Salman Khan Black Buck Shooting Case: “मैने काले हिरण को नहीं मारा!…”, आखिर किसको बचाना चाहते हैं सलमान, क्यों नहीं ले रहे काले हिरण को मारने वाले शख्स का नाम
Salman Khan Black Buck Shooting Case: बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान कहे जाने वाले एक्टर सलमान खान आए दिन सुर्खियों मे छाए रहते है। आज-कल एक्टर पर जान का खतरा मडरा रहा हैं। हाल ही में सलमान के बेहद करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मर्डर की पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ हैं।
लॉरेंस बिश्नोई बीते लंबे समय से सलमान के पीछे पड़ा हैं। यह दुशमनी तब शुरू हुई जब सलमान ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पूजनीय 2 काले हिरण का शिकार कर दिया था। इसे लेकर एक्टर आज तक कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। हालांकि एक बार सलमान खान ने इस बारे में खुलकर बात की थी और कहा था कि उन्होंने काले हिरण को नहीं मारा (Salman Khan Black Buck Shooting Case)।
ये भी पढ़ें: Vimi Actress Death: अपनी पहली फिल्म से इस एक्ट्रेस ने छुआ था सफलता का शिखर, बेहद दर्दनाक रहा अभिनेत्री का अंत
ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर सलमान खान ने काले हिरण का शिकार नहीं किया, तो किया किसने और आखिर भाईजान उस शख्स का नाम ले क्यों नहीं रहे। तो इसका जवाब भी सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया था। आइए जानते हैं सलमान खान ने क्या कहा था –
सलमान ने नहीं किया था शिकार!
साल 2008 में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने कहा था कि उन्होंने काले हिरण का शिकार नहीं किया था। सलमान ने कहा था- ‘ये एक लंबी कहानी है और मैं वो नहीं हूं, जिसने काले हिरण को मारा। इस सवाल पर कि वो किसी और का नाम क्यों नहीं ले रहे हैं और उन्होंने चुप रहना क्यों सही समझा, सलमान ने कहा- इसका कोई मतलब नहीं है। मैंने कभी किसी के बारे में कभी कुछ नहीं कहा। मुझे जरूरत नहीं है और मैं ऐसा नहीं करूंगा। आपकी अपनी गरीमा है अपनी इज्जत है।’
आखिर किसे बचा रहे हैं सलमान खान?
सलमान ने ने आगे कहा था- ‘अगर इसमें कोई शामिल भी है तो मुझे उसके बारे में बात करने का कोई हक नहीं है। सलमान ने कहा था- अगर मैं किसी की जिंदगी या किसी शख्स को बचा सकता हूं, तो मैं इसे अपने ऊपर लूंगा और झूठ बोलूंगा।’ इस दौरान सलमान ने कर्मा में यकीन रखने की भी बात कही थी।
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Net Worth 2024: किंग खान की संपत्ति देख उड़ जाएंगे होश, महज 1 साल में हुई है 1000 करोड़ की बढ़त
बता दें कि सलमान खान पर आरोप लगा था कि 1 अक्टूबर 1998 को उन्होंने फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग के दौरान जोधपुर में दो इंडेनजर्ड काले हिरण का शिकार किया था। इस मामले को लेकर उनपर सालों से केस चल रहा है। फिलहाल मामला राजस्थान हाइकोर्ट में पेंडिंग है। वहीं इस मामले को लेकर बिश्नोई समाज के गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई ने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी है।