World’s Most Expensive Smartphones 2025: 2025 में स्मार्टफोन सिर्फ एक जरूरत नहीं रह गए, बल्कि अब ये लग्ज़री स्टेटमेंट बन चुके हैं। जिन मोबाइल्स की हम बात कर रहे हैं, वो सिर्फ टेक्नोलॉजी का कमाल नहीं बल्कि डिजाइन, ब्रांड वैल्यू और एक्सक्लूसिविटी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन हैं। इन फोन्स की कीमत इतनी ज़्यादा है कि एक आम इंसान शायद पूरी जिंदगी में इतना खर्च करने की सोच भी न सके।
इन मोबाइल्स को बनाने में महंगे मटीरियल जैसे डायमंड, गोल्ड, प्लेटिनम और हाई-एंड क्राफ्ट्समैनशिप का इस्तेमाल किया गया है। ये फोन सिर्फ कॉल या मैसेज भेजने के लिए नहीं हैं, बल्कि ये बताने के लिए हैं कि आप क्लास और प्रीमियम लाइफस्टाइल को एन्जॉय करते हैं।
आज हम जानेंगे कुछ ऐसे अनोखे और महंगे स्मार्टफोन्स के बारे में जो 2025 में करोड़ों की कीमत के साथ सबसे एक्सपेंसिव मोबाइल्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। इनमें से कुछ लिमिटेड एडिशन हैं, तो कुछ ऐसे कस्टमाइज्ड वर्जन जो खासतौर पर अमीरों के लिए बनाए गए हैं।
इस चीज ने सबसे महंगे बनते है मोबाइल फोन
बता दें कि जो फोन दुनिया के सबसे महंगे फोन्स में शामिल होते हैं, वो सिर्फ टेक्नोलॉजी के लिए नहीं, बल्कि उनकी बनावट, डिजाइन और रेर मटेरियल्स के लिए जाने जाते हैं। इनमें कई बार 24 कैरेट गोल्ड, प्लेटिनम, टाइटेनियम जैसे महंगे धातु इस्तेमाल होते हैं। कुछ फोन्स में तो असली डायमंड भी जड़े जाते हैं, जिससे ये एक फोन कम और लग्ज़री ज्वेलरी ज्यादा लगते हैं।
इनकी सबसे बड़ी खासियत होती है इनकी लिमिटेड एडिशन क्वालिटी। यानी ये फोन्स सैकड़ों या हजारों की तादाद में नहीं बनते, बल्कि कुछ गिने-चुने ही पीस तैयार किए जाते हैं। यही लिमिटेड अवेलेबिलिटी इन्हें एक्सक्लूसिव बना देती है।
इसके अलावा, इन फोन्स की फिनिशिंग हाथ से की जाती है और इनमें एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं जैसे AI बेस्ड एन्क्रिप्शन, बायोमेट्रिक लॉक और हाई-एंड प्राइवेसी टूल्स। इनका इस्तेमाल कई बार बड़े बिजनेसमैन, सेलिब्रिटीज या फिर रॉयल फैमिलीज करती हैं, जिनके लिए सिक्योरिटी और स्टेटस दोनों ही जरूरी होते हैं।

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition
यह तो कोई आम iPhone नहीं है, बल्कि अमीरी और लग्ज़री का जीता-जागता नमूना है। बात हो रही है Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition की, जिसे देखकर कोई भी कहेगा “इतना महंगा फोन भी हो सकता है?” ये खास iPhone 24 कैरेट गोल्ड, रोज गोल्ड या फिर प्लेटिनम जैसी कीमती धातुओं से बनाया गया है। लेकिन जो चीज इसे दुनिया के सबसे महंगे फोनों में शामिल करती है, वो है इसकी बैक साइड पर जड़ा हुआ एक बेहद बड़ा गुलाबी हीरा।
यही वजह है कि इसकी कीमत करीब 48.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग ₹400 करोड़ है। सोचिए, एक फोन की कीमत में एक प्राइवेट जेट या महल आ जाए, इस फोन को कुछ ही बेहद खास लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें सिर्फ लुक्स ही नहीं, बल्कि सिक्योरिटी भी टॉप क्लास की है। ऐसे हाई-एंड सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं जो इसे सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे सुरक्षित फोनों में भी शामिल करते हैं।

Huawei Mate XT
Huawei ने फिर से दिखा दिया है कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में वो कितना आगे सोचता है। Huawei Mate XT ऐसा फोन है जो सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि एक futuristic experience देता है। अगर आप उन लोगों में से हैं जो टेक्नोलॉजी से थोड़ा ज्यादा प्यार करते हैं, तो ये फोन आपको जरूर पसंद आएगा। सबसे बड़ी बात जो इसे सबसे अलग बनाती है, वो है इसका ट्राई-फोल्ड डिस्प्ले।
जब ये पूरी तरह खुलता है तो आपको मिलता है एक बड़ा 10.2 इंच का स्क्रीन, जो सीधे फोन को टैबलेट में बदल देता है। यानी जब चाहो कॉम्पैक्ट फोन की तरह यूज करो और जब जरूरी हो, टैबलेट में कन्वर्ट करके बड़े स्क्रीन का मजा लो।
पर सिर्फ डिस्प्ले ही नहीं, इसके अंदर भी दम है। Huawei Mate XT में दिया गया है Kirin 9010 प्रोसेसर, जो बेहद फास्ट है और AI की ताकत से लैस है। इसका मतलब है कि आप चाहे गेमिंग करें, मल्टीटास्किंग करें या फोटो-वीडियो एडिटिंग सब कुछ स्मूद चलेगा।
कैमरा भी इसका कमाल का है। प्रीमियम कैमरा सेटअप से आप शानदार फोटोज क्लिक कर सकते हैं। और अगर बात करें बैटरी की, तो इसमें है ultra-fast charging जो मिनटों में फोन को चार्ज कर देती है। हाँ, एक बात तो तय है ये फोन हर किसी के बस की बात नहीं है। Huawei Mate XT की कीमत भारत में करीब 3.5 लाख रुपए है, जो इसे एक एक्सक्लूसिव लग्जरी प्रोडक्ट बनाती है। इसकी सीमित उपलब्धता भी इसे और खास बनाती है।

Gresso Luxor Las Vegas Jackpot
Gresso Luxor Las Vegas Jackpot नाम का ये फोन आपकी सोच से काफी आगे है. इसकी कीमत है करीब $1 मिलियन, यानी लगभग 8 करोड़ रुपये। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस फोन में ऐसा क्या है जो इसकी कीमत आसमान छू रही है? तो चलिए बताते हैं। इसकी पूरी बॉडी 18 कैरेट गोल्ड से बनी होती है, और उस पर ब्लैक डायमंड लगे होते हैं जो इसे एक रॉयल फिनिश देते हैं। लेकिन ये सब तो बस शुरुआत है।
इसका बैक पैनल भी किसी आम मेटल या ग्लास से नहीं, बल्कि 200 साल पुराने अफ्रीकन ब्लैकवुड से तैयार किया जाता है। ये लकड़ी बेहद दुर्लभ और मजबूत मानी जाती है। सबसे खास बात ये है कि इस फोन का हर एक यूनिट हाथ से बनाया जाता है, यानी ये पूरी तरह हैंडक्राफ्टेड होता है।
इसमें किसी मशीन की कॉमन मैन्युफैक्चरिंग नहीं होती, बल्कि कुशल कारीगर इसे एक-एक पार्ट को ध्यान से डिजाइन करते हैं। ये फोन सिर्फ कॉल करने या मैसेज भेजने का जरिया नहीं है, बल्कि ये एक स्टेटस सिंबल और इन्वेस्टमेंट पीस है। अमीर लोगों के लिए ये एक ऐसा गैजेट है जो उनकी लग्ज़री लाइफस्टाइल को शो करता है।

Diamond Crypto Smartphone
Diamond Crypto Smartphone फोन की सबसे पहली चीज जो लोगों का ध्यान खींचती है, वो है इसका डिजाइन। इसकी बॉडी पूरी तरह से प्लैटिनम से बनी होती है, जो ना सिर्फ इसे शाइनिंग लुक देती है बल्कि इसे बेहद मजबूत भी बनाती है।
ऊपर से इस पर 50 से ज्यादा असली डायमंड लगे हैं। और इनमें से 10 डायमंड्स तो बेहद दुर्लभ ब्लू डायमंड हैं, जिन्हें पाना ही एक बड़ी बात मानी जाती है। लेकिन ये फोन सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है। इसके अंदर दी गई एन्क्रिप्शन तकनीक इसे दुनिया के सबसे सिक्योर स्मार्टफोन्स में शामिल कर देती है।
मतलब, अगर आप किसी ऐसे फोन की तलाश में हैं जिसमें आपकी प्राइवेसी पूरी तरह से सुरक्षित रहे, तो ये आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। असल में ये फोन उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो सिर्फ महंगे गैजेट्स नहीं, बल्कि अपने हर एक आइटम में लग्जरी और सिक्योरिटी दोनों चाहते हैं।
जैसे बड़े बिजनेस टायकून्स, हाई-प्रोफाइल पॉलिटिशियन या फिर कोई ऐसा व्यक्ति जिसकी जानकारी का लीक होना बड़ा रिस्क बन सकता है। अब अगर बात करें इसकी कीमत की, तो Diamond Crypto Smartphone की कीमत करीब 1 मिलियन डॉलर के आसपास है। यानी एक ऐसा फोन जिसकी कीमत में आप एक आलीशान बंगला खरीद सकते हैं।

Goldvish Le Million
Goldvish Le Million को अगर दुनिया के सबसे महंगे और लग्ज़री फोन की लिस्ट में टॉप पर रखा जाए, तो हैरानी नहीं होगी. इसकी कीमत है पूरे $1 मिलियन यानी करीब 8 करोड़ रुपये से भी ज्यादा। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या खास है इस फोन में? तो चलिए आपको बताते हैं।
सबसे पहले इसकी बॉडी की बात करें, तो इसे 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड से बनाया गया है। लेकिन बस यही नहीं, इसमें 120 कैरेट के VVS-1 ग्रेड डायमंड भी जड़े हुए हैं, जो इसकी रॉयल्टी को एक अलग ही लेवल पर ले जाते हैं। इस फोन की डिजाइन इतनी शानदार है कि एक बार नजर पड़े तो हटाना मुश्किल हो जाता है।
इसकी फिनिशिंग और डिटेलिंग में इतना finesse है कि ये किसी महंगे ज्वेलरी पीस जैसा लगता है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये फोन बेहद लिमिटेड यूनिट्स में बना था, और यही वजह है कि ये अब एक स्टेटस सिंबल बन चुका है। इसे खरीदना सिर्फ फोन लेने जैसा नहीं, बल्कि एक लग्जरी आइटम को कलेक्ट करने जैसा है।