World Lung Cancer Day 2024 Theme| आखिर क्यों और कब मनाया जाता है वर्ल्ड लंग कैंसर दिवस, जानें इसका महत्व
World Lung Cancer Day 2024 Theme: विश्व लंग कैंसर दिवस हर साल 1 अगस्त को मनाया जाता है। सोचने वाली बात है कि 19वीं सदी की शुरुआत में चिकित्सकों द्वारा पहली बार पहचाने जाने के बाद से फेफड़े का कैंसर बहुत लंबे समय तक एक अपेक्षाकृत दुर्लभ बीमारी थी। हालांकि आज के समय में ये बीमारी पुरुषों में होने वाली सबसे घातक बीमारियों (World Lung Cancer Day 2024 Theme) में से एक बन गई है, जिसकी वजह से हर साल कई लोग अपना जान गंवा बैठते हैं।
जाहिर तौर पर किसी भी घातक बीमारी के बारे में लोगों को जागरुक होने बेहद आवश्यक होता है, ताकि लोग उसके बारे में शिक्षित रह सके और साथ ही उससे अपना बचान कर सकें। ऐसे में World Lung Cancer Day भी इसकी लक्ष्य के साथ मनाया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस घातक बीमारी के बारे में शिक्षित किया जा सके। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
इतिहास (History Of World Lung Cancer Day)
बता दें कि विश्व लंग कैंसर दिवस पहली बार साल 2012 में मनाया गया था। वर्ष 2012 में, फोरम ऑफ इंटरनेशनल रेस्पिरेटरी सोसाइटीज ने इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ लंग कैंसर और अमेरिकन कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन के साथ मिलकर फेफड़ों के कैंसर और इससे संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस अभियान को शुरू किया था। इसका उद्देश्य मुख्य रूप से फेफड़ों के कैंसर (World Lung Cancer Day 2024 Theme) से संबंधित मुद्दों और इसके बारे में जागरूकता फैलाने पर ध्यान केंद्रित करने का था।
लंग कैंसर के लक्षण (What Are Symptoms Of Lung Cancer?)
लंग कैंसर के कई लक्षण हो सकते हैं, लेकिन इसके बारे में कुछ खास बातें हम आपको जरुर बताना चाहेंगे। अगर आपको नीचे दिए लक्षणों (World Lung Cancer Day 2024 Theme) में से किसी का भी आभास होता है, तो अपने नजदीकी डॉक्टर से जरुर संपर्क करें –
- फेफड़ों के कैंसर के लक्षणों में छाती, कंधे, पीठ, और शरीर के दूसरे हिस्सों में लगातार और लंबे समय तक दर्द होना शामिल है। अगर आप ऐसा कुछ अनुभव करते हैं, तो डॉक्टर से शीघ्र संपर्क करें।
- अगर खांसी आने पर मुंह से खून आए और छाती में दर्द हो, तो यह भी लंग कैंसर (World Lung Cancer Day 2024 Theme) के लक्षण हो सकते हैं।
- अगर परिवार के किसी सदस्य को पहले से ही कैंसर हुआ हो, तो भी अपनी सुरक्षा के लिए एक बार जांच कराना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: International Friendship Day 2024 Theme| जानें कब और कैसे हुई अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने की शुरुआत
- फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए धूम्रपान न करें। धूम्रपान लंग कैंसर के प्रमुख कारणों में से एक है। ऐसे में जितना हो सकें, खुद को धुम्रपान से दूर रखें।
- लंग कैंसर (World Lung Cancer Day 2024 Theme) से बचाव का एक तरीका प्रतिदिन योगा और एक्सरसाइज भी है। यदि आप प्रतिदिन आधे से एक घंटे भी एक्सरसाइज करते हैं, तो आपका फ़ेफ़ड़ा स्वस्थ रहेगा।
- अगर आपको पहले से ही फेफड़ों से जुड़ी कोई बीमारी है, तो अच्छी डाइट के साथ-साथ रोज़ाना एक्सरसाइज करें।
क्यों बचाव है जरुरी? (Importance Of World Lung Cancer Day)
जानकारी के लिए बता दें कि 19वीं सदी की शुरुआत में डॉक्टरों द्वारा पहली बार इस बीमारी को पहचाना गया था। हालांकि इसके बावजूद भी फेफड़े का कैंसर (World Lung Cancer Day 2024 Theme) बहुत लंबे समय तक एक दुर्लभ बीमारी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो लगभग 150 साल पहले 1% से 2% से भी कम आबादी को यह बीमारी थी, और किसी ने भी इसके बारे में कभी नहीं सुना था। यहां तक की 20वीं सदी की शुरूआत तक ये बीमारी लोगों के लिए असामान्य ही थी।
ये भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: शौर्य, साहस और विजय की वो गाथा जो देता है भारतीय सेना के पराक्रम का प्रमाण
हालांकि 20वीं सदी के अंत तक स्थिति पूरी तरह बदल गई। 20वीं सदी के अंत तक ये बीमारी 25 से ज़्यादा देशों में पुरुषों में कैंसर से होने वाली मौतों का मुख्य कारण बन गई। ध्यान देने वाली बात तो यह है कि इस बीमारी से ग्रस्त होने वाले मरीजों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। इसी वजह से इस घातक कैंसर (World Lung Cancer Day 2024 Theme) के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक दिन अलग रखना महत्वपूर्ण है, ताकि इसका जल्द से जल्द पता लगाया जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
क्या है लक्ष्य? (Why World Lung Cancer Day Is Celebrated)
आपको बता दें कि विश्व लंग कैंसर दिवस (World Lung Cancer Day) को मनाने का लक्ष्य लोगों को फेफड़ों के कैंसर के बारे में जागरूक करना और शिक्षित करना है। इसके साथ ही इस दिवस का एक मकसद लोगों को बीच इस बीमारी से जुड़े कलंक और मिथकों को दूर करना और फेफड़ों के कैंसर के अनुसंधान पर ज़्यादा ध्यान केंद्रित करना भी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में लंग कैंसर (World Lung Cancer Day 2024 Theme) के मामलों की संख्या 2022 में 1.46 मिलियन से बढ़कर 2025 में 1.57 मिलियन हो सकती है। पुरुषों में फेफड़ों के कैंसर होने की संभावना महिलाओं की तुलना में स्तन कैंसर होने से भी अधिक की होती है। ऐसे में खास तौर पर पुरुषों को इसके बारे में जागरुक रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें: International Friendship Day Quotes In Hindi| अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर अपने दोस्तों को ऐसे दें शुभकामनाएं
इसी मकसद के साथ 1 अगस्त को हर साल विश्व फेफड़े के कैंसर दिवस के रूप में घोषित किया गया है। दुनिया भर में लोग फेफड़े के कैंसर के मामलों को रोकने के प्रयास में इस अनोखे दिन को मनाते हैं। इस दिन का लक्ष्य फेफड़े के कैंसर (World Lung Cancer Day 2024 Theme) के लिए स्व-जांच को बढ़ावा देना है और साथ ही इस बीमारी के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी फैलाना है।
Disclaimer : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ़ जानकारी देना है। हम किसी भी तरह के उपचार या उपाय का दावा नहीं करते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह या जांच के लिए किसी पेशेवर डॉक्टर से बात करें।
1 thought on “World Lung Cancer Day 2024 Theme| आखिर क्यों और कब मनाया जाता है वर्ल्ड लंग कैंसर दिवस, जानें इसका महत्व”