BPSC 69th Mains Result 2024| जानें कब आउट होगा रिजल्ट, इस दिन होगा इंटरव्यू
BPSC 69th Mains Result 2024: बिहार पुलिस 69वां मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को इस परीक्षा के बाद से ही रिजल्ट का इंतजार है। हालांकि अब जल्द ही इन छात्रों का ये लंबा इंतजार समाप्त होने वाला है, क्योंकि आयोग ने रिजल्ट जारी होने की तारीख का ऐलान कर दिया है। दरअसल, आयोग ने हाल ही में जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके अनुसार BPSC 69th Mains का रिजल्ट 31 जुलाई, 2024 (BPSC 69th Mains Result 2024) को जारी किया जाएगा।
ऐसे में जुलाई महीने का ये आखिरी दिन BPSC 69th Mains 2024 में शामिल हुए छात्रों के लिए काफी खास होने वाला है। इसके साथ ही आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया है कि इसका इंटरव्यू 17 से 28 (BPSC 69th Mains Result 2024) अगस्त के बीच लिया जाएगा।
BPSC Official Website : https://www.bpsc.bih.nic.in/
BPSC 69th Mains Result 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BPSC 69th Mains 2024 परीक्षा के जरिए 475 पदों पर नियुक्ति होनी है। गौर करने वाली बात यह है कि कई परीक्षाओं के रिजल्ट (BPSC 69th Mains Result 2024) अबतक रुके हुए हैं।
- दरअसल, 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा बीते साल 25 से 29 नवंबर के बीच कराई गई थी, लेकिन अबतक इसके रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
- Physics में Assistant professor के 59 पदों के लिए मुख्य परीक्षा बीते साल 13 अप्रैल को कराई गई थी, लेकिन यह मामला कोर्ट में लंबित होने की वजह से रिजल्ट को रोक दिया गया है।
- इसके अलावा Assistant Sub-Divisional Fire Officer के 21 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले हैं।
- वहीं PHD में Assistant Engineer के 118 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20 से 22 सितंबर, 2024 में होगा, जिसका रिजल्ट 8 अक्टूबर, 2024 को आने की उम्मीद है।
Note: BPSC द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में साफ तौर पर कहा गया है कि 7 परीक्षाओं के रिजल्ट आरक्षण सीमा को लेकर सामान्य प्रशासन डिपार्टमेंट से मार्गदर्शन मिलने के बाद जारी किए जाएंगे। ये परीक्षाएं आयोजित हो चुकीं हैं, लेकिन इनका रिजल्ट आना अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें: SSC MTS Recruitment 2024, Notification, Last Date, Application Fees, Eligibility, Exam Date
Post | Vacancy |
कृषि विभाग के एसडीएओ समेत Agriculture Department (Including SDAO) | 1051 पद |
हेडमास्टर (Headmaster) | 6064 पद |
स्कूल शिक्षक (School Teacher) | 87,774 पद |
प्रधान शिक्षक (Head Teacher) | 40,247 पद |
ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर (Block Horticulture Officer) | 318 पद |
आईटीआई में उप प्राचार्य (Vice Principal at ITI) | 76 पद |
आपको बता दें कि आईटीआई में उप प्राचार्य (Vice Principal at ITI) की परीक्षा 2 अगस्त और ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर (Block Horticulture Officer) की परीक्षा 12 और 13 अगस्त को होगी. इन दोनों का मेन एग्जाम 19 और 23 सितंबर, 2024 से शुरू होगा।
वहीं इसके अलावा BPSC के नोटिफिकेशन में डिप्टी प्रिंसिपल की चयन प्रक्रिया 30 सितंबर, 2024 और असिस्टेंट आर्किटेक्चर की चयन प्रक्रिया 20 अगस्त, 2024 तक पूरा करने