Google Gemini AI Chatbot: लाइव इवेंट में गूगल का चैटबॉट हुआ फ्लॉप, Google को किया शर्मिंदा…सोशल मीडिया पर जमकर हुई ट्रोलिंग
Google Gemini AI Chatbot: दुनियाभर में टेक जायंट के नाम से मशहूर कंपनी गूगल बीते लंबे समय से अपने AI चैटबॉट को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थी, जिसका नाम है Google Gemini AI। कंपनी को अपने इस AI चैटबॉट से काफी उम्मीदें थीं और कंपनी ने इसे लेकर कई बड़े दावे भी किए थे। हालांकि गूगल को अपने एआई चैटबॉट मॉडल Gemini AI की वजह से दुनिया के सामने शर्मिंदा होना पड़ा है।
दरअसल, कंपनी ने शुरू से हीं Google Gemini AI को लेकर कई बड़े दावे किए हैं, लेकिन कई बार इसने कंपनी की उम्मीदों पर पानी फेरा है। ऐसा हीं कुछ एक बार फिर हुआ है, क्योंकि एक बार फिर कंपनी द्वारा आयोजित ‘Made By Google’ इवेंट में Gemini AI यूजर्स के सवालों का सही से जवाब नहीं दे सका। गूगल के चैटबॉट ने ऐसा दूसरी बार किया है।
लाइव इवेंट में फ्लॉप हुआ Google Gemini AI Chatbot
दरअसल, Gemini AI यूजर्स के सवालों का जवाब देने के बजाय शुरूआती प्रॉम्प्ट से वापस चला गया और यूजर्स से एक बार फिर से डिटेल्स डालने के लिए कहने लगा। लाइव इवेंट के दौरान एआई चैटबॉट के इस फ्लॉप शो से सरेआम कंपनी को शर्मिंदा होना पड़ा और Google Gemini AI Chatbot के इस फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे खूब ट्रोल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Honor Magic 6 Pro Launch In India, Review, Features, Price
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुआ Google Gemini AI
दरअसल, लाइव इवेंट के दौरान Google Gemini AI के दूसरी बार फ्लॉप होने को कुछ यूजर्स ने नोटिस कर लिया और पहले तो लाइव इवेंट में इस एआई चैटबॉट ने कंपनी को सरेआम शर्मिंदा किया और अब सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कंपनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल, यूजर्स सोशल मीडिया पर Google Gemini AI Chatbot को विफल बता रहे हैं और इसे लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्स पर Google Gemini AI Chatbot को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जाहिर तौर पर सभी इस चैटबॉट के फ्लॉप होने को लेकर कंपनी पर निशाना साध रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Vivo V40 Pro Launch In India, Price, Specifications, Review, Features, Variants,
- Gemini AI को लेकर जहां एक यूजर ने लिखा, “मैं #MadeByGoogle का लाइव इंवेंट देखकर बहुत शर्मिंदा हूं. उनके सभी डेमो स्केची हैं और प्रोडक्शन बहुत ही बुनियादी स्तर की हैं। गुगल का जेमिनी एआई डेमो पूरी तरह से विफल रहा।”
- वहीं एक अन्य यूजर ने इस AI Chatbot को लेकर लिखा, “गूगल के लाइव शो के दौरान जेमिनी एडवांस्ड डेमो लगभग विफल रहा, लेकिन ‘डेमो स्पिरिट्स’ ने इसे अंतिम समय में बचा लिया। पिक्सेल 9 प्रो अच्छा लग रहा है और जेमिनी एडवांस्ड अभी एंड्रॉइड फोन का दिल है।”
IOS में उपलब्ध होगा Google Gemini AI Chatbot
गौरतलब है कि लाइव इवेंट में AI Chatbot के इस विफलता ने लोगों को निराश जरुर किया है, लेकिन कंपनी इसे ठीक करने के लिए इसपर काम करेगी। MadeByGoogle लाइव इंवेंट में जेमिनी लाइव डेमो में मोबाइल कन्वरसेशन का अनुभव देने के लिए था, जो यूजर्स को जेमिनी के साथ फ्री फ्लो वाली बातचीत करने की जानकारी देता है। ऐसे में अब देखना होगा कि गूगल अपनी एआई चैट मॉडल जेमिनी एआई के फीचर्स को बेहतर करने के लिए क्या कदम उठाता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो जेमिनी लाइव का यूज फोन के लॉक होने पर भी किया जा सकता है। इतना हीं नहीं बल्कि गूगल के सभी यूजर्स के लिए जेमिनी लाइव की सर्विस अंग्रेजी में शुरू हो रही है और आने वाले समय में इसे अन्य भाषाओं समेत iOS डिवाइस में भी उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में जाहिर तौर पर कंपनी अपने AI Chatbot के इन त्रुटियों पर काम करके एक बार फिर इसे यूजर फ्रेंडली बनाने का पूरा प्रयास करने वाली है।
1 thought on “Google Gemini AI Chatbot: लाइव इवेंट में गूगल का चैटबॉट हुआ फ्लॉप, Google को किया शर्मिंदा…सोशल मीडिया पर जमकर हुई ट्रोलिंग”