New Royal Enfield Classic 350 Review, Features, Price, Model, Engine, Mileage
New Royal Enfield Classic 350 Review In Hindi: भारतीय मार्केट में टू व्हीलर्स आज के समय में काफी कॉमन बन गई हैं। छोटे से लेकर बड़े उम्र तक के लोग बेहतरीन से बेहतरीन टू व्हीलर्स को खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में सभी टू व्हीलर निर्माता कंपनियां लोगों के लिए सबसे बेस्ट बाइक्स लॉन्च करने में लगी हुई हैं। ऐसी ही एक कंपनी है Royal Enfield। ये कंपनी खासतौर पर अपनी बेहतरीन और पावरफुल क्रूजर बाइक्स के लिए जानी जाती है।
Royal Enfield ने अबतक भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन क्रूजर बाइक्स लॉन्च की हैं, जिसमें से एक Royal Enfield Classic 350 भी है। कंपनी ने इस सॉलिड क्रूजर बाइक के जरिए काफी लोकप्रियता हासिल की है, जो इसे लोगों के लिए काफी खास बनाता है। इस बाइक (New Royal Enfield Classic 350 Review) के लुक से लेकर फीचर्स और बेहतरीन ताकत तक पर लोग फिदा हैं और यही कारण है कि लोग इसे जमकर खरीदते भी हैं।
ये भी पढ़ें: Toyota Urban Cruiser Hyryder 2024, Features, Engine, Mileage, Price, Safety Features
Royal Enfield को भारतीय बाजार में सबसे अधिक युवाओं द्वारा पसंद किया जाता है। ये कंपनी भारतीय टू व्हीलर मार्केट में दशकों से राज करती आ रही है। हालांकि Royal Enfield Classic 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। अगर आप भी एक बेहतरीन बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 1-2 लाख के बीच तक है, तो Royal Enfield Classic 350 आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकती है –
New Royal Enfield Classic 350 Review
New Royal Enfield Classic 350 | Features |
Engine | 349.34cc (4 Stroke, Air-Oil Cooled Engine, Spark Ignition, Single Cylinder) |
Mileage | City – 37.77kmpl Highway – 41.37kmpl |
Maximum Power | 20.21 PS @ 6100 rpm |
Maximum Torque | 27 Nm @ 4000 rpm |
फीचर्स (New Royal Enfield Classic 350 Features)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि New Royal Enfield Classic 350 में आपकी सुविधा के लिए काफी बेहतरीन और दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें रेट्रो स्टाइल राउंड टेललैंप के साथ राउंड टर्न इंडिकेटर और रेट्रो स्टाइल राउंड हैलोजन हेडलैंप भी मिल जाता है।
इसके अलावा इस बाइक (New Royal Enfield Classic 350 Review) में छोटा सा सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ट्रिपमीटर और डिजिटल ओडोमीटर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इसके अलावा इस क्रूजर रोडस्टर बाइक में डुअल चैनल एबीएस, नेवीगेशन और यूएसबी चार्जिंग जैसे भी कई धाकड़ फीचर्स मिल जाते हैं।
इंजन और माइलेज (New Royal Enfield Classic 350 Engine & Mileage)
इंजन की बात करें अगर तो New Royal Enfield Classic 350 में आपको 349.34cc का 4 स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन, स्पार्क इग्निशन, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 6100 rpm पर 20.21 PS की मैक्सिमम पावर और 4000 rpm पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस रेट्रो क्रूजर रोडस्टर बाइक में वेट, मल्टी प्लेट क्ल्च के साथ ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Neo Specifications Leaked| लॉन्च से पहले लीक हुए Motorola के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
माइलेज की बात करें अगर तो इस बाइक (New Royal Enfield Classic 350 Review) में लोगों को काफी दमदार माइलेज भी देखने को मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि ये क्रूजर बाइक हाइवे पर 37.77 kmpl जबकि सीटी में 41.37 kmpl तक का माइलेज प्रदान करती है।
कीमत (New Royal Enfield Classic 350 Price)
अगर आप New Royal Enfield Classic 350 को खरीदना चाहते हैं, तो जान लें कि भारतीय मार्केट में इस बेहतरीन रेट्रो क्रूजर बाइक की कीमत 1.93 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होकर 2.25 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि New Royal Enfield Classic 350 भारतीय मार्केट में 11 रंगों के साथ 5 नए वेरिएंट Redditch सीरीज, Halcyon सीरीज, क्लासिक सिग्नल, डार्क सीरीज और Classic Chrome में उपलब्ध है, जिन्हें आप अपने नजदीकी Royal Enfield शोरुम से खरीद सकते हैं।
3 thoughts on “New Royal Enfield Classic 350 Review, Features, Price, Model, Engine, Mileage”