2024 Mahindra XUV700, Price, Features, Engine, Mileage, Safety Rating
2024 Mahindra XUV700: भारतीय मार्केट में आज के समय में SUVs की डिमांड काफी ज्यादा है, जिसे देखते हुए सभी कंपनियां बेहतरीन से बेहतरीन SUVs को लॉन्च करने की होड़ में लगी हुई है। हालांकि तगड़ी SUVs में भी बात अगर आती है अटूट मजबूती की तो Mahindra कंपनी फिलहाल इस मामले में सबसे ऊपर है और लोगों के दिलों पर राज कर रही है। कंपनी ने अबतक कई बेहतरीन और पावरफुल SUVs लॉन्च की है, जिसमें से एक नाम Mahindra XUV700 का भी है।
दरअसल, कंपनी ने हाल ही में अपनी इस बेहतरीन SUV का 2024 वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जो लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में पहले से ज्यादा एडवांस है। अपने नए वर्जन में कंपनी की यह धाकड़ एसयूवी 6-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन में पेश की गई है। ऐसे में अब ये पावरफुल SUV (2024 Mahindra XUV700) पहले से भी ज्यादा दमदार बन गई है, जो लोगों के लिए शानदार विकल्प बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में आइए जान लेते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
फीचर्स (2024 Mahindra XUV700 Features)
Mahindra ने अपनी इस पावरफुल कार में तमाम तरह के कंफर्ट और सुविधाओं को प्रदान किया है, जो लोगों को काफी पसंद आने वाले हैं। ऐसे में सुविधा के लिए 2024 Mahindra XUV700 में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 12 स्पीकर, नोरमिक सनरूफ, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और बिल्ट इन एलेक्सा कनेक्टिविटी जैसे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Grand Vitara 2024, Features, Engine, Mileage, Price
इसके अलावा एसयूवी में नए कनेक्टेड फीचर्स, ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन, पोजिशनिंग ORVM जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि इस SUV के केबिन के भीतर भी कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं। इसके एयर वेंट और सेंट्रल कंसोल पर स्टाइलिश डार्क क्रोम फिनिश दिया गया है। साथ हीं इसमें 83 कनेक्टेड कार फीचर्स के के साथ ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाया गया है, जिसमें इकोसेंस लीडरबोर्ड, एम लेंस और टोल डायरी जैसे 13 नए अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो फ़र्मवेयर ओवर-द-एयर (FOTA) अपडेट के साथ आते हैं।
सेफ्टी फीचर्स (2024 Mahindra XUV700 Safety Features)
किसी भी कार को लेने के समय लोगों को उसकी सेफ्टी के बारे में भी जानकारी होना जरुरी है। ऐसे में 2024 Mahindra XUV700 सुरक्षा के मामले में भी लोगों की उम्मीदों पर खड़ी उतरती है। ये पावरफुल SUV एयरबैग्स, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, साइड एयरबैग फ्रंट, सर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, टायर प्रेशर मॉनिटर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। वहीं ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग में इस SUV को 5 स्टार मिले हैं।
इंजन (2024 Mahindra XUV700 Engine)
आपको बता दें कि 2024 Mahindra XUV700 में शानदार परफॉर्मेंस के लिए 2 पावरफुल इंजनों का विकल्प मिल जाता है। इसमें 2 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ 2.2 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Grand Vitara 2024, Features, Engine, Mileage, Price
- इसका 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
- वहीं इस SUV का 2.2 लीटर डीजल इंजन 185 बीएचपी की पॉवर और 450 एनएम टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन की बात करें तो दोनों इंजनों में यह एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
कीमत (2024 Mahindra XUV700 Price)
अगर आप इस पावरफुल SUV को खरीदना चाहते हैं, तो इसकी कीमत भी भारतीय मार्केट में बजट के लायक ही है। भारत में Mahindra XUV700 की कीमत 13.99 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। ये कीमत इस SUV के बेस मॉडल के लिए है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 26.04 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि XUV700 को 49 वेरिएंट में पेश किया गया है – XUV700 का बेस मॉडल MX 5Str है और टॉप मॉडल Mahindra XUV700 AX7L ब्लेज़ एडिशन डीजल AT है