2024 Kawasaki Versys 650, Features, Price, Engine, Review In Hindi, Top Speed,
2024 Kawasaki Versys 650 Price In India: जापानी बाइक निर्माता कंपनी Kawasaki ने अपनी कई बेहतरीन बाइक्स के बदौलत दुनियाभर के टू व्हीलर मार्केट में अच्छा खासा नाम कमा रखा है। कंपनी की लग्जरी और टूरर बाइक्स लोगों का काफी पसंद आती हैं, जो लुक से लेकर परफॉर्मेंस और फीचर्स तक के मामले में काफी दमदार होती हैं। ऐसे में अगर आप भी एक धांसू स्पोर्ट्स टूरर बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो Kawasaki Versys 650 आपके लिए बेस्ट विकल्प बन सकती है।
कंपनी ने हाल ही में अपनी इस क्रेजी बाइक का 2024 एडिशन यानी नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसका नाम है 2024 Kawasaki Versys 650। इस नए एडिशन में कंपनी ने काफी अपग्रेडेड फीचर्स और साथ हीं अपडेटेड ग्राफिक्स भी दिए हैं, जो लोगों को भी काफी पसंद आने वाले हैं। ऐसे में लग्जरी बाइक्स से लंबे टूर पर जाने वाले लोगों के लिए ये किलर स्पोर्ट्स टूरर बाइक काफी शानदार ऑप्शन है। तो आइए जानते हैं इसके खूबियों के बारे में विस्तार से –
2024 Kawasaki Versys 650 Design
सबसे पहले बात करें अगर 2024 Kawasaki Versys 650 के लुक की तो ये स्पोर्ट टूरर बाइक दिखने में बेहद हीं धांसू लगती है। इस बाइक को अपग्रेड के बाद 2 कलर वेरिएंट में शामिल किया गया है, जिसमें मेटैलिक मैट डार्क ग्रे/एबोनी और मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक/कैंडी लाइम ग्रीन शामिल हैं। इसके अलावा इसमें साइड पैनल और हेडलाइट काउल पर एक सफ़ेद लाइन सजी हुई है, जो इस बाइक के लुक को चार चांद लगाती है।
ये भी पढ़ें: New Royal Enfield Classic 350 Review, Features, Price, Model, Engine, Mileage
इसके अलावा इस बाइक में एक क्लासिक ट्यूबलर डायमंड डिज़ाइन दिया गया है, जो राइडर्स को बेहतरीन मजबूती और हैंडलिंग प्रदान करता है। इसके साथ हीं ट्रेल और व्हील ट्रैवल जैसी खूबियां इस बाइक को सड़क और हल्की ऑफ-रोड राहों पर भी बेहतरीन नियंत्रण प्रदान करते हैं।
2024 Kawasaki Versys 650 Features
2024 Kawasaki Versys 650 काफी बेहतरीन फीचर्स से भी लैस है, जो इस स्पोर्ट्स टूरर बाइक को लोगों के लिए और भी खास बनाता है। इसमें एलईडी लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल एबीएस, 17-इंच व्हील के साथ लंबा-ट्रैवल सस्पेंशन, डिजिटल स्पीडोमीर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टेकोमीटर और अपराइट सीटिंग पोजिशन के साथ कई और भी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जो राइडर्स को कंफर्ट और सुविधा प्रदान करते हैं।
2024 Kawasaki Versys 650 Engine
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2024 Kawasaki Versys 650 में कंपनी ने 649CC का लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन लगाया है, जो 8500 rpm पर 66 PS की अधिकतम पावर और 7000 rpm पर 61 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। बता दें कि इस किलर बाइक में बेहतर कंट्रोल और हैंडलिंग के लिए वेट मल्टी प्लेट क्ल्च दिया गया है और ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स भी मिल जाता है।
ये भी पढ़ें: BMW S 1000 XR 2024, Price, Engine, Features, Mileage, Review
बता दें कि ये धांसू बाइक फ्यूल बचाने के मामले में भी लोगों को काफी पसंद आती है। इसमें आपको लगभग 20kmpl तक का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है। ये दमदार स्पोर्ट्स टूरर बाइक काफी तगड़े एक्सेलरेशन के साथ भी आती है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज 5 सेकेंड में 0-100km/hr की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 220km/hr की है।
2024 Kawasaki Versys 650 Price
अगर आप भी एक लग्जरी स्पोर्ट्स टूरर बाइक खरीदना चाहते हैं, तो 2024 Kawasaki Versys 650 आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है। भारतीय मार्केट में ये बाइक फिलहाल 7.70 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है। ये सुपरबाइक आपको लुक से लेकर फीचर्स तक और परफॉर्मेंस तक के मामले में कभी निराश नहीं करेगी।