Untold Bollywood: शाहरुख-सलमान नहीं, इस एक्टर की फिल्म ने पहली बार पार किया था 100 करोड़ का आंकड़ा
Untold Bollywood: आज के समय में फिल्मों का कमाई के मामले में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना एक आम बात हो गाई। कम बजट वाली फिल्में भी अपनी जबरदस्त कहानी के कारण आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती हैं। हांलाकी एक समय था जब फिल्मों को 100 करोड़ का कलेक्शन करना काफी बड़ी बात मानी जाती थी।
वहीं बॉलीवुड में खान्स के आने से पहले भी एक ऐसा सुपरस्टार था, जिस की फिल्म ने पहली बार 100 करोड़ का कलेक्शन किया था। वो आज के समय में भी काफी मशहुर है और उनकी एक्टिंग और डांस के लोग आज भी दीवाने है। यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती हैं।
इस फिल्म ने पहली बार पार किया था 100 करोड़ का आंकड़ा
बता दें कि 2000 के दश्क में शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांती ओम’ और आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन किया था मगर ये पहली फिल्में नहीं थीं जिन्होंने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, 80 के दश्क में एक फिल्म आई थी जिसने 100 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ये भी पढ़ें: Untold Bollywood: जब सलमान खान ने ‘तेरे नाम’ के सेट पर एक्ट्रेस को दे डाली थी धमकी, कांपने लगे थे एक्ट्रेस के हाथ
यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि बब्बर सुभाष की म्यूजिकल ड्रामा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘डिस्को डांसर’ (Disco Dancer) थी। डिस्को डांसर को 100 करोड़ क्लब का हिस्सा नहीं माना जाता है, इसका कारण यह है कि इसकी कमाई का बड़ा हिस्सा विदेशों से आया था। मिथुन चक्रवर्ती की इस फिल्म ने भारत में 6.4 करोड़ की कमाई की, जो उस समय के लिए एक अच्छी रकम थी। लेकिन यह सोवियत संघ में इसकी सफलता थी जिसने इसे ग्लोबल ब्लॉकबस्टर बना दिया।
ये भी पढ़ें: Vimi Actress Death: अपनी पहली फिल्म से इस एक्ट्रेस ने छुआ था सफलता का शिखर, बेहद दर्दनाक रहा अभिनेत्री का अंत
सितारों से सजी थी ये फिल्म ‘डिस्को डांसर’
गौरतलब है कि फिल्म ‘डिस्को डांसर’ (Disco Dancer) में मिथुन चक्रवर्ती के अलावा राजेश खन्न, किम, ओम पुरी, गीता सिद्धार्थ और करण राजदान लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म को फैंस का बेशुमार मिला था। इस फिल्म में बप्पी लहरी ने अपनी ट्यून से जान डाल दी थी।
डिस्को डांसर के बाद हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कभी खुशी कभी गम, गदर, धूम 2, कृष और कभी अलविदा ना कहना जैसी कई फिल्मों ने 100 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये कलेक्शन इंडिया के साथ ओवरसीज भी है।