Realme P1 Speed 5G Review In Hindi

Realme P1 Speed 5G Price In India

आपको बता दें कि Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन को 2 स्टोरेज और 2 रैम ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होकर 20,999 रुपये तक जाती है।

Realme P1 Speed 5GPrice (In India)
8GB RAM + 128GB StorageRs. 17,999
12GB RAM + 256GB StorageRs. 20,999
Realme P1 Speed 5G Review In Hindi

बता दें कि इस स्मार्टफोन की सेल आने वाले 20 अक्टूबर से कंपनी वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। वहीं इसे पैटर्न वाली फिनिश के साथ आकर्षक Brushed Blue और Textured Titanium जैसे 2 कलव ऑप्शंस में लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *