भारत में लॉन्च हुई BMW i7 EV, चार्जिंग टाइम महज 50 मिनट और रेंज 625km, देखें कीमत

1
BMW i7 EV

BMW India ने भारतीय मार्केट में अपनी कई बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च की हैं, जो लोगों के दिल पर राज करती हैं। इस बीच अब इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए BMW India ने भारत में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार BMW i7 EV को लॉन्च कर दिया है, जो लुक के मामले में लग्जरी तो है ही, साथ ही काफी ब्रांडेड और प्रीमियम फीचर्स से भी भरपूर है। ऐसे में लग्जरी गाड़ियों के दीवानों के लिए BMW i7 EV अब नई ड्रीम कार बन गई है।

BMW i7 EVDetails
Battery101.7 kWh
MotorDual Electric Motors
Range625 km
Top Speed239 km/hr (0-100kmph in 4.7s)
Price2.05Cr – 2.50Cr

BMW i7 EV के फीचर्स

BMW i7 EV में ब्रांडेड फीचर्स की भरामार दी गई है। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार में लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, लेदर की अपहोल्स्ट्री वाली कम्फर्ट सीट्स, हारमन कार्डन का प्रीमियम साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, एंबियंट लाइटिंग, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जिसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे धांसू फीचर्स के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे ब्रांडेड फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी और रेंज

परफॉर्मेंस की बात की जाए अगर तो BMW i7 EV में कंपनी ने 101.7 kWh के लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है, जो इस कार को सिंगल चार्ज में लगभग 625 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसमें अतिरिक्त पावर के लिए Dual Electric Motors का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

टॉप स्पीड और एक्सेलरेशन

आपको बता दें कि BMW India ने ये दावा किया है कि ये इलेक्ट्रिक कार महज 4.7 सेकंड में 0-100 तक की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 239 किमी प्रति घंटा की है।

चार्जिंग भी है सुपरफास्ट

BMW i7 EV के तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 150 kW का फास्ट DC चार्जर भी दिया जाता है, जिसकी मदद से इस कार को महज 50 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है।

BMW i7 EV की कीमत

BMW i7 EV एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत करोड़ों में जाती है। बता दें कि इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में 2.03 करोड़ रुपए की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट को 2.50 करोड़ रुपए तक की कीमत पर अपना बनाया जा सकता है।

1 thought on “भारत में लॉन्च हुई BMW i7 EV, चार्जिंग टाइम महज 50 मिनट और रेंज 625km, देखें कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *