How To Remove Pimple From Face At Home| इस आसान तरीकें से घर बैठे पाएं पिंपल से छुटकारा

1
How To Remove Pimple From Face At Home

How To Remove Pimple From Face At Home: गर्मियां और स्किन प्रॉब्लम्स इन दोनों का रिश्ता आपस में कुछ अलग हीं तरीके से जुडा हुआ है। गर्मियां आए और लोग स्किन प्रॉब्लम्स से बचे रह जाए, तो इसे एक चमत्कार हीं कहा जा सकता है। लड़कियां हो या लड़के…गर्मी के मौसम के दौरान सभी को एक कॉमन स्किन प्रॉब्लम का सामना करना हीं पड़ता है, जिसका नाम है पिंपल्स।

हालांकि इसकी वजह सिर्फ गर्मी हीं नहीं बल्कि आज के समय में लोगों का अनियमित खान-पान और जीवनशैली भी हो सकता है। चाहे लड़का हो लड़की, हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन साफ दिखे और उस पर कोई पिंपल, कील मुहासे या कोई स्पॉट ना हो। लड़कियां तो खासतौर पर पिंपल्स से बहुत परेशान रहती हैं और इससे छुटकारा (How To Remove Pimple From Face At Home) पाने के तरह तरह के उपाय ढूंढती रहती हैं।

कईयों को तो परेशान होकर डॉक्टर का सहारा लेना पड़ता है, तो कई बार कुछ ऐसे तरीके अपना लेते हैं जिनसे बाद में उन्हें बहुत पछताना पड़ता है। ऐसे में जितना हो सके फालतू के नुस्खों से बचना चाहिए और पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए नैचुरल तरीकों का हीं इस्तेमाल करना चाहिए। तो आज हम इस आर्टिकल में घर बैठे पिंपल्स से छुटकारा पाने के कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे कोई साइड इफेक्ट्स का खतरा नहीं होता और आपकी समस्या का समाधान भी मिल जाता है।

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 5 Door Launch In India, Price, Features, Engine, Safety Features, Review

How To Remove Pimple From Face At Home – 5 आसान नैचुरल तरीकें

How To Remove Pimple From Face At Home
How To Remove Pimple From Face At Home

1. एलोवेरा 

    एलोवेरा (Aloevera) को स्किन प्रॉब्लम्स की दुनिया का हर्बल चमत्कार कहा जा सकता है, जो गर्मी, सर्दी और बरसात हर मौसम में आपकी स्किन को पिंपल, एक्ने और स्पॉट्स जैसी स्मस्याओं से बचाने का काम करता है। स्किन से जुड़ी सम्सयाओं के लिए एलोवेरा कई सालों से एक कामगर उपचार (How To Remove Pimple From Face At Home) रहा है। यह नेचुरल एंटिबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लामेंटरी गुणों से भरपूर होता है, जिससे स्किन को नरिशमेंट भी मिलती है और जलन और साइड इफैक्ट की बहुत कम संभावना होती है।

    How To Use

    • अब बात करें अगर की एलोवेरा का इस्तेमाल करना कैसे है, तो इसके लिए आपको 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, 1 बड़ा चम्मच शहद और 1 चम्मच दालचीनी को एक साफ बाउल में अच्छी तरह से मिक्स करना होगा।
    • जब ये पेस्ट अच्छे से तैयार हो जाए, तो इसे ध्यान से पूरे चेहरे पर लगाए और लगभग 10 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें। लगातार ऐसा करने से पिंपल की स्मस्या समाप्त तो होगी हीं साथ हीं दोबारा आने की संभावना भी कम होगी।
    How To Remove Pimple From Face At Home
    How To Remove Pimple From Face At Home

    2. हल्दी

    चेहरे के पिंपल से छुटकारा पाने के लिए आप घर में मौजूद हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी एक बेहतरीन मसाला होने के साथ प्रभावी एंटीबैक्टिरियल गुणों से भी भरपूर होता है, जो चेहरे पर मौजूद पिंपल, कील मुहासों (How To Remove Pimple From Face At Home) को दूर करता है। इसके साथ हीं हल्दी के लगातार इस्तेमाल से आपके चेहरे पर ग्लो आता है।

    How To Use –

    • सबसे पहले एक साफ बाउल में एक चम्मच नैचुरल हल्दी पाउडर लें और इसमें एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स करें।
    • इसके बाद बने हुए पेस्ट में 3-4 बूंद कैस्टर ऑयल डालकर उसे भी अच्छी तरह से मिक्स करें।
    • चेहरे पर जलन ना हो इसके लिए तैयार हुए पेस्ट को ठंडा होने के लिए 10 मिनट तक फ्रिज में रख दें।
    • ठंडे पेस्ट को साफ हाथों से अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाए और सूखने दें।
    • 15-20 मिनट के बाद ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें।  
    How To Remove Pimple From Face At Home
    How To Remove Pimple From Face At Home

    ये भी पढ़ें: Google Gemini AI Chatbot: लाइव इवेंट में गूगल का चैटबॉट हुआ फ्लॉप, Google को किया शर्मिंदा…सोशल मीडिया पर जमकर हुई ट्रोलिंग

    3. चंदन

    चंदन यानी सैंडल वूड का इस्तेमाल कई स्किन संबंधी क्रीम और लोशन में किया जाता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं, जो आपकी स्कीन को पिंपल, कील, मुहासों, एक्ने, फोड़ें-फुंसियों से बचाते हैं। साथ ही चंदन अपनी हीलिंग प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है, जो चेहरे पर काले धब्बों और स्पॉट से भी छुटकारा दिलाता है और स्कीन (How To Remove Pimple From Face At Home) पर ग्लो लाता है।

    How To Use

    • सबसे पहले 3-4 चम्मच चंदन का पाउडर लें और उसे 1 बड़े चम्मच दालचीनी पाउडर के साथ मिक्स करें।
    • इसके बाद इसमें आधा चम्मच मेथी पाउडर, नींबू का रस और 1 चम्मच शहद डालकर इसे अच्छे से मिलाएं।
    • मिश्रण को तबतक मिक्स करें जबतक आपको स्टिकी पेस्ट ना मिल जाए।
    • बने हुए पेस्ट को चेहरे के सिर्फ उस हिस्से पर लगाएं, जहां पिंपल, एक्ने या फिर दाग-धब्बे मौजूद हों।
    • इसे कुछ देर तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से इसे धो लें।
    How To Remove Pimple From Face At Home

    4. नीम

    नीम को हजारों सालों पहले से हीं स्किन समस्याओं के लिए सबसे कारगर औषधियों में से एक माना गया है। नीम के इस्तेमाल से चेहरे पर दाग, धब्बे और पिंपल जैसी समस्याएं तो दूर होती हीं हैं, साथ हीं इसे पानी के साथ पीने से हमारा खून भी साफ रहता है, जो पिंपल्स और एक्ने को चेहरे पर आने से रोकता है। नीम (How To Remove Pimple From Face At Home) में विटामिन, कैल्शियम, एंटीऑक्सिडेंट, एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज होती हैं, जो स्किन समस्याओं को दूर रखती हैं।

    How To Use

    • इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ साफ नीम के पत्तों को लेना होगा और उन्हें अच्छी तरह से धोना होगा।
    • इसक बाद मुठ्ठी भर नीम की पत्तियों को एक साफ बर्तन में रखकर हल्का पानी डालें और धीमी आंच पर लगभग 5 मिनट तक उबालें।
    • इसके बाद उसे उस पानी में हीं रात-भर के लिए छोड़ दें।
    • अगली सुबह साफ पानी से अपना मुंह धोकर उन पत्तियों का पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगाएं।
    • पेस्ट को लगभग 5-10 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगूने पानी से चेहरा धो लें।

    1 thought on “How To Remove Pimple From Face At Home| इस आसान तरीकें से घर बैठे पाएं पिंपल से छुटकारा

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *