Terrace Garden IdeasTerrace Garden Ideas

Terrace Garden Ideas : आजकल शहरों में लोग सिर्फ बालकनी या छत तक ही गार्डनिंग को सीमित नहीं रखते, बल्कि इसे एक नई लाइफस्टाइल की तरह अपनाने लगे हैं। खास बात ये है कि सिर्फ 4 पौधों से भी आप एक छोटा लेकिन हरा-भरा Terrace Garden तैयार कर सकते हैं। अगर सही देखभाल और स्मार्ट टेक्निक अपनाई जाए, तो ये ना सिर्फ आपके घर को सजाता है, बल्कि ताजी सब्जियों का ज़रिया भी बन जाता है। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने छत को एक अच्छे गार्डन (Terrace Garden) में बदल सकते हैं –

Idea – 1

शुरुआत में ये जरूरी है कि गार्डन को सिर्फ शौक के लिए न करें, बल्कि ये सोचें कि इससे आपको खाने के लिए ताज़ी और हेल्दी चीजें भी मिलेंगी। घर के किचन से निकला वेस्ट जैसे सब्जियों के छिलके या इस्तेमाल हुआ पानी, गार्डनिंग के लिए सबसे बेहतरीन खाद बन सकता है। इसे मिट्टी वाले कंटेनर में जमा करके जब आप कंपोस्ट बनाते हैं, तो ना सिर्फ खर्च बचता है बल्कि पौधों को ज़रूरी पोषण भी मिल जाता है।

Idea – 2

बहुत से लोग ज्यादा आउटपुट पाने के चक्कर में पौधों पर केमिकल स्प्रे करने लगते हैं, जिससे पौधों की सेहत के साथ आपकी हेल्थ पर भी असर पड़ता है। इसकी जगह आप घर पर ही नीम की पत्तियों को उबालकर एक नेचुरल कीटनाशक स्प्रे बना सकते हैं। इसी तरह सब्जियों का बचा हुआ पानी पौधों को पोषण देने में काफी मदद करता है।

Idea – 3

अगर आपके पौधों में छोटे कीड़े-मकोड़े या घोंघे दिखने लगें, तो अंडों के छिलकों का पाउडर बनाकर मिट्टी में मिलाएं। ये पौधों को पोषक तत्व देने के साथ-साथ कीड़ों से भी बचाता है। वहीं, दालचीनी का पाउडर पौधों पर डालने से ना सिर्फ गार्डन में खुशबू बनी रहती है, बल्कि कीड़ों से भी राहत मिलती है।

Idea – 4

गार्डनिंग में ग्राफ्टिंग यानी पौधों की कटाई-छंटाई भी बहुत अहम है। इससे पौधों के बीमार हिस्सों को हटाकर उनकी ग्रोथ बेहतर की जा सकती है। कुछ लोग तो सिर्फ 4 पौधों को ग्राफ्टिंग से Multiply करके पूरा गार्डन बना लेते हैं। अगर आप थोड़ी प्रैक्टिस करें, तो बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के भी इस स्किल में माहिर हो सकते हैं।

Idea – 5

असल में Terrace Gardening एक ऐसी आदत है, जो न सिर्फ आपके घर को हरा-भरा बनाती है, बल्कि आपको मानसिक सुकून भी देती है। तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी छत एक Mini Farm में बदल जाए, तो इन स्मार्ट और Organic तरीकों को आजमाना शुरू कर दीजिए। बस थोड़ी मेहनत और सही जानकारी के साथ आप अपना खुद का Urban Farm तैयार कर सकते हैं – और वो भी सिर्फ चार पौधों के दम पर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *