Happy Halloween Day 2024| आखिर हैलोवीन पर भूत बनकर क्यों मनाया जाता है जश्न

0
Happy Halloween Day 2024

Happy Halloween Day 2024: 31 अक्टूबर को मनाया जाने वाला हैलोवीन (Happy Halloween Day 2024) साल के सबसे रोमांचक जश्नों में से एक है। हर साल 31 अक्टूबर को लोग इस भूत के थीम वाले जश्न को दुनियाभर में धूमधाम से मनाते हैं, जिसका इतिहास पश्चिमी देशों की प्राचीन परंपराओं और धार्मिक मान्यताओं से जुड़ा है। शुरूआत में ये त्योहार सिर्फ पश्चिमी देशों में हीं मनाया जाता था, लेकिन अब भारत के मेट्रो सिटीज में भी इस त्योहार का क्रेज देखने को मिलने लगा है।

इस दिन दुनियाभर के लोग भूतों की तरह बन कर रात में सड़कों पर जश्न मनाने निकलते हैं। इस दिन लोग अपने घरों को भी भूतिया थीम (Happy Halloween Day 2024) के साथ सजाते हैं और बच्चे अलग-अलग भूतों के थीम पर खुद को तैयार करते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको इस हैलोवीन को यादगार बनाने के लिए इसके इतिहास, परंपराओं और मजेदार गतिविधियों के बारे में बताने वाले हैं –

Happy Halloween Day 2024
Happy Halloween Day 2024

ये भी पढ़ें: https://newspahal.com/suryakumar-yadav-love-story-with-devisha-in-hindi/

हैलोवीन का इतिहास

आपको बता दें कि हैलोवीन के इतिहास की जड़ें प्राचीन काल से सेल्टिक त्यौहार समहिन से जुड़ी हैं, जो फसल के मौसम के अंत और सर्दियों की शुरुआत का प्रतीक है। लोगों का मानना ​​था कि इस दिन (Happy Halloween Day 2024), जीवित और मृत लोगों के बीच की सीमा धुंधली हो जाती है, और आत्माएं पृथ्वी पर घूम सकती हैं। इस वजह से शुरूआत में इसे एक डरावना दिन माना जाता था, लेकिन समय के साथ यह डरावनी मस्ती और भूत-प्रेत की वेशभूषा के जश्न में बदल गया।

ये भी पढ़ें: https://newspahal.com/virat-anushka-love-story-started-with-clash/

कैसे मनाएं Happy Halloween Day 2024?

दुनियाभर में अलग-अलग लोग अपने-अपने तरीके से खास थीम (Happy Halloween Day 2024) के साथ हैलोवीन का जश्न मनाते हैं। ऐसे में अगर आपको भी ये जश्न मनाना है और कुछ यादगार पल बनाने हैं, तो आप इन तरीकों से अपने हैलोवीन 2024 को खास बना सकते हैं –

Happy Halloween Day 2024
Happy Halloween Day 2024
  • थीम पार्टी सेलिब्रेशन – आप “सुपरहीरो बनाम खलनायक” थीम, “विंटेज हॉरर” पार्टी या फिर “DIY कॉस्ट्यूम कॉन्टेस्ट” जैसे खास थीम के साथ अपनी खास हैलोवीन पार्टी का सेलिब्रेशन कर सकते हैं। चाहे वह बच्चों के लिए हो या बड़े, सभी के लिए थीम वाली हैलोवीन पार्टी एक यादगार पल बना सकती है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
  • क्रिएटिवीटी कॉन्टेस्ट – आप इस हैलोवीन पर अपने दोस्तों और करीबियों के साथ एक जैक-ओ-लालटेन बनाने की प्रतियोगिता कर सकते हैं और कद्दू पर कार्विंग के साथ एक मजेदार खेल खेल सकते हैं, जिसमें मजा भी असिमित होगा। इसके साथ हीं आप जीतने वाले को एक सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं, जिससे खेल में और भी आनंद भर जाएगा।
  • वर्चुअल कॉस्ट्यूम कॉन्टेस्ट – जाहिर तौर पर हैलोवीन भूतों के थीम पर मनाने जाने वाला एक त्योहार है, जिसमें दुनियाभर में लोग और बच्चे अलग-अलग तरह के भूत वाले कॉस्ट्यूम पहनकर रोड पर निकलते हैं। ऐसे में आप अगर आप व्यक्तिगत रूप से इकट्ठा नहीं हो पा रहे हैं, तो वर्चुअल कॉस्ट्यूम कॉन्टेस्ट की मेज़बानी करते हुए आप दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मना सकते हैं।
  • लोकल हैलोवीन इवेंट – कई शहरों और कस्बों में परेड, त्यौहार और ट्रिक-ऑर-ट्रीटिंग इवेंट जैसे हैलोवीन-थीम वाले इवेंट का आयोजन किया जाता है। ऐसे में आप इनमें से किसी भी इवेंट में हिस्सा लेते हुए अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ इस जश्न को सेलिब्रेट कर सकते हैं।
  • हैलोवीन ट्रीट बनाएँ – हैलोवीन को सिर्फ घर के बाहर हीं नहीं बल्कि घर के अंदर भी अपने तरीके से सेलिब्रेट किया जा सकता है। इस दिन आप अपने किचेन में खाना बनाने की कला के जरिए भी हैलोवीन का जश्न मना सकते हैं। दरअसल, इस दिन आप भूत के आकार की कुकीज़, कद्दू पाई या “राक्षस” कपकेक जैसी हैलोवीन-थीम वाली ट्रीट बनाकर अपने दोस्तों और पड़ोसियों को खुश कर सकते हैं।

हैलोवीन 2024 पर रखें सुरक्षा का ध्यान

जाहिर तौर पर साल में एक बार आने वाले इस जश्न (Happy Halloween Day 2024) को मनाना लोगों के लिए बेहद खुशी का मौका है, लेकिन आपको इस सेलिब्रेशन के दौरान कभी भी अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहिए। ऐसे में हैलोवीन 2024 पर इन खास सुरक्षा नियमों का जरुर ध्यान दें –

  • कॉस्ट्यूम सेफ्टी – ध्यान रखें कि आपका कॉस्ट्यूम अंधेरे में दिखाई दे, और ऐसे मास्क से बचें जो आपको देखने से बाधित करते हैं। बच्चों के लिए रात में अधिक दिखाई देने के लिए रिफ्लेक्टिव टेप और ग्लो स्टिक बहुत बढ़िया हैं। ऐसे में किसी दुर्घटना से बचने के लिए आपको ऐसे कॉस्ट्यूम हीं पहनने चाहिए, जो रात में सड़क पर लोगों को दिखाई दें।
  • ट्रिक-ऑर-ट्रीटिंग – यदि आप डोर-टू-डोर जा रहे हैं, तो अपने परिचित पड़ोस में ही जाएँ और जहां भी जाएं ग्रुप में जाएँ। खासतौर पर इस जश्न के दौरान आप सुनिश्चित करें कि कोई बड़ा छोटे बच्चों की देखरेख कर रहा हो।
  • स्वास्थ का ध्यान रखें – हैलोवीन 2024 पर बेशक मजेदार कैंडी का आनंद लें, लेकिन ज़्यादा न खाएँ! कुछ स्वस्थ स्नैक्स के साथ मिठाई को संतुलित करें, और मज़े के दौरान हाइड्रेटेड रहना न भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *