BMW S 1000 XR 2024, Price, Engine, Features, Mileage, Review
BMW S 1000 XR 2024 Price In India: लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW के बारे में तो आप सभी ने सुना हीं होगा। कंपनी की लग्जरी गाड़ियां पूरी दुनिया में काफी फेमस हैं। आज के समय में शायद हीं कोई ऐसा होगा, जिसका सपना BMW की एक लग्जरी कार खरीदने का ना हो, लेकिन इसके साथ हीं कंपनी की लग्जरी बाइक्स भी इन दिनों काफी लोकप्रियता हासिल कर रही हैं।
अगर आप भी एक लग्जरी बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो BMW S 1000 XR 2024 आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है। ये बेहतरीन लग्जरी सुपर बाइक बेहद ही किलर एडवेंचरर लुक के साथ आती है, जिसके साथ हीं इसमें काफी एडवांस फीचर्स भी मिल जाते हैं, जो लोगों को सुविधा प्रदान करते हैं। इसके साथ हीं ये सुपरबाइक काफी शक्तिशाली इंजन से भी लैस होकर आती है, जो काफी दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
BMW S 1000 XR 2024 Design
लुक के मामले में BMW S 1000 XR 2024 काफी किलर दिखती है, जो लोगों को पहली नजर में दीवाना बनाने के लिए काफी है। इस लग्जरी एडवेंचर बाइक में पीछे की तरफ नए साइड पैनल दिए गए हैं। वहीं इसके फ्रंट फेंडर को अब बॉडी कलर में पेंट किया गया है, जबकि ये बाइक अपने पिछले मॉडल की तुलना में 10 मिमी ऊंची है। इसके अलावा इसमें एक नई सीट भी दी गई है, जो लंबे समय तक राइडिंग के लिए ज्यादा अनुकूल होने का वादा करती है। वहीं इसके अलावा भी देखा जाए तो इस बाइक में आगे की तरफ 320 mm ट्विन डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 220 mm सिंगल डिस्क ब्रेक शामिल हैं।
BMW S 1000 XR 2024 Features
फीचर्स के एंगल से देखा जाए अगर तो BMW S 1000 XR 2024 सुपरबाइक में ऐसे लग्जरी और ब्रांडेड फीचर्स की भरामार है, जो हर एक राइडर को चाहिए होता है। ये सुपरबाइक मार्केट में डुअल चैनल ABS, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल फ्यूल गेज, LED हेडलाइट, LED टेललाइट और पास स्विच जैसे धांसू फीचर्स के साथ कई और भी एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं।
वहीं ये लग्जरी एडवेंचर टूअरर सुपरबाइक मार्केट में बेहतरीन टूरिंग पैकेज और डायनेमिक्स पैकेज से लैस होकर आती है। इस टूरिंग पैकेज में आपको टूरिंग पैकेज में लगेज कैरियर, सेंटर स्टैंड, नेविगेशन डिवाइस के लिए स्लॉट, हैंड प्रोटेक्शन, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हीटेड ग्रिप्स देखने को मिल जाते हैं। वहीं इस धांसू एडवेंचर बाइक में लीन-सेंसिटिव ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक एड्स भी मौजूद हैं।
BMW S 1000 XR 2024 Engine
किसी भी बाइक मं उसका परफॉर्मेंस हीं उसकी सबसे बड़ी खासियत होती है। ऐसे में इस लग्जरी सुपरबाइक में धांसू परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए कंपनी ने फ्लो-ऑप्टिमाइज्ड ज्योमेट्री के साथ अपडेटेड 999 cc का वॉटर/ऑयल कूल्ड इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 11,000 rpm पर 168 bhp और 9,250 rpm पर 114 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
ये भी पढ़ें: New Royal Enfield Classic 350 Review, Features, Price, Model, Engine, Mileage
वहीं इस सुपरबाइक में बेहतर कंट्रोल के लिए स्पेस इमेज मल्टी-प्लेट एंटी-हॉपिंग वेट क्लच दिया गया है और साथ हीं ट्रांसमिशन के लिए इस धांसू बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स भी मिल जाता है। बता दें कि ये किलर बाइक मार्केट में चार राइडिंग मोड- रेन, रोड, डायनेमिक और डायनेमिक प्रो के साथ आती है। इसके साथ हीं कंपनी का दावार है कि ये सुपरबाइक 3.25 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 253 किमी प्रति घंटा की है।
BMW S 1000 XR 2024 Price
जाहिर तौर पर BMW Motorrad एक लग्जरी टू व्हीलर निर्माता कंपनी है, जिनकी बाइक्स की कीमतें आमतौर पर काफी महंगी होती हैं। ऐसे में BMW S 1000 XR 2024 की कीमत भी आम लोगों की पहुंच से काफी दूर है। इस लग्जरी सुपर एडवेंचरर बाइक को भारत में 22.50 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है।