RBI Grade B Recruitment 2024 Notification, Exam Date, Eligibility, Last Date, Vacancy, Age Limit,

3
RBI Grade B Recruitment 2024

RBI Grade B Recruitment 2024 Notification Out: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में सरकारी नौकरी पाने का सपना किसका ही नहीं होता है। सभी युवा इस सुनहरे मौके की ताक में जरुर होंगे। ऐसे में आपका ये इंतजार समाप्त हो गया है, क्योंकि Reserve Bank Of India ने ऑफिसर्स ग्रेड बी (RBI Officers Grade B) का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई 2024 से शुरू होनी है। ऐसे में यदि आप इस सुनहरे मौके को पाना चाहते हैं, तो 25 जुलाई से आप www.rbi.org.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन भर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस भर्ती परीक्षा के बारे में सारी जानकारी –

RBI Grade B Recruitment 2024 Notification PDF Download Here : https://tinyurl.com/6c2j6srm

जल्द जारी होगी विस्तृत अधिसूचना 

बता दें कि RBI Grade B Officer भर्ती परीक्षा के लिए विस्तृत अधिसूचना 24 जुलाई को जारी की जाएगी और इसके साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट, opportunities.rbi.org.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

RBI Grade B Recruitment 2024

कौन कर सकेगा आवेदन? (RBI Grade B Recruitment 2024 Eligibility )

  • RBI द्वारा जारी की गई Grade B Officer (General) भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री चाहिए, जबकि SC / ST/ PH के लिए 50% अंक होने चाहिए। या फिर 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री और (SC / ST/ PH) के लिए सिर्फ पास होना भी काफी है।
  • वहीं Grade B Officer (DEPR) के लिए अर्थशास्त्र या फाइनेंस में मास्टर डिग्री / पीजीडीएम / MBA होना आवश्यक है।
  • इसके अलावा Grade B Officer (DSIM) के लिए सभी सेमेस्टर/वर्ष में 55 अंकों के साथ Statistics / Mathematics में मास्टर डिग्री होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: SSC CGL 2024 की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें आवेदन, यहां देखें पूरी प्रकिया

आयु सीमा (RBI Grade B Recruitment 2024 Age Limit)

बता दें कि भी सभी पदों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आखिरी तारिख (RBI Grade B Recruitment 2024 Last Date)

आपको बता दें कि RBI Grade B Recruitment 2024 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होनी है और इसकी आखिरी तारीख 16/08/2024 को शाम ​​06 बजे तक है। इसके अलावा शुल्क भरने की आखिरी तारीख भी 16/08/2024 ही है।

कुल पदों की संख्या (RBI Grade B Recruitment 2024 Vacancy)

PostVacancy
Grade B Officer (General)66
Grade B Officer (DEPR)21
Grade B Officer (DSIM) 07
RBI Grade B Recruitment 2024 Vacancy

परीक्षा तिथि (RBI Grade B Recruitment 2024 Exam Dates)

Officers in Gr B (DR)- General परीक्षा की तारीख

  • फेज I : 08/09/2024
  • फेज II : 19/10/2024

Officers in Gr B (DR)- DEPR परीक्षा की तारीख

  • फेज I : अनुसूची के अनुसार

Officers in Gr B (DR)- DSIM परीक्षा की तारीख

  • फेज I : अनुसूची के अनुसार

आवेदन शूल्क (RBI Grade B Recruitment 2024 Application Fee)

CategoryFees
General / OBC / EWS850/-
SC / ST / PH100/-
RBI Grade B Recruitment 2024 Application Fee)

Note: ध्यान रखें, परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान मोड के माध्यम से ही करें।

आवेदन की प्रक्रिया (How To Apply For RBI Grade B Recruitment 2024)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं या आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.rbi.org.in/) विजिट कर सकते हैं।