SSC MTS Recruitment 2024, Notification, Last Date, Application Fees, Eligibility, Exam Date
SSC द्वारा 27-06-2024 को जारी किए गए SSC MTS 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक आ गई है। इसके तहत SSC ने Multi Tasking (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार पदों पर 8,326 की वैकेंसी निकाली है। वर्तमान में भी इसकी प्रकिया चालू है, लेकिन जल्दी ही इसकी आखिरी तारीख भी आने वाली है।
दरअसल, SSC MTS 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तारीक 24-07-2024 तक ही है। इसके आवेदन के लिए आपके पास 10वीं की मार्कशीट होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए https://ssc.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप एक शानदार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये मौका हाथ से जाने ना दें।
SSC MTS Recruitment 2024 Notification PDF Download Link Here : https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/NoticeOfMTSNT_20240627.pdf
कौन कर सकता है आवेदन? (SSC MTS Recruitment 2024 Eligibility)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SSC ने MTS (Non Tecnical) और Havaldar भर्ती परीक्षा के लिए जो आधिसूचना जारी की है। उसके अनुसार Multi-Tasking (Non-Technical) Staff (MTS) के लिए उम्मीदवारों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं Havaldar भर्ती के लिए कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा में उत्तीर्ण होने के साथ कई अन्य मानकों पर भी खड़ा उतरना होगा।
Post | Eligibility |
Multi-Tasking (Non-Technical) Staff (MTS | Class 10 High School Exam Passed in Any Recognized Board in India. |
Havaldar | – Class 10 High School Exam Passed in Any Recognized – Walking : Male : 1600 Meter in 15 Min. Female : 1 Km in 20 Min. Height : Male : 157.5 CMS | Female : 152 CMS Chest : Male : 81-86 CMS |
आयु सीमा (SSC MTS Recruitment 2024 Age Limit)
बता दें कि SSC MTS Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25/27 वर्ष के बीच हीं होनी चाहिए। आधिकारिक दिशा-निर्देशों के अनुसार, OBC के लिए 3 वर्ष और SC/ST के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है। ऐसे में इसके बाद OBC के लिए आयु सीमा 28/30 वर्ष और SC/ST के लिए 30/32 वर्ष हो जाती है।
ये भी पढ़ें : RBI Grade B Recruitment 2024 Notification, Exam Date, Eligibility, Last Date, Vacancy, Age Limit,
पदों की संख्या (SSC MTS Recruitment 2024 Vacancy)
Post | Vacancy |
Multi-Tasking (Non-Technical) Staff (MTS) | 4887 |
Havaldar | 3439 |
आवेदन की आखिरी तिथि (Last Date To Apply)
बता दें कि SSC MTS Recruitment 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31-07-2024 यानी 31 जुलाई रात के 11 बजे तक है। वहीं इस आवेदन के लिए शूल्क जमा करने की आखिरी तारीख 01/08/2024 तक रखी गई है। गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा में नियुक्त होने के लिए, किसी को विवरण प्रदान करना होगा, दस्तावेज़ अपलोड करना होगा और समय सीमा पूरा होने से पहले शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा आपके आवेदन फॉर्म में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए 16-17 August 2024 की तारीख दी हुई है।
आवेदन शूल्क (SSC MTS Recruitment 2024 Application Fee)
Category | Application Fees |
General / OBC / EWS | 100/- |
SC / ST | 0/- |
All Category Female | 0/- (Exempted) |
परीक्षा तिथि (SSC MTS Recruitment 2024 Exam Date)
SSC MTS Recruitment 2024 के लिए CBT परीक्षा पेपर I की तारीख अक्टूबर/ नवंबर 2024 रखी गई है। वहीं पेपर II के लिए तारीख का अनाउंसमेंट जल्द ही किया जाएगा।
- CBT Exam Date Paper I : October / November 2024
- Paper II Exam Date: Notified Soon
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी और परीक्षा की अवधि पूरे देश में 90 मिनट की होगी।
ये भी पढ़ें : RBI Grade B Recruitment 2024 Notification, Exam Date, Eligibility, Last Date, Vacancy, Age Limit,
SSC MTS Recruitment 2024 Exam Pattern
Mode | Online |
Duration | 1.5 hours (45 minutes per session) |
Sections | Four (Quantitative/Mathematical Ability, Reasoning, General Awareness, English Language) |
Questions | Total 90 (Session 1 – 45 Session 2- 45) |
Question Type | Objective |
Marks | Total 270 |
Marking Scheme | Session 1 – No Negative Marking Session 2 – Deduction of 1 Mark for Each Wrong Answer |
Language Medium | English, Hindi and 13 regional languages available |
2 thoughts on “SSC MTS Recruitment 2024, Notification, Last Date, Application Fees, Eligibility, Exam Date”