World Patient Safety Day 2024 Theme| 17 सितंबर को क्यों मनाया जाता है ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’, जानें इसका इतिहास, महत्व और थीम
World Patient Safety Day 2024 Theme: दुनियाभर में हर साल 17 सिंतबर को ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ (World Patient Safety Day) मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य रोगी सुरक्षा के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना और रोगी क्षति को कम करने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करना है। गौरतलब है कि चिकित्सक मरीज के लिए किसी भगवान से कम नहीं होता है और हर साल विश्वभर के लाखों डॉक्टर कई मरीजों की जान बचाते हैं।
साथ हीं उनकी कई बीमारियों का निवारन कर उन्हें फिर से जिंदगी जीने में सजग बनाते हैं। ऐसे में मरीजों की सुरक्षा को लेकर दुनियाभर में जागरूकता फैलाने के लिए हीं हर साल दुनियाभर में 17 सितंबर को ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ (World Patient Safety Day 2024 Theme) मनाया जाता है। हर साल इस दिन को दुनियाभर के मरीज, चिकित्सक और हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स द्वारा सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन के इतिहास, महत्व और थीम के बारे में –
इतिहास (World Patient Safety Day History)
आपको बता दें कि ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ (World Patient Safety Day 2024 Theme) की स्थापना सबसे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मई 2019 में की गई थी। हालांकि इसके बाद 17 सितंबर 2019 को इसे पहली बार मनाया गया था और तभी से हर साल 17 सितंबर को यह दिन मरीजों की सेफ्टी को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाने लगा।
महत्व (World Patient Safety Day Importance)
‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ (World Patient Safety Day 2024 Theme) का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा स्वास्थ्य देखभाल के प्रावधान के दौरान रोगियों को होने वाले जोखिमों, त्रुटियों और नुकसान को रोकने और कम करने पर केंद्रित है। दुनियाभर में कई ऐसे लोग होते हैं, जो गलत दवाई या मेडिकल लापरवाही का शिकार हो जाते हैं। इसकी वजह से जहां कई मरीजों की जान पर बन जाती है, तो वहीं कई मरीज अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।
ऐसे में ये बेहद जरुरी हो गया है कि मरीजों को अपने साथ होने वाली हर चिकित्सा प्रक्रिया और दवाइयों के बारे में पता हो…ताकि वो इसके प्रति जागरुक होकर इन सब से बच सकें। पिछले कुछ सालों में हेल्थकेयर सिस्टम में हुई प्रगति के साथ, नई तकनीक, उपचार और दवाओं के आने के साथ और भी जटिल हो गया है। ऐसे में मरीजों को ना सिर्फ बिमारियों, बल्कि चिकित्सा प्रक्रिया और दी जाने वाली दवाइयों के प्रति जागरुक होने ही चाहिए।
ये भी पढ़ें : iPhone 16 Series Launched In India| भारत में लॉन्च हुआ Apple का बहुप्रतिक्षित आईफोन 16 सीरीज, देखें स्पेसिफिकेशंस और कीमत
कैसे मनाया जाता है ‘विश्व होगी सुरक्षा दिवस’?
बता दें कि ‘विश्व होगी सुरक्षा दिवस’ के दिन दुनियाभर में जगह-जगह कैंप लगाकर एक अभियान चलाया जाता है, जिसके जरिए लोगों को जागरूक किया जाता है। इसके साथ हीं इस दिन मरीजों की सुरक्षा के लिए कई प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए जाते हैं, जिसके साथ कई वेबिनारों और सेमिनार के जरिए मरीजों से बात करके उन्हें अपनी सुरक्षा के बारे में जागरुक किया जाता है। बता दें कि ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ WHO के द्वारा प्रयोजित 11 स्वास्थ्य अभियानों में से एक है, जिसे इसलिए मनाया जाता है ताकि मरीजों को गलत दवाएं या फिर उपचार मिलने से रोका जा सके।
World Patient Safety Day 2024 Theme
हर साल ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ एक अलग थीम के साथ मनाया जाता है। ऐसे में साल 2024 के लिए इसकी थीम (World Patient Safety Day 2024 Theme) है, “रोगी सुरक्षा के लिए निदान में सुधार” और इस वर्ष का नारा है, “इसे सही करें, इसे सुरक्षित बनाएं!”, जो रोगी सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाने में सही और समय पर निदान के महत्वपूर्ण महत्व पर प्रकाश डालता है। वहीं साल 2023 की थीम में लोगों को मरीजों के प्रति देखभाल और सेफ्टी के लिए प्रेरित करने का मुख्य विषय शामिल था।