PN Gadgil Jewellers Share Price| इस कंपनी के शेयरों ने डेब्यू पर हीं मचाया धमाल, NSE पर 73% प्रीमियम के साथ 830 रुपये प्रति शेयर पर हुआ लिस्ट
PN Gadgil Jewellers Share Price: मंगलवार, 17 सितंबर की सुबह एक बार फिर शेयर बाजार में बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब PN Gadgil Jewellers के शेयर NSE से इश्यू प्राइस से 72.91 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 830 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए।
गौरतलब है कि 12 सितंबर को बोली के अंतिम दिन इश्यू को 59.41 गुना पर सब्सक्राइब किया गया था। BSE पर शेयर 834 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुए, जो इश्यू प्राइस 480 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 73.75 प्रतिशत प्रीमियम था।
PN Gadgil Jewellers Share Price
एंकर निवेशकों ने ज्वेलरी स्टोर चेन PN Gadgil Jewellers Ltd. में के 1,100 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी (IPO) में 330 करोड़ रुपये का योगदान दिया। बता दें कि यह ऑफर 456-480 रुपये के प्राइस रेंज पर शेयरों के लिए उपलब्ध है।
वहीं प्रमोटर SVG Business Trust द्वारा कुल 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए पेश किए गए (ओएफएस) के अलावा, महाराष्ट्र में स्थित इस कंपनी के IPO में 850 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक नया निकास शामिल था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय PN Gadgil Jewellers का 99.9% हिस्सा SVG Business Trust के पास है।
Distribution Of New Issuance (नए निर्गम के विभाजन की प्रक्रिया)
आपको बता दें कि नए निर्गम से प्राप्त आय को कुल 3 हिस्सों में विभाजित किया जाएगा, जिसकी डिटेल्स नीचे दी गई हैं –
- इसमें 300 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण का निपटान करने के लिए किया जाएगा।
- वहीं 393 करोड़ रुपये महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर खोलने की लागत को कवर करने में इस्तेमाल किए जाएंगे।
- इसके अलावा इस नए निर्गम से प्राप्त आय का एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट कारणों के लिए भी उपयोग किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : iPhone 16 Series Launched In India| भारत में लॉन्च हुआ Apple का बहुप्रतिक्षित आईफोन 16 सीरीज, देखें स्पेसिफिकेशंस और कीमत
क्या है PN Gadgil Jewellers?
आपको मालूम हो कि PN Gadgil Jewellers Ltd. अलग-अलग बजट रेंज और स्टाइल के अनुसार बहुमूल्य धातुओं और ज्वेलरी, जैसे सोना, चांदी, प्लेटिनम और हीरे के आभूषणों से बनी वस्तुओं की एक चेन प्रदान करते हैं। इस फर्म द्वारा मुख्य रुप से प्रोडक्ट्स को कई चैनलों के माध्यम से बांटा जाता है, जिसमें 39 रिटेल स्टोर, और कई ऑनलाइन मार्केटप्लेस, जैसे वेबसाइट के साथ प्राइमरी ब्रांड “PNG” और अन्य उप-ब्रांड शामिल हैं।