Apple SOS Feature

Apple SOS Feature: सोचिए आप किसी पहाड़ की चोटी पर हैं। चारों तरफ बर्फ ही बर्फ और मोबाइल का नेटवर्क गायब। ऐसे में अगर कोई मुसीबत आ जाए तो क्या करेंगे, यही हुआ अमेरिका में एक 53 साल के व्यक्ति के साथ। जो 10, 000 फीट की ऊंचाई पर फंस गया था।
उस इलाके में मोबाइल नेटवर्क बिल्कुल नहीं था। लेकिन उसकी जान बचाई Apple के Satellite आधारित SOS फीचर ने, दरअसल, Apple अपने डिवाइसेज में हमेशा से सेफ्टी और हेल्थ से जुड़े फीचर्स पर ध्यान देता आया है।

खासकर iPhone के नए मॉडल्स में इमरजेंसी SOS via Satellite फीचर दिया गया है। जो ऐसी जगहों पर भी काम करता है जहां नेटवर्क बिल्कुल नहीं होता, इस घटना में जब वो पर्वतारोही मुश्किल में फंसा। तो उसने iPhone के Satellite SOS की मदद से इमरजेंसी सर्विस को मैसेज भेजा।

इस टेक्नोलॉजी की वजह से उसकी लोकेशन रेस्क्यू टीम तक पहुंच गई और वक्त रहते उसकी जान बचा ली गई। ऐसी खबरें साबित करती हैं कि टेक्नोलॉजी सिर्फ सुविधा के लिए नहीं बल्कि किसी की जान बचाने के लिए भी कितनी जरूरी बन चुकी है। खासकर अगर आप एडवेंचर या ट्रैकिंग पसंद करते हैं तो ऐसे फीचर्स आपके लिए बहुत काम के साबित हो सकते हैं।

iPhone के SOS फीचर ने बचाई जान

अमेरिका के स्नोमास रेंज में जो हादसा हुआ, वो वाकई हैरान करने वाला था। एक पर्वतारोही वहां चढ़ाई पूरी करने के बाद एक खास ग्लाइडिंग टेक्निक से नीचे उतर रहा था। इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और उसे गंभीर चोट लग गई। चोट इतनी ज्यादा थी कि वह खुद से चल-फिर भी नहीं पा रहा था।

सबसे बड़ी दिक्कत ये थी कि वहां आसपास कोई मौजूद नहीं था जो उसकी मदद कर सके। ऊपर से उस इलाके में फोन नेटवर्क भी पूरी तरह गायब था। ऐसे में हालात काफी खराब होते जा रहे थे। लेकिन उस पर्वतारोही के पास iPhone था। जिसमें नया Satellite SOS फीचर मौजूद था, उसने समझदारी दिखाते हुए उसी फीचर को एक्टिव कर दिया।

इसी फीचर की मदद से उसने रेस्क्यू टीम से संपर्क किया और अपनी लोकेशन शेयर की। इसके बाद राहत टीम मौके पर पहुंची और उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। ये सैटेलाइट फीचर उन लोगों के लिए किसी लाइफसेवर से कम नहीं है। जो एडवेंचर ट्रिप या ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटीज पर जाते हैं और जहां मोबाइल सिग्नल मिलना मुश्किल होता है।

Apple का ये कदम ऐसे समय में बहुत मददगार साबित होता है। जब आपकी लोकेशन पर सिर्फ सैटेलाइट के जरिए ही मदद पहुंचाई जा सकती है।

Apple Watch में भी आसकता है ये फीचर

जब Apple ने iPhone 14 सीरीज लॉन्च की थी। तो सबसे बड़ी बात ये थी कि कंपनी ने Satellite सर्विस बिल्कुल फ्री दी थी। आमतौर पर ऐसी सर्विस काफी महंगी होती है, लेकिन Apple ने इसे अमेरिका में Globalstar के सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए बिना एक्स्ट्रा चार्ज के उपलब्ध कराया।

इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि अगर आप ऐसी जगह फंस जाएं जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं आता। तब भी इमरजेंसी में Satellite के जरिए मदद मंगवाई जा सकती है। शुरू में ये सर्विस सिर्फ iPhone 14 सीरीज तक ही सीमित थी। लेकिन बाद में खबर आई कि कंपनी इसे Apple Watch में भी लाने वाली है, लेकिन यहां कहानी में ट्विस्ट आ गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक। Apple का प्लान था कि ये Satellite टेक्नोलॉजी बाकी डिवाइसेज और ज्यादा देशों में भी लॉन्च की जाए। इसके लिए कंपनी की Elon Musk की Starlink से बातचीत भी हुई थी। लेकिन 2022 में ये डील फाइनल नहीं हो पाई।

Starlink के साथ डील न होने का सीधा असर Apple की बाकी प्रोडक्ट लाइन पर पड़ा, खासकर Watch Ultra 3 को लेकर काफी चर्चा थी कि इसमें भी ये Satellite फीचर दिया जाएगा। लेकिन अब इसे लेकर भी कन्फ्यूजन है।

मतलब फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि आने वाले टाइम में Apple Watch Ultra 3 में Satellite फीचर मिलेगा या नहीं। हां। इतना तय है कि कंपनी अपनी सैटेलाइट टेक्नोलॉजी को और आगे ले जाने की कोशिश कर रही है, लेकिन डील्स और टेक्निकल चैलेंजेस इसकी स्पीड स्लो कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *