IBPS PO Recruitment 2024, Notification, Vacancy, Apply Online, Eligibility, Application Fees,

0
IBPS PO Recruitment 2024

IBPS PO Recruitment 2024: क्या आप भी बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और एक अच्छा मौका चाहते हैं, तो खुश हो जाइए क्योंकि आपका इंतजार समाप्त हो गया है। दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने बैंक पीओ के लिए तगड़ी वेकेंसी (IBPS PO Recruitment 2024) निकाली है। ये भर्ती कुल 4445 पदों के लिए निकाली गई है, जो प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनीज (CRP PO/MT) पद के लिए हैं।

बता दें कि इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है और रेजिस्ट्रेशन लिंक भी एक्टिव कर दिए गए हैं। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार IBPS द्वारा इस भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद आसानी से इस आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं।

IBPS PO Notification 2024 Download Here : https://tinyurl.com/3d2db4xp

IBPS PO Recruitment 2024 Apply Here : https://ibpsonline.ibps.in/crppo14jul24/

IBPS PO Recruitment 2024
IBPS PO Recruitment 2024

जरुरी तारीखों को रखें याद (Important Dates)

IBPS PO Recruitment 2024Important Dates
Application Begin01/08/2024
Last Date for Apply Online21/08/2024
Last Date To Pay Exam Fees21/08/2024
Pre Exam DateOctober 2024
Mains Exam DateNovember 2024

कैसे भरें फॉर्म (How To Fill Application Form)

  • IBPS PO Recruitment 2024 के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।
  • इच्छुक अभियार्त्री इस भर्ती परीक्षा के आवेदन के लिए ibps.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं।
  • यहां से आवेदन करने के साथ-साथ इन पदों का डिटेल भी पता किया जा सकता है और आगे के अपडेट्स की जानकारी भी पाई जा सकती है।

इन बैंकों में होगी भर्तियां (IBPS PO Recruitment 2024 Vacancy)

आपको बता दें कि IBPS PO Recruitment 2024 के जरिए कुछ खास बैंकों में भर्तीयां निकाली गई हैं, जिसमें ये सभी बैंक शामिल हैं।

IBPS PO Recruitment 2024 Vacancy
Bank Of India BOI885 Post
Canara Bank750 Post
Central Bank of India CBI2000 Post
Indian Overseas Bank260 Post
Punjab National Bank200 Post
Punjab & Sind Bank360 Post

आयु सीमा (IBPS PO Recruitment 2024 Age Limit)

मालूम हो कि IBPS PO Recruitment 2024 के आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 अगस्त, 2024 को 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साफ तौर पर कहें तो इस भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवारों का जन्म 2 अगस्त, 1994 से पहले और 1 अगस्त, 2004 के बाद नहीं होना चाहिए। वहीं आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट भी दी गई है।

ये भी पढ़ें: Hiroshima Day 2024| 79 साल पहले जब ‘लिटिल बॉय’ ने हिरोशिमा में ला दिया था तबाही का मंजर

आवेदन फीस (IBPS PO Recruitment 2024 Application Fees)

CategoryApplication Fees
General / OBC850/-
SC / ST / PH175/-

Note : परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन शुल्क मोड डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ई वॉलेट, कैश कार्ड, आईएमपीएस और ई चालान शुल्क मोड के माध्यम से करें।

योग्यता (IBPS PO Recruitment 2024 Eligibility)

IBPS PO Recruitment 2024 के आवेदन के लिए बात करें अगर योग्यता कि तो इस भर्ती परीक्षा के आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी आवश्यक है।

ये भी पढ़ें: Nagasaki Day 2024| जब ‘फैट-मैन’ की तबाही के सामने झुक गया जापान, जानें पूरा इतिहास

परीक्षा पैटर्न (IBPS PO Recruitment 2024 Exam Pattern)

  • प्री एग्जाम पैटर्न (Pre Exam Pattern)
SubjectQuestionsMarksTime (Minutes)
English303020 Min
Quantative Aptitude353520 Min
Reasoning Ability353520 Min
Pre Exam Pattern
  • मेन एग्जाम पैटर्न (Mains Exam Pattern)
SubjectQuestionsMarksTime (Minutes)
Reasoning & Computer Aptitude456060Min
General/Economy/Banking Awareness404035Min
English Language354040Min
Data Analysis and Interpretation356045Min
Writing and Essays22530Min
Mains Exam Pattern

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *