SSC CGL 2024 की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें आवेदन, यहां देखें पूरी प्रकिया
SSC CGL 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24-06-2024 से शुरू हुई थी, जिसे केंद्र सरकार के तहत 26,053 पदों के लिए जारी किया गया था। वर्तमान में भी इसकी प्रकिया चालू है, लेकिन जल्दी ही इसकी आखिरी तारीख भी आने वाली है। दरअसल, SSC CGL 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तारीक 24-07-2024 तक ही है। इसके लिए कक्षा 10वीं पास और डिग्री वाले दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप एक शानदार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये मौका हाथ से जाने ना दें।
SSC CGL 2024 चयन की प्रकिया (How To Apply)
बता दें कि SSC CGL 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के माध्यम से किया जाना है। इसके लिए कैंडिडेट्स को Tier-1 और Tier-2 (कंप्यूटर आधारित परिक्षा) के माध्यम से गुजरना होगा। बता दें कि इस परीक्षा के लिए कम से कम 18 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उम्मीदवार की अधिकतम आयु पोस्ट के अनुसार 27-32 साल तक जा सकती है।o
Official Site : https://ssc.gov.in/
External Site : https://www.sarkariresult.com/ssc/ssc-cgl-2024-new/
कब तक कर सकते हैं आवेदन? (Last Date To Apply)
गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 24-07-2024 रात्रि 11 बजे तक है। वहीं शुल्क भुगतान की आखिरी तिथि 25-07-2024 रखी गई है। इसके अलावा आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख 10 से 11 अगस्त है। ऐसे में इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इन तारीखों को याद जरुर रखना चाहिए।
परीक्षा की तारीख (Exam Dates)
Exam | Date |
SSC CGL 2024 Tier – 1 | September 2024 |
SSC CGL 2024 Tier – 2 | December 2024 |
Note : विस्तृत जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।
आवेदन फीस (Application Fees)
Fees (Rs.) | |
General / OBC / EWS | 100/- |
SC / ST / PH | 0/- (Nil) |
All Category Female | 0/- (Exempted) |
Correction Fee First Time | 200/- |
Correction Fee Second Time | 500/- |
Note : परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या फिर UPI शुल्क मोड के माध्यम से हीं करें।
1 thought on “SSC CGL 2024 की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें आवेदन, यहां देखें पूरी प्रकिया”