2025 में भारत में लॉन्च होगी Skoda Epiq इलेक्ट्रिक कार, EV मार्केट पर करेगी राज

0
Skoda Epic

Skoda Epiq: भारतीय मार्केट में जब से पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आसमान छूना शुरू किया है, तभी से कई सभी चर्चित और नई वाहन निर्माता कंपनियों ने मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को उतारना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब Skoda India ने भी भारतीय मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। हाल ही में Skoda Auto ने अपनी सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है, जिसका नाम है Skoda Epiq

इस कार का लुक दिखने में Punch EV से मिलता जुलता है, लेकिन ये Skoda Kushaq से साइज में थोड़ा छोटी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी इस नई इलेक्ट्रिक SUV को साल 2025 में भारतीय मार्केट में उतार सकती है। ऐसे में आने वाले समय में ये इलेक्ट्रिक कार EV मार्केट की दशा बदलने वाली है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

Skoda Epiq

डिजाइन (Skoda Epiq Design)

डिजाइन की बात करें अगर तो Skoda Epiq अपना बेस VW ID.2 के साथ साझा करती है। इस इलेक्ट्रिक कार का एक्सटीरियर डिजाइन मॉडर्न सॉलिड डिजाइन लैंग्वेज को अपनाता है। वहीं सामने की तरफ नया टेक-डेक फेस है। बता दें कि इसके ग्रिल के किनारे नए टी-आकार के एलईडी डीआरएल हैं और नीचे मैट्रिक्स एलईडी तकनीक वाली हेडलाइट्स हैं। वहीं इसमें पीछे की ओर फ्लेयर्ड व्हील आर्च और टी-आकार की एलईडी टेललाइट्स भी देखने को मिली हैं।

ये भी पढ़ें: Toyota Urban Cruiser Hyryder 2024, Features, Engine, Mileage, Price, Safety Features

क्या होंगे फीचर्स? (What Will Be Features Of Skoda Epiq)

आपको बता दें कि Skoda Epiq में लोगों की सुविधा के लिए काफी दमदार और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इस धांसू इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर में स्लीक केबिन, टॉप पर स्कोडा की बैजिंग के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच मटेरियल और ऑल वायरलेस कार कनेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 5.3-इंच वर्चुअल कॉकपिट और 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें 490 लीटर तक की बूट क्षमता सहित कई और भी एडवांस और स्मार्ट फीचर्स मौजूद होंगे।

Skoda Epiq

बैटरी और रेंज (What Is Range Of Skoda Epiq)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Skoda Epiq एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 500 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी। इसके लिए इसमें 38 kWh से 56 kWh तक के बीच की क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ तगड़ा इलेक्ट्रिक मोटर हब भी दिया जाएगा। वहीं कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक SUV में पूरे केबिन में वायरलेस चार्जिंग भी दी जाएगी।

कब होगी लॉन्च? (When Skoda Epiq Will Be Launched In India)

कंपनी ने अबतक Skoda Epiq के भारतीय मार्केट में लॉन्च को लेकर कोई कंफर्म जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक SUV को साल 2025 के मध्य तक भारत में लाया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि नहीं की है। जाहिर तौर पर लॉन्च के बाद इस इलेक्ट्रिक SUV का सामना Punch EV, Nexon EV और MG ZS EV जैसी दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होगा।

ये भी पढ़ें: Bajaj Freedom 125 CNG Bike| लॉन्च हुई दुनिया की पहली सीएनजी बाइक, देती है 330km की रेंज

क्या होगी कीमत? (Expected Price Of Skoda Epiq)

फिलहाल Skoda Epiq इलेक्ट्रिक SUV की भारतीय मार्केट में कीमत को लेकर भी कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि इस मॉडल की कीमत यूरोपियन मार्केट में करीब 25 हजार यूरो होगी, जो कि भारतीय करेंसी में बदलने पर 23 लाख रुपये के करीब होती है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारतीय मार्केट में Skoda Epiq की कीमत 23 लाख रुपए के आसपास ही रखी जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *